जल भागीरथ फाउंडेशन एवं लेक्सोटिका अमेरिका की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर

बालोतरा. नेत्र ज्योति से ही सारा जहां रोशन है। आंखों की रोशनी के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। नेत्र जांच शिविर में नेत्रहीनों की आंखों की रोशनी लौटा देना पुण्य का कार्य है। यह बात जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह ने जल भागीरथ फाउंडेशन एवं लेक्सोटिका अमेरिका की ओर से आदर्श विद्या मंदिर जसोल में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही।

सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यों में भागीरथ फाउंडेशन हमेशा तत्पर रहेगा। कार्यक्रम की शुरूआत में रावल किशन सिंह, लेक्सोटिका के डॉ. डेविड व टीम सदस्यों ने मां शारदे, भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। शिविर में पहले दिन 900 मरीजों की आंखों की जांच की गई। साथ ही 65 मरीजों को ऑपरेशन के लिए राजदादी सा हॉस्पिटल जोधपुर के लिए रेफर किया गया। 
दोपहर तीन बजे जल भागीरथी फाउंडेशन के अध्यक्ष महाराज गजसिंह, निर्देश कनुप्रिया हरीश, जनसभा के अध्यक्ष रावल किशनसिंह, आदर्श शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मूलचंद सालेचा, व्यवस्थापक जगदीश माली की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आदर्श विद्या मंदिर जसोल की बालिकाओं की ओर से महाराजा गजसिंह व मेहमानों का कुंमकुम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच भंवरलाल भंसाली ने गजसिंह से राजदादीसा हॉस्पिटल की एक शाखा जसोल में खोलने की बात कही। रावल किशनसिंह ने पूर्व सरपंच समर्थन करते हुए हॉस्पिटल की मांग दोहराई।

इस मौके पर गजसिंह ने कहा कि मालाणी क्षेत्र में समय समय पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में लॉयन क्लब, लियो क्लब, महावीर इंटरनेशनल, माता राणी भटियाणी ट्रस्ट, आदर्श विद्या मंदिर के समस्त स्टाफ, गुरु कुल विद्यालय के छात्रों व गौतम भंसाली, पुष्पराज कोठारी, रामेश्वर भूतड़ा, देवजी नाहटा, भूपत कोठारी, भूणलाल प्रजापत, दीपचंद ढेलडिय़ा, मोहनलाल खंडेलवाल, चंदनसिंह चांदेसरा, राजेन्द्र छाजेड़, प्रवीण भंसाली, जेठूसिंह, शंकरलाल भंसाली की ओर से सेवाएं दी गई। भागीरथी फाउंडेशन के गोविंदसिंह ने विस्तार से शिविर की जानकारी दी।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger