मानवता हिताय सेवा समिति का उप्र मतदाता जागृति अभियान प्रारम्भ

कटरा शाहजहांपुर. मानवता हिताय सेवा समिति उप्र के तत्वावधान मेँ गुरुनानक जयन्ती के अवसर पर मतदाता जागृति  अभियान की शुरुआत की गयी.जलालाबाद रोड स्थित  प्रसाद विद्या मन्दिर में जागरुक नागरिकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति मेँ लोकतंत्र में मतदाता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समिति के संस्थापक अशोक कुमार वर्मा'बिन्दु' ने बताया कि मैं प्रजातंत्र में  पहले प्रजा को ही दोषी मानता हूँ.जो मंत्री विधायक आदि बन कर भ्रष्ट तंत्र को बढ़ावा देते हैं उन्हें आखिर चुनकर भेजती तो प्रजा ही है.

गुरु नानक जी को स्मरण करते हुए उन्होने कहा कि समाज व मानवता के विकास में आज भी नानक जी जैसे संतों की आवश्यकता है.जो अंधेरी गलियों में भी प्रकाश करने को आते जाते रहते हैं.आज के संत जब नगर या गांव में आते हैं तो भौतिक चमक दमक की गलियों में आकर बापस हो जाते हैँ.कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामाचरण वर्मा व कार्यक्रम का संचालन वैभव सक्सेना ने किया.इस अवसर पर शेर सिंह,मनोज,सुजाता देवी शास्त्री,नवलकिशोर,आशांक बाबू गुप्ता,अभयप्रताप,विक्रान्त प्रताप,मोहित गंगवार,मो.खालिद अली ,शेरसिंह,रुकुम सिंह ,अनुज सिंह ,आदि उपस्थित रहे.
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger