अयोध्या 14 कोसी मेला शुरू, समाजसेवी संस्थाओं ने मेडिकल कैंप लगाए

अयोध्या : यहां का विख्यात 14 कोसी मेला गुरुवार दोपहर शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा के बीच इस मेले में करीब 10 लाख श्रद्धालु नंगे पांव अयोध्या की परिक्रमा के लिए चल दिए हैं। जगह जगह इनके विश्राम स्थल बनाए गए हैं तथा समाजसेवी संस्थाओं ने अपने मेडिकल कैंप भी लगाए हैं जो घायलों के इलाज के लिए तत्पर रहते हैं। यह परिक्रमा का मेला शुक्रवार को दिनभर चलेगा।

मेलाधिकारी श्रीकांत ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को 5 जोन व 22 सेक्टरों में बांटा गया है। आतंकी निशाने की आशंका के चलते मेले में एंटी टेररिस्ट दस्ते तैनात किए गए हैं। पौराणिक मान्यता है कि अक्षय नवमी के दिन जो लोग यह परिक्त्रमा करते हैं उनके पुण्य कार्य का क्षय नहीं होता। इस परिक्त्रमा का महत्व बताते हुए महंत राम शंकर दास व महंत परसुराम दास ने कहा कि यह परिक्त्रमा अयोध्या में स्थापित तीनों देवों की परिक्त्रमा मानी जाती है। बताया गया कि कार्तिक पूर्णिमा का यह मेला तीन बड़े पर्वों का संगम माना जाता है जिसमें 14 कोसी परिक्त्रमा मेला और 7 नवंबर का 5 कोसी परिक्त्रमा और पूर्णिमा का सरयू स्नान शामिल है। मेले की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहती है। सरयू घाट पर रिवर पुलिस और बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है।

Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger