लॉयन्स क्लब की प्रांतीय बैठक पावापुरी में आयोजित

सिरोही। लायंस क्लब इंटरनेशन प्रांत 323 ई-2 के प्रांतपाल एवं जोधपुर की पारस ब्लड बैंक के संरक्षक लायन सुखराज मेहता ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब की कार्यप्रणाली श्रेष्ठ है। सेवा बल के सहारे ही आज विश्वभर में इसकी शाखाएं कार्यरत है वहीं हजारों लोगों को सेवाभावना का लाभ मिला है। वे रविवार को पावापुरी सभागार में प्रांत 323 ई-2 की द्वितीय प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्बोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के प्रथम चार महिनों में 9 हजार 661 यूनिट रक्तदान करवाया गया एवं 1 हजार 236 आईओएल ऑपरेशन करवाए गए। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में 21 हजार 680 पौधों का रोप करवाया गया जो आज सुकून दे रहे हैं। 185 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर 60 हजार 891 मरीजों का उपचार कर लाभान्वित किया गया। प्रांत के विभिन्न क्लबों ने सौ ट्राई साइकिल, 140 केलीपर्स, 20 व्हील चेयर्स, 85 जयपुर फुट एवं सौ बैसाखियां  अन्य विकलांग उपकरण जरूरतमंदों को वितरित किए गए। 
 
झुग्गी झोपडिय़ों में जाकर वहां के लोगों का सहयोग करने से हमारे प्रांत का ध्येय वाक्य 'टू रीच द अनरिच्डÓ साकार हुआ है। कई क्लबों ने ब्लड डोनेशन, अंधता निवारण, एडस, भ्रुणहत्या, मधुमेह, बालिका शिक्षा पर जागरूकता रैलियों का आयोजन कर जनजागरूकता पैदा की जो सराहनीय है।  उन्होंने बताया कि गत चार माह में 602 नए सदस्यों ने विभिन्न क्लबों में सदस्यता ग्रहण की जो एक कीर्तिमान है। प्रांतीय बैठक का आयोजन लायंस क्लब सिरोही-सिरणवा के तत्वावधान में हुआ। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष लायन राजेंद्रपुरी की ओर स्वागत किया।  प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक के विवरण का अनुमोदन किया गया।

प्रांतीय केबिनेट सचिव लायन एम.एस.राजपुरोहित ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रथम उप प्रांतपाल लायन आरके अजमेरा ने ग्लोबल मेम्बरशीप टीम व कार्यों की जानकारी दी तथा द्वितीय उप प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने ग्लोबल लीडरशीप टीम के कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शैतानसिंह राजपुरोहित, डॉ. वीके त्रिवेदी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। लायन इंटरनेशन प्रांत 323 ई-2 में नागौर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा, जालोर, पाली, शिवगंज-सुमेरपुर, रानी, कोटा, कुचामन, मेड़ता आदि क्षेत्र शामिल है।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger