लायंस क्लब नृसिंह: चार्टर प्रदान समारोह

हाटपीपल्या। हम सब मिलकर उन पीड़ित लोगों की सेवा करें जिनको हमारी जरूरत है। उन्हें आगे लाना है जो समाज में बुहत पीछे है। लायंस क्लब 208 राप्ट्रो में सेवा के कार्य में विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ है। उक्त विचार लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रक्ट गवर्नर हरीश अग्रवाल ने हाटपीपल्या में लायंस क्लब नृसिंह के पदाधिकारियों को चार्टर प्रदान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये व्यक्त किए।

उन्होंने कहा लायंस क्लब का उद्देश्य है अंधत्व निवारण, विकलांगों की मदद करना, बच्चों को संस्कारित करना, युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना, पर्यावरण सुधार करना, जल संरक्षण, करना प्रमुख है। समारोह की अध्यक्षता रमेश काबरा ने की। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में एसपी नामदेव, अभय अजमेरा, साधना अग्रवाल, डॉ. आरएम जैन, सुनील खंडेलवाल, राजेन्द्र चौहान, कुलभूपण मित्तल, प्रकाश जैन, रामप्रसाद पाटीदार, मंचासीन थे। 
लायंस क्लब हाटपीपल्या के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई तथा बेज लगाए गए। क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय जोशी को चार्टर प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी बालकृष्ण शर्मा, फकरूद्दीन पठान, जीवनसिंह ठाकुर, कन्हैयालाल सोनी का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। 
लायन्स क्लब के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। साथ ही अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास को नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक जोशी ने किया तथा आभार क्लब के सचिव गिरीशचन्द्र गुरु ने व्यक्त किया। समारोह में रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंतरसिह भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल तंवर का भी स्वागत किया। उक्त जानकारी क्लब के पीआरओ धर्मेन्द्र जायसवाल ने दी। समारोह में डॉ. केके दत्ता, रतनसिंह ठाकुर, मुफीद एहमद मन्सूरी, मोहनलाल सोनी, फूलचन्द गामी, बालकृप्ण मोदी, अमित नागर, मूलचन्द पांचाल, हरीश सोनी, नारायाणसिह राजावत, राजेन्द्र बज, लोकेश जोशी, राजेश राजोरिया सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger