महावीर इण्टरनेशनल: घुटना रोग शिविर

शिवपुरी- व्यक्ति का शरीर यदि स्वस्थ है तो ही वह स्वस्थ रह पाता है लेकिन आज देखा जा रहा है कि दिनचर्या बदल जाने से उसके खान-पान और उठने बैठने के समय में परिवर्तन आ गया जिससे घुटना रोगियों की संख्या बीते कुछ वर्षों में बढ़ गई है। महावीर इण्टरनेशनल के द्वारा आयोजित घुटना रोग निदान शिविर निश्चित रूप से कारगर साबित होगा क्योंकि शिवपुरी ही नहीं बल्कि जिले भर में घटने की बीमारी से कई मरीज परेशान है ऐसे में इस शिविर से मरीजों को लाभ मिलेगा साथ ही बीमारी के समाधान के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी।
 

ऐसा भी एक है गांव जहाँ हर कोई करना चाहे नेत्रदान

खुशबू(इन्द्री): परहित सरिस धर्म नहीं भाई। इसका मर्म यमुनानगर के कनालसी गांव ने बखूबी समझा है। करीब 2500 की आबादी वाले इस गांव की एक तिहाई से ज्यादा आबादी ने नेत्रदान का संकल्प कर नेत्रहीनों की बेनूर दुनिया में रंग भरने का बीड़ा उठाया है। अपने बाद अपनी आंखों से दूसरों की जिंदगी में रोशनी करने का वचन उठाने में कनालसी के बूढ़े ही नहीं बच्चे भी पीछे नहीं हैं। कोशिश है अब इस गांव को शत-प्रतिशत नेत्रदानियों की बस्ती बनाने की। खास बात है कि नेत्रदान की शपथ लेने वालों में 200 बच्चे भी शामिल हैं।

 

रोटरी क्लब के नेत्र शिविर में 60 मरीज को किए गए लैंस प्रत्यारोपित

शिवपुरी. जिन नेत्रों के द्वारा हम इस दुनिया को देखते है उन नेत्रों की सुरक्षा यदि नहीं की गई तो यह दुनिया वीरान नजर आएगी, इन्हीं नेत्रों से हमें शक्ति भी मिलती है इसलिए इनकी सुरक्षा का बहुत ख्याल रखना चाहिए, समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविर बधाई के पात्र है जो हर तबके के लिए अपनी सेवाऐं देने को तत्पर रहते है जब भी मुझे ऐसे शिविरों के आयोजन के बारे में जानकारी मिलती है तो मैं स्वत: ही शिविर आयोजित करने में न केवल सहयोग करता हॅंू बल्कि संपूर्ण जिला चिकित्सालय प्रबंधन भी अपनी सेवाए देंकर ऐसे आयोजनों के माध्यम से सेवामयी कार्य कर लेते है।
 

लायंस क्लब भरतपुर: अन्नकूट भंडारे में उमड़ी श्रद्धा

भरतपुर. जिले में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का कई स्थानों पर आयोजन किया गया। इस दौरान छप्पन भोग की झांकी सजाई गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर की ओर से काली मां के मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर काली मां की महाआरती उतारी गई।

 

वाहन चालकों को जागरूक कर रोकेंगे सड़क दुर्घटनाएं

सिरसा. सड़क दुर्घटनाओं की वजह यातायात नियमों का सही ढंग से पालना न करना मुख्य कारण के तौर पर सामने आता है। इसी कारण जिला पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को जागरूक करने की योजना बनाई है। इसके लिए जिला में आरएसओ (रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन) को पुनगर्ठित किया जाएगा। एसपी देवेंद्र यादव ने बतौर अध्यक्ष पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया है, जिसके चलते अब ऑर्गेनाइजेशन के पुराने जारी किए गए पहचान-पत्र निरस्त कर दिए हैं। नई कार्यकारिणी गठन से पूर्व सदस्य बनने के आवेदन मांगे गए हैं और 10 दिसंबर से पूर्व कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा।

 

लायंस क्लब: जसवीर और जसपाल को मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर सिटी की आमसभा रविवार देर शाम को रामनगर रोड स्थित एक होटल प्रांगण में हुई, जिसमें क्लब अध्यक्ष जसवीर सिंह एवं उपाध्यक्ष जसपाल सिंह चड्ढा को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया। होटल प्रांगण मे आयोजित कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष जसवीर सिंह और सचिव शैलेंद्र मिश्रा ने किया, जबकि सभा के संयोजक डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सचिव (तराई) स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा, रीजन चेयरपर्सन सुखविंदर सिंह, आरएस नेगी एवं डायरेक्टर रक्षपाल सिंह रहे।
 

लायंस क्लब झाँसी के चिकित्सा शिविर में रोगियों की भारी भीड़

 झाँसी. लॉयन्स क्लब झाँसी के तत्वाधान में मेदान्ता दी मेडीसिटी गुडगांव डायविटिज कैयर क्लब के संयुक्त प्रयास से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के रोगियों के लिये सुप्रसिद्ध हृदय रोग विश्ेाषज्ञय डॉ0 रवि आर कासलीवाल की सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। इस चिकित्सा शिविर में डायविटिक फुट केयर विशेषज्ञ डॉ0 राजीव पारिक न्यूरो व पैरालैटिक स्ट्रोक विशेषज्ञ, डॉ0 अरूण गर्ग के अलावा डॉ0 एस0के0 तनेजा, डॉ0 मोनिका, डॉ0 भूपेश व न्यूरोलॉजिस्ट डा0 एस0के0 सिंह सहित अन्य चिकित्सको की टीम के द्वारा की गयी जाँच व अन्य आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।

 

तनाव को भगाता है योग

गांधी भवन में 6 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग मेगा कोर्स रविवार को संपन्न हो गया। मेगा कोर्स के दौरान लगभग 150 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर अर्चना, बेनू गोपाल सिंह, लीना और हितेश राय ने प्राणयाम, ध्यान, आसन और सुदर्शन क्रिया के गुर सिखाए।
 

लायंस क्लब: निःशुल्क नेत्र शिविर

बडवानी. लायंस क्लब द्वारा जिला अंधत्व निवारण समिति के सहयोग से गुरुवार को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में किया गया। इसमें क्षेत्र से आए 75 मरीजों का परीक्षण कर 25 का ऑपरेशन किया गया। अंधत्व निवारण के तहत 1 अप्रैल 2011 से अभी तक 2 हजार नेत्र ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
 

तीन दिवसीय अंग प्रत्यारोपण शिविर

श्रीनगर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, श्रीराम ज्वैलर्स, वैश्य समाज सामाजिक संगठन और रोटरी क्लब की पहल आयोजित तीन दिवसीय अंग प्रत्यारोपण शिविर के पहले दिन कुल 77 विकलांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 47 विकलांगों को कृत्रिम अंग लगाने का निर्णय लिया गया।

 

अक्षम बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब का आह्वान

हमीरपुर/ हिमाचल प्रदेश. बचत भवन में बढ़ते कदम अभियान के तहत उड़ान संस्था और सर्व शिक्षा अभियान की ओर से अक्षम बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एसडीएम पंकज राय ने कहा कि अक्षम बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, जरूरत है तो उसे पहचान कर उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने की। उन्होंने रोटरी क्लब का आह्वान किया कि वह ऐसे बच्चों के सहयोग के लिए आगे आएं।

 

रोटरी क्लब बनायेगा ब्लड बैंक

मुजफ्फरपुर: रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोटरी क्लब ऑफ लिच्छवी व रोटरी क्लब आम्रपाली की ओर से गुरुवार को रामदयालु स्थित एक होटल में आयोजित रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के विजिट नाइट में गवर्नर योगेश गंभीर ने क्लब के सदस्यों ने क्लब के विचारों व लक्ष्यों को आम जनता तक पहुंचाने की अपील करते हुए ब्लड बैंक की स्थापना करने की बात कही। समारोह में रोटरी के चालू सत्र के प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए अगले सत्र के प्रोजेक्ट पर चर्चा की गयी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने 15-17 दिसंबर को रांची में होने वाले महासम्मेलन की जानकारी देते हुए क्लब के सदस्यों को इसमें भाग लेने का आह्वान किया ताकि भावी जीवन-स्तर को सुधार की सीख मिले।
 

इनर व्हील क्लब: शिशु निकेतन को कंप्यूटर भेंट

पटना |(बिहार). इनर व्हील क्लब आफ पटना ने बुधवार को बुद्धमार्ग में स्थित शिशु निकेतन को कंप्यूटर भेंट किया। क्लब की अध्यक्षा रश्मि अग्रवाल ने बताया कि आज का युग कंप्यूटर का है। इस स्कूल के बच्चे कंप्यूटर सीख सकेंगे। विद्यालय की प्रचार्या सुषमा चौधरी ने बताया कि हमारे विद्यालय में कक्षा सात तक पढ़ाई होती है।

 

इनर व्हील क्लब: 250 छात्राओं को शाल भेंट

जींद. इनर व्हील क्लब की ओर से बुधवार को घिमाना गांव के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल में 250 छात्राओं को शाल भेंट की गई। क्लब की प्रोजेक्ट चेयरमेन नीलम खटकड़, प्रधान सरोज गर्ग व सचिव अनीता सिंगला ने बताया कि क्लब की सभी सदस्यों ने इसमें अपना सहयोग दिया है।

 

लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडलेश्वर सिटी: चित्रकला प्रतियोगिता हुई

खरगोन. जिले में महेश्वर में लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडलेश्वर सिटी के तत्वावधान में यहाँ स्कॉलर्स एकेडमी में चित्रकला प्रतियोगिता हुई। 11 से 13 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने 'बच्चे शांति को जानते हैं' विषय पर अपनी बुद्घि और कल्पनाशीलता के साथ चित्र उकेरे।

 

रोटरी क्लब रेवाड़ी: आंख, नाक, गला, कान आदि बीमारियों के लिए मुफ्त जांच शिविर

रेवाड़ी. भाड़ावास रोड स्थित रोटरी क्लब ऑर्प रेवाड़ी सिटी की ओर से आंख, नाक, गला, कान आदि बीमारियों के लिए मुफ्त जांच शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. शिवरतन यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में क्लब की ओर से आयोजित ऐसे कार्यक्रम गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा कर मानवता की सच्ची सेवा बताया।
 

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर: प्लेटिनम जुबिली समारोह

जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के 75 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एसएनटीआई परिसर में प्लेटिनम जुबिली समारोह का आयोजन किया गया। लिटिल चैंप्स फेम श्रद्धा दास द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ऑफ इंटरनेशनल के निदेशक यशपाल दास व डॉ जेजे ईरानी उपस्थित थे।

 

रोटरी क्लब: नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, पांच सौ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण

सुल्तानपुर. रोटरी क्लब ने दूबेपुर ब्लॉक के हसनपुर गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पांच सौ रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर से चालीस नेत्र रोगियों के ऑपरेशन की व्यवस्था भी की गई।
 

रेडक्रॉस के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर ऑक्सीजन मशीन भेंट की

नीमच. रेडक्रॉस के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर अलकादेवी पति सतीश गोयल मेमदीवाले (इंदौर) ने जरूरतमंदों की सेवा के लिए रेडक्रॉस समिति को ऑक्सीजन मशीन भेंट की। इस मशीन में गैस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होती है। यह पानी से ऑक्सीजन बनाती है।

 

रक्तदाताओं का मेला, दूल्हा, पंडित, राजनेता सबने किया रक्तदान

रतगढ़। गौतम युवक संघ एवं डीडी कल्याणी क्लब के संयुक्त तत्वावधान रविवार को वार्ड 6 के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें श्रीगंगानगर के राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम ने 45 यूनिट रक्त संग्रहित किया। इसमें एक दूल्हा प्रवीण शर्मा, पण्डित हनुमान प्रसाद, नगरपालिका अध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल, राधेश्याम उपाध्याय, राजेश शर्मा, सुमन, ममता शर्मा आदि ने रक्तदान किया।

 

मेगा स्वास्थ्य मेले मे सैंकड़ो लोगों ने कराई जांच

नोएडा। डायबिटिक फोरम की नोएडा शाखा के तत्ववाधान में डायबिटिक माह के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय सैक्टर-12 नोएडाए में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। मेले के आयोजन में भारत विकास परिषदए रोट्र्ररी क्लब नोएडा सेंट्र्रल और नोएडा इन्ट्र्रप्रिनियोर एसोसिएशन अपना सहयोग दिया.

 

सात कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न

श्रीगंगानगर। शिव मंदिर व सत्संग भवन की ओर से आज सात कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाया गया। जिले के विभिन्न गांवों व कस्बों से पहुंची सात बारातों का परम्परागत स्वागत किया गया। बारात के लिए चाय-नाश्ते व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। पदमपुर मार्ग स्थित सेठ गिरधारीलाल बिहाणी स्मृति शिव मंदिर भवन के आगे फेरों की रस्म पूरी हुई।
 

लायनेस साउथ ने प्रसूताओं व बच्चों को वितरित किए गर्म वस्त्र

शिवपुरी 22 नवम्बर का. लॉयन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ ने आज जिला चिकित्सालय के प्रसूता वार्ड में पहुंचकर प्रसूताओं को शॉल व नवजात शिशुओं को झवलों का वितरण किया गया।
 

इनरव्हील क्लब: ऐतिहासिक महत्व की इमारतों की संरक्षा के लिए आगे आईं

बदायूं। इनरव्हील क्लब बदायूं सेंट्रल की सदस्य शहर के ऐतिहासिक महत्व की इमारतों की संरक्षा के लिए आगे आईं। रोजा इकलास खां के इतिहास के बारे में गोष्ठी की और अन्य ऐसी इमारतों की सुरक्षा और संरक्षा के बारे में लोगाें को जागरूक रहने को कहा।
 

चार ने किया देहदान का फैसला

विदिशा। लायंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे देहदान अभियान के तहत रविवार को शहर के चार नागरिकों ने मृत्यु के बाद अपनी देह के दान के लिए संकल्प पत्र भरे। इनमें दो जुड़वां भाई भी शामिल हैं। क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अतुल रतनशी शाह ने बताया कि अभियान के तहत क्लब के सदस्यों द्वारा नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है। जिस पर 38 वर्षीय विकास पचौरी, 50 वर्षीय जवाहरमल राठौर, 58 वर्षीय श्री चौरसिया एवं हरि चौरसिया ने देहदान संकल्प पत्र भरे। इनमें श्री और हरि दोनों जुड़वां भाई हैं।

 

लायंस तराई ने खोला होमियोपैथी सेंटर

सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी तराई की ओर से रविवार को महानभिट्टा स्थित डांगापाड़ा में ग्रामीणों के लिए होमियो सेंटर का उदघाटन किया गया.

 

लायंस क्लब बटाला लोटस इंटरनेशनल का ताजपोशी समारोह आयोजित

बटाला। लायंस क्लब बटाला लोटस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321-डी द्वारा स्थानीय जालन्धर रोड स्थित वंडर होटल में नव-नियुक्त प्रधान लायन सुभाष ओहरी व उनकी टीम का ताजपोशी समारोह खुशबू-2011 का आयोजन किया गया, जिसमें  मुख्यातिथि डिस्ट्रिक गवर्नर  321-डी लायन हरीश बांगा, इंस्टालेशन अधिकारी लायन सतीश महेन्द्रु, इंडक्शन आफिसर लायन नवनीत सेठ एवं विशेषातिथि लायन प्रिंस वर्मा वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर प्रथम व लायन डा. डी. एस. कालड़ा वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर-2 थे, जबकि समारोह में विशेष तौर पर डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन वी. के. सहगल व लायन दिनेश बेदी, डिस्ट्रिक डायमंड लायन विनोद महाजन, रिजन चेयरमैन लायन  विनय गोयल, जोन चेयरमैन लायन केशो गुप्ता व लायन मनोहर सिंह मठारू पहुंचे।

 

लायनेस क्लब एरिया आफिसर की अधिकारिक यात्रा पर विभिन्न कार्यक्रम

दुर्ग. लायनेस क्लब दुर्ग मिडटाउन के एरिया आफिसर अनिता तिवारी की अधिकारिक यात्रा पर आनंदनगर आंगनबाड़ी केंद्र में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बच्चों के अन्न प्राशन के साथ फैंसी ड्रेस व विभिन्न खेलकूद स्पर्धा हुई। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। होटल शीला में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कराया 3 बच्चों की आंखों का उपचार

बड़वानी. स्थानीय लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा तीन बच्चों की आंखों का परीक्षण कर उपचार करवाया गया। विभिन्न कारणों से इन बच्चों की आंखों में परेशानी थी। क्लब पीआरओ दीपेश पाण्डे ने बताया की बच्चों की आंखों का परीक्षण और उपचार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र मालवीय ने किया।
 

लॉयन्स क्लब की प्रांतीय बैठक पावापुरी में आयोजित

सिरोही। लायंस क्लब इंटरनेशन प्रांत 323 ई-2 के प्रांतपाल एवं जोधपुर की पारस ब्लड बैंक के संरक्षक लायन सुखराज मेहता ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब की कार्यप्रणाली श्रेष्ठ है। सेवा बल के सहारे ही आज विश्वभर में इसकी शाखाएं कार्यरत है वहीं हजारों लोगों को सेवाभावना का लाभ मिला है। वे रविवार को पावापुरी सभागार में प्रांत 323 ई-2 की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्बोधित कर रहे थे।

 

लायंस क्लब सोनीपत ने किया सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक का विरोध

सोनीपत. शहर के वैक्शन कालोनी स्थित लायंस क्लब में रविवार को बैठक बुलाई गई, जिसमें सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा रोकथाम विधेयक 2011 पर चर्चा की गई। वक्ता डा.विकास महाजन ने कहा कि यह विधेयक मूलरूप से संविधान की अवधारणा के विरुद्ध है। मौलिक अधिकारों में हस्तक्षेप व उनका हनन करने वाला विधेयक है। इस विधेयक में समानता के अधिकारों का विरोध भी है। नाक द्वारा तैयार किया गया विधेयक असंवैधानिक है।

 

लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर के तत्वावधान में तीन सैकड़ा चालकों ने ग्रीन कार्ड बनवाए

ललितपुर। वाहन के कागजात साथ रखने की झंझट से मुक्ति के लिए लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर के तत्वावधान में आयोजित शिविर में तीन सैकड़ा चालकों ने ग्रीन कार्ड बनवाए गए। वक्ताओं  ने कहा कि ग्रीन कार्ड वाहन चालकों की सुविधा के लिए है। उन्होंने इसके फायदे भी गिनाए।

 

मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

बसी पठाना. जिले को मोतियाबिंद की बीमारी से मुक्त करवाने के उद्देश्य से मेहर बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रोटरी क्लब के सहयोग से माता हरनाम कौर कम्यूनिटी डेवलपमेंट सेंटर में जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

लायंस क्लब नृसिंह: चार्टर प्रदान समारोह

हाटपीपल्या। हम सब मिलकर उन पीड़ित लोगों की सेवा करें जिनको हमारी जरूरत है। उन्हें आगे लाना है जो समाज में बुहत पीछे है। लायंस क्लब 208 राप्ट्रो में सेवा के कार्य में विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ है। उक्त विचार लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रक्ट गवर्नर हरीश अग्रवाल ने हाटपीपल्या में लायंस क्लब नृसिंह के पदाधिकारियों को चार्टर प्रदान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किए।
 

रोटरी क्लब: सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन

अशोकनगर. रोटरी क्लब द्वारा चिरोंजीलाल सडाना की स्मृति में आयोजित तृतीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। 70 दिनों तक चले इस शिविर में 120 महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया।

 

शिविर में किया 102 यूनिट रक्त एकत्रित

रेवाड़ी. बिजली, वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मॉडल टाउन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में रेडक्रॉस सोसायटी, रोटरी क्लब रेवाड़ी व आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है और स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

 

भारत विकास परिषद [उत्तर प्रांत] की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता

श्रीगंगानगर: भारत विकास परिषद[उत्तर प्रांत] की ओर से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2011 और राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान एवं लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन सुखवन्त पैलेस में किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में टीमों ने भाग ले देश प्रेम से ओत प्रोत गीत सुना कर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
 

स्वास्थ्य मेले में लगभग ढ़ाई हजार लोगों ने जांच कराई

नोएडा, राउसं।  नोएडा डायबिटिक फोरम द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में लगभग ढ़ाई हजार लोगों ने जांच कराई। स्वास्थ्य मेले में नोएडा और गाजियाबाद के आधा दर्जन से अधिक अस्पताल के चार दर्जन डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। आज सुबह रन फोर हेल्थ का भी आयोजन किया,जिसमें शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

 

भारत विकास परिषद: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समारोह

पठानकोट। भारत विकास परिषद की ओर से जिला अध्यक्ष के.के महाजन की अध्यक्षता में गांव करोली में स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहीद मग्गर सिंह को समर्पित ग्रामीण समागम का आयोजन किया गया, जिसमें भारत विकास परिषद की जिला पठानकोट की सभी शाखाओं की ओर से हिस्सा लिया गया।

 

महावीर इंटरनेशनल: वकील जाखड़ की स्मृति में रक्तदान शिविर

करणीदान सिंह राजपूत
सूरतगढ़. महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ की ओर से वकील जाखड़ उर्फ विक्की की स्मृति में 19 नवम्बर को श्योपुरा ग्राम में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन पंचायत समिति की डायरेक्टर श्रीमती रूक्मादेवी ने किया। तपोवन ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की मोबाईल टीम के डा.मायाशंकर व सुशील झाझाडिय़ा ने 65 यूनिट रक्त संग्रह किया।

 

माँ नर्मदा सामाजिक कुंभ में तीस लाख लोगों के आने की संभावना

मंडला. माँ नर्मदा सामाजिक कुंभ में देशभर से संत, महात्मा एवं प्रबुद्धजनो के अलावा लगभग तीस लाख लोगों के आने की संभावना है। इसकी सुचारु व्यवस्था के लिये हजारों कार्यकर्ता कुंभ मंे आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था में लगे है । विगत 12,13 व 14 नवम्बर को मंडला मंे कुंभ के संचालन हेतु लगभग पांच हजार कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संम्बधी प्रशिक्षण दिया गया। इस कुंभ में सहभागिता हेतु बड़ी संख्या में साधु संतों के अपनी शिष्य मंडली सहित आगमन की सहमति प्राप्त हो रही है।जनजागृति के लिए मां नर्मदा के 30 लाख चित्र घर-घर स्थापित किये गए है।

 

भारत विकास परिषद: विशाल रक्त जांच शिविर, 160 रजिस्ट्रेशन

जसवंतनगर- भारत विकास परिषद “संस्कार” की ओर से कस्बे के मुहल्ला फक्कङपुरा में विशाल रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन चिकित्सक अरूण मेरोठिया, डा0 कल्पना गुप्ता एवं अनुज मिश्रा की कुशल टीम द्वारा किया गया। जिसमें कुल 160 लोगो ने अपने रक्त की जांच के लिये रजिस्ट्रेशन कराया।

 

पत्थरों पर पेंटिंग करोड़ों का बिजनेस

कहते हैं, सच्चे कलाकारों के लिए सारी धरती कागज और सातों समंदर स्याही होते हैं। सुशील भसीन भी ऎसे ही कलाकारों में शुमार हैं। सुशील की कूची जब छोटे-छोटे पत्थरों चलती है तो वे खुद-ब-खुद शक्ल अख्तियार करने लग जाते हैं। एक ग्लोबल कंसलटेंसी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कार्यरत सुशील बचपन से ही कलाप्रेमी हैं। वे किसी न किसी रूप में कलाकारी करते रहे हैं। दिल्ली की इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट इन लर्निग एण्ड मैनेजमेंट से एमबीए करने के दौरान भी उन्होंने आर्टवर्क की प्रैक्टिस कभी नहीं छोड़ी।

 

इंटरनेट के जरिये जीवन साथी तलाश रहे आदिवासी

जमशेदपुर | जंगलों में रहने और पुरानी परंपराओं समेत अंधविश्वास के लिए पहचाने जाने वाले झारखंड के आदिवासी भी अब हाईटेक हो चले हैं। व‌र्ल्ड वाइड वेब पर इस पिछड़े समुदाय का दखल इसकी तस्दीक करता है। कल तक चेहरा देखकर दूल्हा-दुल्हन पसंद करने वाले इस समुदाय ने शादी की परंपरा को हाईटेक अंदाज देते हुए एक आदिवासी मेट्रिमोनियल साइट तैयार की है, जिसके सहारे सूबे के जनजातीय युवा सामुदायिक ढर्रे को छोड़ नई तकनीक के बूते शादी के बंधन में बंधने की पहल कर रहे हैं।
 

विष्णु कुमार समाज-सेवा सम्मान-2011 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समाज-सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान, संवेदनशीलता, अनुकरणीय पहल के लिये विख्यात समाज-सेवी एवं सेवा-भारती के संस्थापक स्व. विष्णु कुमार जी की स्मृति में स्थापित राज्य-स्तरीय तीन सम्मानों के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। वर्ष 2011 के सम्मानों के लिये प्रविष्टियाँ 31 दिसम्बर तक दी जा सकेंगी।

 

मैं चाहता था कि सोशल इकोनॉमिक ट्रांसफार्मेशन का हिस्सा बनूं: आमोद कंठ

शिक्षा, प्रशासन और पुलिस से लेकर समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री आमोद कंठ का हमेशा से यह सपना रहा कि वह समाजिक परिवर्तन का हिस्सा बनें। उन्होंने पुलिस, प्रशासन और शिक्षा के क्षेत्र को गहराई से देखा है। फर्स्ट न्यूज लाइव की पूनम तुषामड़ के साथ साक्षात्कार में श्री आमोद कंठ ने अपने अनुभवों का खुलासा किया है। उनका कहना है कि न केवल पुलिसकर्मियों की बल्कि दूसरे सरकारी मुलाजिमों की आर्थिक स्थितियां इतनी खराब होती है जिसका दुष्प्रभाव उनकी नौकरी, उनके व्यवहार और उनके परिवार पर भी पड़ता है जिसके कारण उनमं गुस्सा, झूठ और बेईमानी के अवगुण विकसित हो जाते हैं। यहां पेश है उनके साथ बातचीत के मुख्य अंश।
 

विशाल रक्तदान शिविर, 186 यूनिट रक्त एकत्रित

शाहाबाद: रोटरी क्लब शाहाबाद द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया पटियाला व आर्य कन्या महाविद्यालय के सहयोग से आज आर्य कन्या महाविद्यालय के सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 186 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि नायब तहसीलदार विक्रम सिंगला व समारोह के अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया।

 

भारत विकास परिषद का दीपोत्सव स्नेह मिलन समारोह

डूंगरपुर. विद्या निकेतन स्कूल में बुधवार रात भारत विकास परिषद का दीपोत्सव स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह के अध्यक्ष उद्योगपति केके. गुप्ता थे। मुख्य अतिथि राजश्री गांधी थीं। मुख्य वक्ता गिरीश पानेरी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि मनोहरलाल जैन व कृष्णमोहन दशोरा थे।

 

रोटरी क्लब स्कूल में म्यूजिक प्रोग्राम

गुड़गांव. सेक्टर 22 स्थित रोटरी क्लब स्कूल में म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें उडि़या प्ले बैक सिंगर सुष्मिता दास ने समां बांध दिया। समारोह का आयोजन रोटरी क्लब ने किया था। सुष्मिता दास ने अपनी टीम के साथ मिलकर सिंगर लता मंगेशकर के गाए गीतों को अपनी आवाज में सुनाया। इस मौके पर क्रिकेटर आशीष नेहरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

 

रोटरी क्लब कॉर्पोरेट: 53 बच्चों को गणवेश वितरित

उदयपुर। रोटरी क्लब कॉर्पोरेट के गोद लिए गए गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनिया खेत में गणवेश वितरण कार्यक्रम हुआ।क्लब अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज ने बताया कि क्लब की ओर से विद्यालय के 53 बच्चों को गणवेश वितरित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने क्लब का आभार जताया।
 

निबंध प्रतियोगिता में पूजा प्रथम

अलीगढ़: भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा गृह निर्माण समिति कन्या स्कूल निबंध व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। इसमें निबंध प्रतियोगिता में पूजा प्रथम, आरती द्वितीय रहीं। जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम व नीतू चौहान दूसरे स्थान पर आईं। प्राधानाचार्य विजय गर्ग, सचिव नीरा शंकर ने विजेतओं को स्वेटर भेंट किए।
 

प्राकृतिक चिकित्सा जड़ से मिटा सकती है रोग

कुरुक्षेत्र. प्रभुदयाल पोलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य देव राज अरोड़ा और भारत विकास परिषद के संयुक्त सहयोग से हरियाणा पाल धर्मशाला में मंगलवार से 16 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। उद्घाटन रिटायर्ड आईएएस डा. रामभक्त लांग्यान ने किया।

 

अलीगढ शाखा” द्वारा कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

भारत विकास परिषद्, अलीगढ शाखा द्वारा कार्यकारिणी की बैठक सम्माननीय सदस्य के निज-निवास श्री जय प्रकाश गुप्ता, बी-१२१-ए, महावीर पार्क एक्टेंशन, मैरिस रोड, अलीगढ पर सम्पन्न हुई.

कार्यकारिणी बैठक में निम्न आगामी कार्यक्रमों पर परिचर्चा हुई, गुरु तेगबहादुर बलदान दिवस कार्यक्रम, मेधावी छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम, भ्रमण  कार्यक्रम,   परिवार मिलन कार्यक्रम, स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम (12 जनवरी 2012 ), 11 वीं अंतरराष्ट्रीय एवं 26वीं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस,चंडीगढ़ (24,25 दिसम्बर), सत्र 2012 -13  शाखा पदाधिकारियों का चुनाव/मनोनयन, धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय तथा आय-व्यय का लेखा-जोखा संस्था के कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द्र वार्ष्णेय ने प्रस्तुत किया,

            बैठक में मुख्य चर्चा  मेधावी छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम, भ्रमण  कार्यक्रम,     परिवार मिलन कार्यक्रम, दिसंबर एवं जनवरी माह में होना निश्चय हुआ, स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम (12 जनवरी 2012 ) को अलीगढ शहर में भव्य रैली निकालने पर विचार किया गया,                                     

          सत्र 2012 -13  शाखा पदाधिकारियों का चुनाव करने के लिए मनोनयन समिति बनाई गई, इस समिति के चैयरमेन -  इं राघवेन्द्र वार्ष्णेय, कोर्डिनेटर - वित्तमंत्री डॉ. के. एल. गुप्ता, सदस्य - डॉ.एस.एस.अग्रवाल, उमेश चन्द्र गुप्ता, डॉ. बिशन बहादुर सक्सेना, पदेन सदस्य - डॉ.एम.एम. गोयल को मनोनीत किया गया  

 बैठक में इं. अनिल कुमार अग्रवाल, इं. योगेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, श्रीमती वीना अग्रवाल, डॉ.नीलम श्रीवास्तव, प्रदेश अति.महासचिव डॉ. ब्रजेश कुमार सक्सेना, डॉ. गिरीश वार्ष्णेय, इं राघवेन्द्र वार्ष्णेय, डॉ.एस.एस.अग्रवाल, उमेश चन्द्र गुप्ता, डॉ. बिशन बहादुर  सक्सेना, डॉ.एम.एम. गोयल, सोमपाल वार्ष्णेय, सुशील चंद्रा, डॉ. गिर्राज किशोर, महेश कुमार सिंह, कोमल किशोर सक्सेना, डॉ.मुकेश अग्रवाल, सुरेश चन्द्र दवे, जय प्रकाश गुप्ता, इन्द्र जीत श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे 

यह सूचना शाखा के सचिव डॉ. गिरीश वार्ष्णेय ने दी
 

हम लोग अनछुए सेवा कार्यों पर भी गौर करें

जलालपुर: लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर नामनी पीएमजेएफ लायन जगदीश गुलाटी ने कहा कि पदाधिकारी सेवा के नए प्रस्तावों को सामने लाएं। संस्था नेत्रदान, स्वास्थ्य परीक्षण, पौधरोपड़, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए नित नए प्रयास कर रहा है जिससे लाखों लोगों का लाभ हुआ है। लेकिन अब आवश्यकता है कि हम लोग अनछुए सेवा कार्यों पर भी गौर करें। श्री गुलाटी रविवार को जलालपुर स्थित ग्रीन विला में आयोजित कैबिनेट बैठक को संबोधित कर रहे थे।
 

लायंस इंटरनेशनल में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण: गुलाटी

भदोही। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर नामनी जगदीश गुलाटी ने कहा कि भारत लायंस क्लब इंटरनेशनल में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण में विश्व भर में अब तक हुए 55 लाख पौधों के रोपण में अकेले भारत में 34 लाख पेड़ लगाए गए हैं। श्री गुलाटी अमर उजाला से बात कर रहे थे।

 

गरीबो को रजाई बांटेगी, आरके मेहता परोपकार समिति

गंगोह : रामकृष्ण मेहता परोपकार समिति एवं लायंस क्लब गंगोह सैन्ट्रल द्वारा कल (आज) आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मे जहां नेत्र रोगियो की निशुल्क चिकित्सा की जायेगी, वही गरीब व जरूरत मंदो को कडकडाती सर्दी से बचाव के लिए रजाई भी वितरित की जायेगी।

 

डाइबिटिक बच्चों ने निकाली रैली

वाराणसी। विश्व मधुमेह दिवस की पूर्व संध्या पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन वाराणसी शाखा, रोटरी क्लब, जुवेनाइल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लहुराबीर से डायबिटिक बच्चों ने जनजागरूकता के लिए रैली निकाली। रैली में बच्चों के परिजन, चिकित्सक और संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल थे। रैली के बाद आईएमए के सभागार में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

 

5 हजार से अधिक ने मधुमेह की नि:शुल्क जांच करायी

उदयपुर. जीवनचर्या, खानपान, मोटापे पर यदि ध्यान नहीं दिया जाय तो हर उम्र में डायबिटीज की आशंका है। कुछ वर्षो में यह रोग युवाओं को शिकंजे मे लेने लगा हे जो न केवल उनके परिवार वरन् राष्ट्र के लिये भी घातक है। रोटरी क्लब उदयपुर व हिजिंलि-वेदान्ता ग्रुप के तत्वावधान में टाउनहॉल प्रागंण एंव सुखाडिय़ा रंगमंच पर मधुमेह एंव हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ. डी. सी. शर्मा के नेतृत्व में विश्व मधुमेह दिवस के पूर्व दिवस पर नि:शुल्क डायबिटीज मेला शिविर लगाया गया। जिसमें इस बार डायबिटीज मेले के अवलोकन करने वाले रोगियों एंव अन्य व्यक्तियों की संख्या 7 हजार से अधिक तक पहुंच गई जबकि 20 काउन्टर पर 5 हजार से अधिक रोगियों ने खाली पेट मधुमेह की नि:शुल्क जांच करायी.
 

रोटरी क्लब आफ हाथरस गोल्ड द्वारा निशुल्क जांच शिविर

हाथरस : रोटरी क्लब आफ हाथरस गोल्ड द्वारा एक पेय स्मीपर एवं कोल्पोस्कोपी की निशुल्क जांच शिविर महिलाओं की बच्चेदानी से संबंधित बीमारियों से सुरक्षा हेतु डा. गुलाठी नर्सिग होम पर आयोजित किया गया। महिलाओं को इसमें विभिन्न जानकारी दी गई।

 

रोटरी क्लब ने रैली निकाली, लॉयंस क्लब ने पैदल मार्च

जोधपुर। वल्र्ड डायबिटीज डे पर 14 नवंबर को लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करने के लिए शहर में विभिन्न संस्थाओं ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर ने सोमवार को रोटरी स्कूल से छात्रों की रैली निकाली। कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शास्त्री सर्किल पर शिविर का आयोजन कर लोगों की निशुल्क जांच की गई।
 

महावीर इंटरनेशल की ओर से दो निशक्तजनों को साईकिलें प्रदान की गई

करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़. महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ की ओर से 13 नवम्बर को आयोजित एक कार्यक्रम में दो निशक्त जनों को साईकिलें प्रदान की गई। एक साईकिल ममता कंवर पुत्री विमलकुमार सिंह वार्ड नं 21 सूरतगढ़ को और दूसरी मुखराम पुत्र ठाकरदास निवासी किशनपुरा को भेंट की गई। संस्था को ये साईकिलें श्रीमती रतनी देवी निवासी मुंबई ने अपने पति मोहनलाल जैन की स्मृति में और चिरंजीलाल निवासी न्यांगलिया ने अपने पिता सोहनलाल की स्मृति में उपलब्ध करवाई थी।
 

भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत प्रश्न मंच का आयोजन

जालोर: भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं से भारतीय संस्कृति से जुड़े सवाल पूछे गए। बच्चों ने उत्साह के साथ इन सवालों के जवाब दिए। प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

 

भारत विकास परिषद जौलाना का शपथ ग्रहण समारोह

बांसवाडा:  भारत विकास परिषद शाखा जौलाना के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह कालिका माता मंदिर परिसर में  रविवार को सरपंच प्रभुलाल डामोर की अध्यक्षता, डॉ. महेंद्र त्यागी के मुख्य आतिथ्य तथा प्रांतीय अध्यक्ष मोहन लाल सूत्रधार यूथ कांग्रेस महासचिव सुशीला डामोर के विशिष्ट आतिथ्य तथा राजेंद्र श्रीमाली के अतिविशिष्ट में हुआ।

 

भारत विकास परिषद लखीसराय की गोष्ठी

लखीसराय : स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में रविवार को सांप्रदायिक एवं लक्षित हिंसा विधेयक 2011 विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी.
 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रविवार को दो दिवसीय सेवा मेले का आयोजन

नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रविवार को दो दिवसीय सेवा मेले का आयोजन किया गया जिसमें लाखों लोगों ने भागीदारी की। इस अवसर पर संघ और उसकी प्रेरणा से चलने वाले कार्यों को दर्शाया गया। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रान्त सेवा प्रमुख अजय कुमार ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के दौरान समाज के पिछ़ड़े वर्ग के व्यक्तियों और विकलांगों की भागीदारी सबसे ज्यादा थी।

 

150 छात्राओं की नेत्र और हिमोग्लोबिन जांच

बीकानेर. महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की ओर से एमएस कालेज में आयोजित शिविर में 150 छात्राओं की नेत्र और हिमोग्लोबिन जांच की गई। सागर पीठ के अधिष्ठाता स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित शिविर में डा जयश्री मुरली मनोहर एवं डा पारुल गर्ग ने सेवाएं दी।

 

1400 ने कराई आंखों की जांच

जसोल. जल भागीरथी फाउंडेशन व लेक्सोटिका अमेरिका की ओर से आदर्श विद्या मंदिर जसोल में आयोजित चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर में दूसरे दिन 1400 मरीजों की जांच कर निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। संयोजक महेश चौहान व गोविंदसिंह सोइंतरा ने बताया कि प्रायोजक जसोल जल प्रदूषण नियंत्रण व निवारण ट्रस्ट एवं माता राणी भटियाणी जसोल के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. डेविड व उनकी टीम ने मरीजों की जांच की।

 

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

भारत विकास परिषद की ओर से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति व सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

रामकृष्ण मिशन से प्रभावित हुए केन्द्रीय मंत्री

रायपुर. केन्द्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश ने आज जिला मुख्यालय नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित विवेकानन्द विद्यापीठ परिसर का अवलोकन किया। श्री रमेश ने राज्य सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम और आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप के साथ परिसर में छात्रावास, प्रार्थना कक्ष और भोजन कक्ष को भी देखा।

 

18 लड़कियों को सिलाई मशीनें भेंट

जालंधर. लायंस क्लब जालंधर ईस्ट द्वारा विक्रमपुरा में चलित सिलाई शिक्षा स्कूल में बुधवार को सिलाई-कढ़ाई का कोर्स पूरा करने वाली 18 लड़कियों को सिलाई मशीनें व प्रमाणपत्र भेंट किए गए।

 

समाजसेवियों ने अफसरों की खूब खिचाई की

नीमच/ एक तरफ जिले में बेटियां मर रही हैं वहीं दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास विभाग बेटियों के नाम पर रुपए बटोरने में लगा रहा। इस पर समाजसेवियों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अफसरों का खरी-खरी सुनाई। जवाब में अफसरों को बोलती बंद हो गई।बेटी बचाओ आंदोलन को लेकर महिला बाल विकास विभाग की कार्यशाला पर बुलाए गए समाजसेवियों ने कई प्रश्न खड़े किए। किसी ने आदिवासी गांवों में मर रही बेटियों का मसला उठाया तो किसी ने बेटी के नाम पर मांग रहे रुपयों के सही उपयोग की गारंटी की बात कही।
 

जल भागीरथ फाउंडेशन एवं लेक्सोटिका अमेरिका की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर

बालोतरा. नेत्र ज्योति से ही सारा जहां रोशन है। आंखों की रोशनी के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। नेत्र जांच शिविर में नेत्रहीनों की आंखों की रोशनी लौटा देना पुण्य का कार्य है। यह बात जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह ने जल भागीरथ फाउंडेशन एवं लेक्सोटिका अमेरिका की ओर से आदर्श विद्या मंदिर जसोल में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही।
 

बांसवाड़ा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बांसवाड़ा। भारतीय संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद एवं भारतीय विद्या मंदिर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता निर्मला चेलावत ने की।
 

गोद लिए गए भीलूड़ा गांव का जिंदल फाउंडेशन एवं भाविप द्वारा अवलोकन

भीलूड़ा. भारत विकास परिषद के समग्र ग्राम विकास योजनांतर्गत गोद लिए गए वगेरी ग्राम पंचायत के भीलूड़ा गांव का जिंदल फाउंडेशन एवं भाविप भीलूड़ा शाखा द्वारा अवलोकन किया गया। जिंदल फाउंडेशन कनाड़ा के चेयरमैन डॉ. शिव जिंदल एवं वाइस चेयरमेन डॉ. सरिता जिंदल, समग्र ग्राम विकास योजना के अध्यक्ष अशोक जादव ने भीलूड़ी गांव में पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों से अभावों की जानकारी ली।
 

मानवता हिताय सेवा समिति का उप्र मतदाता जागृति अभियान प्रारम्भ

कटरा शाहजहांपुर. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के तत्वावधान मेँ गुरुनानक जयन्ती के अवसर पर मतदाता जागृति  अभियान की शुरुआत की गयी.जलालाबाद रोड स्थित  प्रसाद विद्या मन्दिर में जागरुक नागरिकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति मेँ लोकतंत्र में मतदाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा'बिन्दु' ने बताया कि मैं प्रजातंत्र में  पहले प्रजा को ही दोषी मानता हूँ.जो मंत्री विधायक आदि बन कर भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा देते हैं उन्हें आखिर चुनकर भेजती तो प्रजा ही है.
 

इन्होंने डिग्रियां हासिल करने के बाद समाज सेवा को ही अपना करियर बना लिया

धनबाद।सफलता का मतलब सिर्फ पैसा, पद और शोहरत नहीं। समाज की बेहतरी के लिए काम करना ही असली सफलता है। देश के नामचीन संस्थानों से उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल करनेवाले इन युवाओं का कुछ ऐसा ही मानना है। इन्होंने डिग्रियां हासिल करने के बाद समाज सेवा को ही अपना करियर बना लिया है। इन युवाओं में आईआईटी की डिग्री वाले इंजीनियर भी हैं और चार्टर्ड अकाउंटेंट भी। कुछ ने अपना करोड़ों का कारोबार बंद कर गांवों की तरक्की में योगदान देना बेहतर समझा। इन युवाओं ने अपने कार्यक्षेत्र को सोशल सेक्टर का नाम दिया है। इनके सहपाठी जहां मल्टीनेशनल कंपनियों में काफी पैसे कमा रहे हैं, वहीं ये लोग गांव की धूल में फूल खिलाने की कोशिशों में लगे हैं। बदले में उन्हें दौलत भले ही कम मिलें, लोगों का प्यार और दुआएं भरपूर मिलती हैं।

 

रोटरी क्लब पटियाला: 123 विद्यार्थियों के दांतों की जांच हुई

पटियाला. रोटरी क्लब पटियाला मिडटाउन ने राजपुरा कालोनी स्थित सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में दांतों का चेकअप कैंप लगाया, जिसमें 123 विद्यार्थियों के दांतों की जांच हुई। सरहिंद रोड स्थित लक्ष्मी बाई डेंटल कालेज के दांत विभाग की मुखी डा. हरसिमरत कौर ने बच्चों के दांतों की जांच की।
 

इंटर रोटरी क्लब बैडमिंटन प्रतियोगिता

अलीगढ़ : रोटरी क्लब अलीगढ़ लॉक सिटी 13 नवंबर को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में इंटर रोटरी क्लब बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित कराएगा।
 

अमेरिका से 14 सदस्यीय टीम आकर लोगों को जागरूक करेगी

बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल में मंगलवार को नेशनल पल्स पोलियो कमेटी के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर श्यामजी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को पोलियो उन्मूलन के लिए रोटरी क्लब और डब्लूएचओ संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

 

रोटरी फाउंडेशन सेमिनार: 42 क्लबों के 161 डेलीगेट्स ने भाग लिया

लुधियाना. रोटरी क्लब लुधियाना मिडटाउन की ओर से होटल पार्क प्लाजा में रोटरी फाउंडेशन सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट 3070 रीजन पंजाब, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर के 42 क्लबों के 161 डेलीगेट्स ने भाग लिया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी फाउंडेशन के ट्रस्टी अशोक महाजन मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

 

महावीर इंटरनेशनल का स्नेह मिलन

श्रीगंगानगर। महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई के सोमवार रात हुए दीपावली स्नेह मिलन में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। लोहिया फार्म हाऊस में हुए कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कमलकांत कोचर, सचिव अजय प्रकाश मित्तल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल आहूजा एवं पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बैद ने शाल ओढ़ाया तथा स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान किया। 'पानी वाले पत्रकार' के रूप में पहचान बनाने तथा जल बचत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 'सांध्य बॉर्डर टाइम्स' के वरिष्ठ उप सम्पादक राजकुमार जैन, अमेरिका में हुई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में गोल्फ में रजत पदक हासिल करने पर सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा आरके अरोड़ा तथा राष्ट्रपति के हाथों 'ब्रह्मर्षि' की उपाधि से विभूषित होने पर वास्तु इंजीनियर पवन के गोयल को यह सम्मान दिया गया। बैद ने परिचय देते हुए कहा कि तीनों ने अपने परिवार का ही नहीं इलाके का मान बढ़ाया है।

 

महावीर इंटरनेशनल और नागाजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम

ग्वालियर। जितनी अधिक संख्या में पौधे रोपे जाएंगे पर्यावरण उतना ही स्वच्छ रहेगा और हमें शुद्ध आक्सीजन भी उतनी ही अधिक मात्रा में मिलती रहेगी। यह कहना था महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष पारखमल पारख का। वे मंगलवार को महावीर इंटरनेशनल केंद्र ग्वालियर और नागाजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

 

भारत विकास परिषद “संस्कार” की ओर से लगाया गया विशाल रक्त जांच शिविर

जसवंतनगर. भारत विकास परिषद “संस्कार” की ओर से कस्बे के मुहल्ला फक्कङपुरा में विशाल रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन चिकित्सक अरूण मेरोठिया, डा0 कल्पना गुप्ता एवं अनुज मिश्रा की कुशल टीम द्वारा किया गया। जिसमें कुल 160 लोगो ने अपने रक्त की जांच के लिये रजिस्ट्रेशन कराया।
 

लायंस क्लब व सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मुफ्त टीकाकरण कैंप

फिरोजपुर. लायंस क्लब व सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से मुफ्त टीकाकरण कैंप डाक्टर निर्मलजीत जोशी के क्लीनिक पर लगाया गया। इस कैंप में स्थानीय एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 140 छात्रों का टीकाकरण किया गया।
 

लायंस क्लब कोहिनूर ने 89 विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे

फगवाड़ा : लायंस क्लब कोहिनूर ने भानोकी रोड़ भगतपुरा में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में 89 विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान ने कहा कि क्लब का मकसद समाजसेवा में अपना अहम योगदान देना है।

 

लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वावधान में चित्रकला स्पर्घा

बैतूल। लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वावधान में विश्व शांति पर आधारित चित्रकला स्पर्घा का आयोजन नेहरू पार्क में सोमवार को किया गया। इस मौके पर बच्चों ने विश्व शांति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखलाए।
 

महिलाओं के लिए फ्री रोटरी क्लीनिक

श्रीगंगानगर। सुखाडिय़ानगर स्थित आदर्श नर्सिंग होम में रोटरी क्लब के सौजन्य से महिलाओं के लिए फ्री रोटरी क्लीनिक शुरू किया गया है। यह प्रत्येक रविवार को 10 से 12 बजे तक खुलेगा। डॉ. पीएल ओहरी व डॉ. शिवानी गोयल नि:शुल्क जांच कर परामर्श देंगी।

 

भारत विकास परिषद की भारत जानो प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत जानो प्रतियोगिता देश के कई क्षेत्रों में आयोजित की गई। देखिए कहां कहां क्या क्या हुआ। 
 

नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर

हावड़ा : सोसाइटी बेनिफिट सर्किल ने हुगली जिले के सुदूर ग्रामीण अंचलों से आये 31 मोतियाबिंद के रोगियों का आपरेशन माइक्रोसर्जरी पद्धति से हावड़ा लायंस अस्पताल में नि:शुल्क करवाया गया.

 

लायंस क्लब की प्रेरणा से आंखें दान की

त्नपाली: लायंस क्लब की प्रेरणा से रविवार को घरवाला जाव निवासी दिवंगत घीसी बाई पत्नी भीकमचंद सुंदेचा के परिजनों ने मरणोपरांत उनकी आंखें दान की। अध्यक्ष हुक्मीचंद मेहता ने बताया कि घीसी बाई ने जीवित रहते हुए नेत्रदान की घोषणा कर दी थी।

 

लायंस क्लब ऑफ रांची: वृद्धा आश्रम में वस्त्र वितरण

हटिया: लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर के सदस्यांे ने रविवार को हेसाग स्थित वृद्धा आश्रम भवन में वस्त्र व रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपमहापौर अजयनाथ शाहदेव ने वस्त्र वितरण कर किया.

 

जबलपुर में रोटेरियन बहुत अच्छा काम कर रहें है: संभागायुक्त

जबलपुर। रोटरी क्लब देश और दुनिया में हमेशा ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आगे बढ़ती आई है उसकी जितनी सराहना करें कम है। जिले में भी रोटेरियन बहुत अच्छा काम कर रहें है। उक्त विचार रविवार को संभागायुक्त डॉ. रवीन्द्र पस्तोर ने पल्स पोलियो जागरण पर एक कार्यशाला में दिए। वह यहां मुख्यअतिथि क ी आसंदी से बोल रहे थे। रविवार की सुबह होटल समदड़िया में आयोजित संगोष्ठी में पल्स पोलियो के लक्ष्णो,उसके नियंत्रण और रोटरी क्लब शासन के साथ मिलकर काम कर रही है चर्चा की गई। 

 

अजमेर रोटरी क्लब: गीत-संगीत की जुगलबंदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया

अजमेर. रोटरी क्लब के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में गीत-संगीत की जुगलबंदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की शुरुआत सप्तक के संरक्षक नरेंद्र जैन ने भजन ‘मन रे तू काहे न धीर धरे’ से की। उन्होंने अगली प्रस्तुति में ‘संसार की हर शै का इतना फसाना है’ गीत पेश कर समां बांध दिया। एलएस जैन ने ‘तुमको देखा तो ये ख्याल आया’ गजल पेश कर कार्यक्रम को परवान पर पहुंचाया।
 

भारत विकास परिषद तुलसी शाखा: भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता

इटावा। भारत विकास परिषद तुलसी शाखा ने भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें श्रुति शाक्य और मंथन तिवारी प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

 

अयोध्या 14 कोसी मेला शुरू, समाजसेवी संस्थाओं ने मेडिकल कैंप लगाए

अयोध्या : यहां का विख्यात 14 कोसी मेला गुरुवार दोपहर शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच इस मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालु नंगे पांव अयोध्या की परिक्रमा के लिए चल दिए हैं। जगह जगह इनके विश्राम स्थल बनाए गए हैं तथा समाजसेवी संस्थाओं ने अपने मेडिकल कैंप भी लगाए हैं जो घायलों के इलाज के लिए तत्पर रहते हैं। यह परिक्रमा का मेला शुक्रवार को दिनभर चलेगा।
 

गरीबों को दिए कंबल


अशोकनगर. समाजसेवी संस्था इनर व्हील कल्ब की महिला सदस्याआं ने ग्राम बरोदिया पहुंचकर कंबल का वितरण किया। महिलाओं ने करीब 500 कंबल वितरित किए। बच्चों को मिठाईयों का वितरण भी किया गया।
 

लायंस क्लब आफ गढ़वा विशाल: तीन सौ मरीजों की आंख जांच

मझिआंव: मझिआंव रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को लायंस क्लब आफ गढ़वा विशाल द्वारा शिविर लगाकर 300 मरीजों का आंख जांच किया गया। लेकिन जांचोपरांत मात्र 165 रोगियों को आपरेशन के लिए चिह्नित किया गया। जांच कर रहे साई लायंस नेत्रालय पटना के मनोज कुमार एवं सचिन कुमार के द्वारा आंख जांच किया गया।
 

शहर के विकास में भागीदारी करने वालों का होगा सम्मान

शिवपुरी. युवा एकता संगठन द्वारा खेल महोत्सव के रूप में युवा ओलंपिक-2011 का आयोजन आगामी 12 से 17 नवम्बर तक स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी एवं जिला स्कूल क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है साथ ही इस महोत्सव के साथ-साथ शिवपुरी के विकास में अपना अमिट योगदान देने वाली होनहार प्रतिभाओं के लिए भी आगामी समय में युवा एकता संगठन के अध्यक्ष इंजी.विनीत शर्मा ने एक नई पहल का आयोजन किया है। इस पहल में जो भी शहर के विकास में अपना योगदान करता है उसका चयन एक वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें चयनित समाजसेवा, पत्रकार, वकील, चिकित्सक, राजनीतिज्ञ, प्रमुख समाचार पत्र, चिकित्सक, विद्यालय, कॉलेज, अंग्रेजी शिक्षक, गणित शिक्षक, समाजसेवी, समाजसेवक, खेल प्रशिक्षक, जिम, बैंक व पार्षद और भी ऐसा कोई शख्स जिसने शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण दिया है ऐसी शख्सियतों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
 

ग्वाल महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह 14 नवम्बर को झाँसी मैं

Lord Shri Krushna
शिवपुरी. समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी कलाओं को आकार देने का अनूठा कार्य विगत चार वर्षों से ग्वाल महासभा झांसी द्वारा किया जा रहा है। ग्वाल महासभा के ऐसे प्रतिनिधि जिन्होंने शिक्षा, खेल, समाजसेवा, जनप्रतिनिधि व अन्य किसी भी ऐसी गतिविधि जिससे समाज का नाम गौरान्वित होता है इस तरह के कार्यों में आगे आकर बढ़-चढ़कर योगदान देने वाली प्रतिभाओं के लिए  ग्वाल महासभा के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 14 नवम्बर 2011 को शिव मंदिर हंसारी झांसी पर रखा गया है। जहां आयोजन के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा इन प्रतिभाओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा साथ ही सामाजिक परिचर्चा का आयोजन भी होगा। उक्त जानकारी ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के राजू ग्वाल ने दी।
 

दस दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ

अशोकनगर।स्वामी विवेकानंद उमा विद्यालय एवं लायंस क्लब के सहयोग से विद्यालय परिसर में दस दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एके सिंह उपस्थित हुए। शुभारंभ अवसर पर मुम्बई से आई गीता दीदी एवं कलेक्टर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया। विद्यालय प्राचार्य महेश श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया।

 

लायंस क्लब मंडी गोबिंदगढ़ के रक्तदान शिविर मैं 66 यूनिट रक्त एकत्रित

मंडी गोबिंदगढ़ : लायंस क्लब मंडी गोबिंदगढ़ प्रीमियर डिस्टिक 321 एफ की ओर से जी टी रोड स्थित श्री राम भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ यूथ विकास बोर्ड पंजाब के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने किया।

 

रोटरी क्लब पठानकोट मिडटाउन की ओर से रक्तदान शिविर

 पठानकोट: रोटरी क्लब पठानकोट मिडटाउन की ओर से स्थानीय ढांगू रोड पर पीटीयू लर्निंग सेंटर में प्रधान राजेश जोशी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने ४२ यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल वासुदेवा व सरकारी अस्पताल की एसएमओ डा.अचला भाटिया विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

'एक शाम गोमाता के नाम' में श्रद्धालु झूमे

श्रीगंगानगर। 'आज घोर कलयुग में देखो गऊओं की लाचारी रे, रोज कतलखाने में कटती गऊएं ये बेचारी रे...', 'झालर शंख नगाड़ा बाजे रे, सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे', 'श्रीराम की गली में चले आना यहां नाचते मिलेंगे हनुमाना' जैसे दिल को छू लेने वाले भजन। गोमाता, श्याम बाबा एवं वीर बजरंग बली के जयकारे। भजनों के साथ बजती तालियां और झूमते श्रद्धालु। गुरुवार रात को यह नजारा था सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगोशाला का।

 

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर: 130 बेबी किट वितरण

बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के अध्यक्ष एडवोकेट वीर बच्छराज कोठारी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय कार्यक्रम हाईजैनिक बेबी किट वितरण के तहत बीकानेर केन्द्र ने स्थानीय पीबीएम अस्पताल के जनाना विभाग में किया गया। इस वितरण योजना के तहत 130 बेबी किट वीर बसंत नवलखा के सौजन्य से प्राप्त हुए हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक नवजात शिशु को यह किट भेंट किए जाएंगे।
 

अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर मनाया दीपावली मिलन व अन्नकूट महोत्सव

शिवपुरी. आज के बदलते जमाने में अन्नकूट महोत्सव में भी बदलाव होता नजर आ रहा है। ऐसा ही एक भव्य दीपावली मिलन समारोह व अन्न्कूट का आयोजन गत दिवस शहर की अग्रणीय अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक समाजसेवी संस्थाओं रोटरी क्लब, लायन्स क्लब सेन्ट्रल, लायन्स क्लब साउथ, रोटरी राईजर्स, लियो क्लब एवं इनरव्हील क्लब ने संयुक्त रूप से किया।

 

आश सेवा संस्था की गोष्ठी

आश सेवा संस्था के तत्वाधान में एक गोष्ठी का ग्राम-धुरेहरा, पोस्ट-पहितियॉ, तहसील-जखनियॉ, जिला-गाजीपुर में आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में संस्था के स्थापना का उद्देश्य, कार्य प्रणालियों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। गोस्ठी को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष डा0 रामभद्र उपाध्याय ने कहा कि यह संस्था एक उत्कृष्ठ समाज सेवी संस्था है, इस संसथा का मूल उद्देश्य समाज में फैले तमाम प्रकार की कुरितियों एवं प्रथावों को दूर कर एक स्वस्थ समाज बनाने का मूल उद्देश्य है, ताकी समाज के लोग स्वस्थ व निरोग हों एवं अंग्रेजी दवाओं के कुप्रभाव से बचने एवं धन के दुरुपयोग को कम करने के लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग अनिवार्य है।

 

3 लाख से ज्यादा लोग जुटे जयपुर की सफाई करने

 जयपुर। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप' की दूसरी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में डेरा प्रमुख संत गुरमीत सिंह ने स्वयं सफाई कर अभियान की शुरूआत की। त्रिमूर्ति सर्किल से आरंभ हुए सफाई महा अभियान के अवसर पर सर्वप्रथम संत गुरमीत सिंह ने शहीद पुलिस कर्मियों के स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

नि:शुल्क दांतों का चैकअप कैम्प

पठानकोट (आदित्य): लायंस क्लब ग्रेटर, लायंस क्लब सुजानपुर हरमन, लायंस क्लब पठानकोट व लायंस क्लब पठानकोट सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में ग्रेटर के अध्यक्ष वरिन्द्रजीत कलेर की अध्यक्षता में त्रेहन मार्कीट ढांगू रोड में नि:शुल्क दांतों का चैकअप कैम्प आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर रिजन चेयरमैन सुदीप गर्ग ने शिरकत की तथा रिबन काटकर कैम्प का आगाज किया।
 

बीकानेर के शिशु हॉस्पिटल में ‘हाईजैनिक बेबी किट का वितरण

बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर धीरज कोठारी ने स्थानीय पीबीएम अस्पताल के शिशु हॉस्पिटल में ‘हाईजैनिक बेबी किट का वितरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सी. के.चाहर ने की तथा वीर धीरज कोठारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा अपनाए गए इस परियोजना का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरम्भ किया गया है तथा वहां के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम में शामिल कर लिया है।

 

महावीर इंटरनेशनल एपेक्स: नारी निकेतन में गीजर भेंट

बीकानेर (संजय जोशी)। ‘प्यार व सेवा’ मानव समाज का आभूषण है। जहां मानव मात्र में आपस में प्यार होगा तभी वह सेवा कर पाएगा। महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों की प्रतिज्ञा यही है। इस प्रतिज्ञा को पूर्ण करने हेतू आवश्यक नहीं है दिखावा, हमें तो कर्म करना है, महावीर ने सिद्धान्त दिया है कर्मणता सेवा मानव मात्र नहीं प्राणी मात्र होनी चाहिए।
 

महावीर इंटरनेशनल वीरा विंग की ओर से प्रसूताओं को साडियां वितरित

बांसवाडा राजस्थान: महावीर इंटरनेशनल वीरा विंग की ओर से सोमवार को एमजी अस्पताल में प्रसूताओं को साडियां वितरित की गई। इस अवसर पर नवजातों के इस्तेमाल आने वाले 75 किट बैगों का वितरण भी किया गया।
 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger