रोटरी क्लब: तीन लोगों में पाया गया मधुमेह का खतरा

नोएडा। सेक्टर-67 स्थित विजन मिशन फाउंडेशन में रविवार को रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के लिए मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 16 लोगों की जांच की गई, जिनमें तीन लोगों में मधुमेह होने का खतरा (प्री डायबिटिक) पाया गया। इनके अलावा तीन और मधुमेह से पीड़ित मरीज स्वास्थ्य परामर्श के लिए पहुंचे।

 

रोटरी क्लब ने बांटी स्कूल ड्रेस और जूते

रेवाड़ी : रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की ओर से गरीब जरूरतमंद स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म और जूते बांटे गए। यह अभियान कस्बा कुंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चलाया गया। यह जानकारी देते हुए क्लब के जनसंपर्क अधिकारी याद. के. सुगंध ने बताया कि यह स्कूल कुंड इलाके में जनता स्कूल के नाम से मशहूर है, जिसमें गरीब छात्रां की संख्या ज्यादा है। क्लब की ओर से गरीब व जरूरतमंद मगर प्रतिभाशाली 40 विद्यार्थियों को स्कूली यूनिफॉर्म और जूते बांटे गए।

 

भारत को जानो प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

जैसलमेर. भारत विकास परिषद की ओर से 21 सितंबर को आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। परिषद के सचिव पुरुषोतम पुरोहित ने बताया कि परीक्षा के जूनियर वर्ग में 42 व सीनियर वर्ग में 95 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
 

लॉयन्स क्लब: कैंप में 160 लोगों की आंखों की जांच

पलवल : लायंस क्लब पलवल रॉयल के तत्वावधान में न्यू कॉलोनी स्थित आई केयर सेंटर में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। कैंप की अध्यक्षता प्रधान विजय भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन समंदर सिंह भाखर उपस्थित थे। क्लब के चेयरमैन कृष्ण गौतम के अनुसार शिविर में आए 160 लोगों की आंखों की जांच डॉ. रामप्रसाद डागर ने की।
 

लॉयन्स क्लब: उददे्श्यों और सिद्धांतों की दी जानकारी

लायंस क्लब बटाला लोट्स ने जोन चेयरमैन के विभागीय दौरे पर समारोह का आयोजन प्रधान सुभाष ओहरी के नेतृत्व में बटाला क्लब में किया। जोन चेयरमैन केशो गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए।
 

लॉयन्स क्लब: मेडिकल कैंप लगाएगा

सुजानपुर:  लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश महाजन राजू की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में क्लब द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। सुरेश महाजन ने कहा कि क्लब द्वारा वृक्षारोपण, एक मुठी अनाज, सिलाई मशीनें आदि प्रोजेक्ट चलाए गए हैं। अब क्लब नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाएगा।

 

लायंस क्लब: चर्म रोग शिविर चार सौ लोगों ने परीक्षण कराया

ललितपुर। भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में चर्म रोग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार सौ लोगों ने परीक्षण कराया। लायंस क्लब ललितपुर सेवा के सदस्य अनिल सोनी की माता स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीदेवी सोनी की पुण्यस्मृति में आयोजित शिविर के दौरान चर्म रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही रोग से बचने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।
इस मौके पर डा. दिनेश गोविल ने कहा कि शारीरिक सफाई न होने एवं वातावरण की गंदगी से चर्मरोग होते हैं। इस मौके पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायंस श्यामकिशोर विजयवर्गीय ने क्लब के समाजसेवी कार्यों की सराहना की। नगर पालिकाध्यक्ष रमेश खटीक, क्लब सचिव महेश तिवारी एवं मनमोहन जड़िया ने इस आयोजन के लिए अनिल सोनी के परिवार को धन्यवाद देते हुए स्वर्गीय श्रीमती लक्ष्मीदेवी सोनी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
 

अंजना - एक विचार मंच' : सभा का आयोजन

प्रेमचंद सहजवाला
'अंजना - एक विचार मंच' द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 2011 को सायं 5 बजे हिंदी भवन में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी हिंदी प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है। सभा में 'युवा रचनाधर्मिता - हिंदी कहानी' पर एक विचारोत्तेजक चर्चा (आज के युवा कथाकार की हिंदी कहानी पर एक महत्वपूर्ण चर्चा) होगी। इस सभा में मैत्रेयी पुष्पा मुख्य अतिथि होंगी। कमल कुमार विशिष्ट अतिथि होंगी। प्रेम भारद्वाज, मनीषा कुलश्रेष्ठ, अनुज व दिनेश कुमार विशिष्ट वक्ता होंगे।
 

भारत विकास परिषद की सामूहिक राष्ट्रीयगीत प्रतियोगिता 25 को

शिवपुरी.  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद द्वारा सामूहिक राष्ट्रीयगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों को आमंत्रित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता 25 सितम्बर को उत्कृष्टï विद्यालय में संपन्न होगी।
 

ओशो प्रेम ध्यान शिविर का समापन, 14 ओशो प्रेमियों का सन्यास हुआ

ओशो प्रेम ध्यान शिविर
शिवपुरी-ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय 9वां ओशो प्रेम ध्यान साधना शिविर का आयोजन स्थानीय होटल शुभम पैलेस खिन्नी नाका पर आयोजित किया गया। जहां सैकड़ों ओशोप्रेमियों ने इस शिविर में शामिल होकर ओशो की ध्यान, साधना, सत्संग और ओशो भक्ति की। शिविर के समापन अवसर पर 14 ओशोप्रेमियों का दिल्ली से आई मॉं राबिया व शिविर संचालक स्वामी रामगोविन्द ने सन्यास कराया।
 

पुल से परेशान 10 वार्डों के प्रतिनिधियों की बैठक

बीकानेर। बीकानेर के गजनेर रोड़ पर बने पुल से परेशान 10 वार्डों के प्रतिनिधियों की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पुरोहित के निवास पर मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक शिवनामसिंह की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती को गांधीवादी तरीके से पुल के दोनों के रास्ते पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर अपनी मांगे प्रशासन के समक्ष रखेंगे।
 

जन चेतना परिषद: मंदबुद्धि एवं मूक बधिर व्यावसायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ

रतलाम। जन चेतना परिषद की ओर से संचालित पोलो ग्राउंड स्थित मंदबुद्धि एवं मूक बधिर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की अंगुलियां अब की बोर्ड पर थिरकती नजर आएगी, वहीं बालिकाएं कपड़े की सिलाई सीखेंगी।

 

लॉयन्स क्लब: 18 मरीजों की आंखों का सफलता पूर्वक आपरेशन

फरीदकोट. स्थानीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा रविवार को गऊशाला रोड पर स्थित लायंस आई केयर सेंटर में आंखों का नि:शुल्क जांच व आपरेशन शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पंजाब जलस्त्रोत प्रबंधन निगम के सीनियर इंजीनियर सुरजीत सिंह ने किया। जबकि जनरल समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल बठिंडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य अतिथी ने गत दिनों दिल्ली में लायंस क्लब गंगसर जैतो को वर्ष 2009-10 का 'अंधों का शूरवीर' अवार्ड मिलने पर क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा उत्तम सेवा है, इस से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

 

सुभाष चन्द्र बोस युवा परिषद्: तीसरा नि:शुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण समारोह

सिरसा. प्रमुख समाजसेवी संस्था नेता जी सुभाष चन्द्र बोस युवा परिषद् की ओर से गत दिवस स्थानीय जनता भवन के परिसर में गत दिवस को तीसरा नि:शुल्क कृत्रिम अंगों का वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एस.एस. बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमीर चावला मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी संजीव जैन एडवोकेट ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अमीर चावला ने नेता जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके किया।
 

अखिल भारतीय विद्वत परिषद: गया में थीं 365 पिंड वेदियां

पटना। वैदिक परंपरा के अनुसार पुत्र का पुत्रत्व तभी सार्थक होता है जब वह अपने जीवनकाल में जीवित माता-पिता की सेवा करे और उनके मरणोपरांत पूर्वजों के साथ पितृपक्ष में उनका विधिवत श्राद्ध करे। भारतीय संस्कृति में पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने की आध्यात्मिक व्यवस्था है। पितरों की संतुष्टि के लिए श्रद्धापूर्वक किए जाने वाले कार्य को श्राद्धकर्म कहा जाता है।
 

लॉयन्स क्लब चर्म रोग परीक्षण शिविर: 80 लोगों ने कराया परीक्षण

डबरा। लॉयन्स क्लब द्वारा लगाए गए चर्म रोग परीक्षण शिविर में नगर के 80 लोगों ने ग्वालियर के प्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. खोजेमा सैफी से परीक्षण कराया। शनिवार को लॉयन्स अटेंडर हॉल में चर्म रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 लोगों ने पंजीयन उपरांत अपना परीक्षण कराया। शिविर में क्लब द्वारा उपलब्ध दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गर्इं।
 

लोकपाल सशक्त माध्यम विषयक प्रतियोगिता हुई

बाड़मेर। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में हिन्दी विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे हिन्दी सप्ताह के तहत शुक्रवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। भ्रष्टाचार उन्मूलन में लोकपाल सशक्त माध्यम विषयक प्रतियोगिता में पक्ष में भगवानसिंह, प्रागाराम, रामाराम, अशोकसिंह, लोंगाखान, गोपाल कोडेचा, सुरेन्द्रदान, हिंगलाजदान, कर्मवीरसिंह व विपक्ष में चैनाराम, महेन्द्रसिंह, शीतलकंवर, रघुवीरसिंह, नरपतराम, जया चौधरी, निजामखां, दिनेश गौड़ ने विचार व्यक्त किए।
 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger