बेटी बचाओ आन्दोलन रैली में रोटरी का योगदान

उदयपुर. बेटी बचाओ आन्दोलन के तहत दैनिक भास्कर द्वारा शहर में निकाली गई रैली में रोटरी क्लब उदयपुर के सदस्यों ने बढ़चढ कर भाग लेकर इस आन्दोलन को और मजबूती प्रदान की। क्लब अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत ने बताया कि समाज में कम होती लड़कियों की संख्या को रोकने के लिये दैनिक भास्कर  द्वारा किये जा रहे प्रयास न केवल सराहनीय है वरन प्रंशसनीय भी है।
 

लायंस क्लब टीकमगढ़ सिद्धांत: नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई

टीकमगढ़. लायंस क्लब टीकमगढ़ सिद्धांत की नई कार्यकारिणी गठन के बाद एक समारोह में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राकेश गिरी गोस्वामी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।
 

पत्रकार अजय धनखड़ व इंजीनियर आरके सपड़ा सम्मानित

रेवाड़ी. समाजसेवा के क्षेत्र में सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्य अजय धनखड़ को जिला स्तरीय सम्मान दिया गया है। दैनिक भास्कर संवाददाता अजय धनखड़ पिछले काफी समय से सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्य है तथा उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए ही पुलिस अधीक्षक विकास अरोड़ा की ओर से उनके नाम की अनुशंसा की गई थी।
 

NSS: रैली निकलकर बताया सफाई के लिए जागरूक रहो

गाजियाबाद : एमएमएच डिग्री कालेज के एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने राकेश मार्ग में रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित भी किया। रैली में उन्होंने स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया।
 

50 गरीब बेसहारा महिलाओं के बीच गर्म वस्त्र और कंबल का वितरण

साहिबगंज: वार्ड नंबर 26 के बड़ा पचगढ़ मोहल्ला के 50 गरीब बेसहारा महिलाओं के बीच गर्म वस्त्र और कंबल का वितरण इस्टर्न रेल यात्री संघ और राष्ट्रीय महिला जागरण मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन वार्ड पार्षद और नारी एकता मंच की अध्यक्ष पूनम किरण चौरसिया ने किया।

 

जैन मुनियों की जयंती पर ट्राइसाइकिलों का वितरण

गुड़गांव : रेलवे रोड स्थित जैन स्थानक में परम पूज्य रविंद्र मुनि जी के सानिध्य में जैन मुनि आत्मा राम, फूलचंद महाराज एवं गुरुदेव प्रेम सुख की जयंती मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस मौके पर जैन समाज सेक्टर 14 के प्रधान एडवोकेट रविंद्र जैन के नेतृत्व में ट्राइसाइकिलों का वितरण किया गया।
 

समाज में सकारात्मक काम करने वालों को पदमश्री

भले ही नकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने वाले हमेशा अखबारों की सुर्खियां बने रहें लेकिन समाज में सकारात्मक काम करने वालों का महत्व कभी कम नहीं हो सकता। पदमश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार हमेशा सकारात्मक काम करने वालों को ही मिला करते हैं। इस बार पदमश्री पुरस्कार से नवाजे गए प्रमुख लोग इस प्रकार हैं
 

गाय के गोबर से जो घर लीपे गये थे वहीं घर भोपाल गैस काण्ड में सुरक्षित रहे

रमाकान्त अग्रहरि 
कानपुर। यदि आपके घर की बिजली चली गई है तो चिंता न करें आपका इनवर्टर गौमूत्र से चार्ज करने की तकनीकी अपने भारत में तैयार हो गई है तथा मच्छर से छुटकारा पाने के लिये बिना किसी रसायनि हानि के अब आप आल आउट के स्थान पर गौमूत्र और बनस्पति से तैयार तरल पदार्थ को आल आउट के मशीन पर लगाकर स्वस्थ नींद पा सकते है। ये बाते गौसेवा प्रमुख उमाकान्त गुप्ता ने कही है।
 

देहदान: पुतले की शवयात्रा

रायपुर/तिल्दा-नेवरा। मरणोपरांत अपना देहदान करने वाली गौरी बाई के परिजनों ने एक पुतला बनाया, घर से उनकी देह की जगह पुतले को रखकर शवयात्रा निकाली गई और सिंधी सार्वजनिक श्मशान घाट में विधिविधान से अंतिम संस्कार किया गया।
 

स्वामी विवेकानंद जी की 150 वी जयंती पर सांस्कृतिक संध्या

भारत विकास परिषद् "अलीगढ शाखा" के तत्वावधान में वर्ष 2011-2012 में तीन नई शाखा ( हाथरस शाखा, उत्कर्ष अलीगढ शाखा, समर्थ अलीगढ शाखा ) का जन्म हुआ हैं समर्थ अलीगढ शाखा का अधिष्ठापन स्वामी विवेकानंद जी की 150 वी जयंती एवं परिषद् की स्वर्ण जयंती की पूर्व बेला पर सांस्कृतिक संध्या " सप्तरंग " कार्यक्रम में दिनांक 22 .01 .2012 को शुभम समागम,रामघाट रोड, अलीगढ पर सम्पन्न हुआ
 

मन्दिर के बाहर ठंड का सामना कर रहे गरीब व असहाय लोगों को गर्म कपड़े बांटे

करनाल (अनिल लाम्बा) : मानव जीवन में आया और मानव रूपी कार्यों को ही ना कर अपने लिए ही जीवन जिया और चला गया इस वक्तव्य को यहाँ आज झुठलाते हुए अखिल भारतीय एकलव्य जनहित सोसाइटी ने एक अलग अंदाज़ में नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस क़ी जयंती मनाई | सोसाइटी के सदस्यों ने देर रात कुंजपुरा रोड स्थित सनातन धर्म मन्दिर के बाहर ठंड का सामना कर रहे गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े बांटे |

 

रोटरी क्लब सिकंदराबाद: हीमोग्लोबिन की जांच हेतु मुफ्त शिविर

सिकंदराबाद :  रोटरी ब्लड बैंक दिल्ली के सहयोग से रोटरी क्लब सिकंदराबाद ने स्वामी दयाल कन्या इंटर कालेज में हीमोग्लोबिन की जांच हेतु मुफ्त शिविर का आयोजन किया।  हीमोग्लोबिन जांच शिविर में कालेज कीछात्राए  का हीमोग्लोबिन स्तर 12 से कम पाया गया उन्हें क्लब की और से नि:शुल्क दवाएं दी गईं। क्लब के अध्यक्ष रोट्रेक्ट डा. नरेन्द्र भारतीय ने बताया कि शिविर में 4१५ छात्राए  का रक्त चैक किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अन्य स्कूलों में भी हीमोग्लोबिन जांच शिविर लगाए जाएगें। इस मौके पर कृष्ण गुप्ता, विभोर गुप्ता, नरेश चंद गोयल, दिनेश शर्मा, बुद्घदेव, विकास दिवान, योगेश राजोरा तथा विनीत आदि का सहयोग रहा।
 

लायंस क्लब रतिया टाउन: प्रदूषण जांच शिविर लगाया

रतिया. लायंस क्लब रतिया टाउन द्वारा रविवार को बोला पेट्रो सिटी पर प्रदूषण जांच शिविर लगाया गया। प्रदूषण जांच शिविर में सौ वाहनों के प्रदूषण की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसएचओ मुकेश कुमार थे। अध्यक्षता क्लब के प्रधान सुशील जैन ने की।

 

वे अनजान हैं कि दुनिया उनके बनाए कवर में रखती है आईपैड

प्रियंका चोपड़ा
चंडीगढ़. शहर से सटे नया गांव की 18 महिलाओं का हुनर दुनियाभर में बोल रहा है। उन्होंने कभी आईपैड का नाम नहीं सुुना। लेकिन उनके सधे हुए हाथ आईपैड का कवर बना रहे हैं। इनके खरीददार हैं ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका में। ये पहले महिलाओं के सूट बनाती थीं। सिलाई के काम में पक्की हो गईं तो बड़े ब्रांड से जुड़े ऑर्डर मिलने लगे। सिर्फ एप्पल ही नहीं, ये महिलाएं कई ब्रांडेड वाइन की बोतलों के कवर भी बनाती हैं।
 

80 यूनिट रक्त इकट्ठा किया

रूपनगर: गांव सुरतापुर के गुरुद्वारा जाग तख्त साहिब परिसर में संत बाबा रतन सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान कैंप लगाया गया। गुरु रविदास यूथ क्लब व लायंस क्लब रूपनगर के सहयोग से लगाए गए कैंप का उद्घाटन बाबा हरिंदर सिंह न अरदास करने बाद ब्लाक समीति चैयरमैन परमजीत सिंह व जगतार सिंह जग्गू ने किया। लायंस क्लब के सचिव सुरजन सिंह ने कहा कि रक्तदान महान दान है।

 

रोटरी क्लब मोगा रायल: टूथ पेस्ट, ब्रश व मुफ्त दवाइयां दी

मोगा. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर वीरवार को रोटरी क्लब मोगा रायल ने सेंट जोसफ स्कूल में दातों का जांच शिविर लगाया। जिसमें झोंपड़ पट्टी में रह रहे परिवारों के करीब 60 बच्चों के दातों की जाच करके उन्हें टूथ पेस्ट, ब्रश व मुफ्त दवाइयां दी गई। इस दौरान बच्चों के दातों की जाच डेटल सर्जन डा. नवीन बासल ने की। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सुभाष बासल, अश्वनी बासल, जगमीत, राजीव मित्तल भी मौजूद थे।

 

रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल: कंबल वितरण कार्यक्रम

देवरिया: रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित इस कार्यक्रम में रविवार को क्लब की तरफ से लगभग पांच सौ गरीबों में कंबल वितरित किया गया।
 

लायंस क्लब ने किया पौधरोपण

बलिया: मकर संक्रान्ति के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा प्राथमिक पाठशाला बनरहीं उद्योग केन्द्र व माता मंदिर के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर अध्यक्ष ला. डा.राजीव कुमार ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा वर्ष 2011-12 में पूरे विश्व में 30 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है।
 

पैसा तो कमाएंगे लेकिन लोगों के काम भी आयेंगे


अहमदाबाद । इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के छात्र हैं सिद्धार्थ शाह। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान दुनिया के इंवेस्टमेंट बैंकों से एक ने ढाई लाख रूपए प्रतिमाह का ऑफर दिया था। सिद्धार्थ की पढ़ाई कुछ महीने में पूरी होगी। सिद्धार्थ चाहता तो ऎसे ही किसी बड़े बैंक का ऑफर स्वीकार कर प्रतिमाह मोटी तनख्वाह ले सकता था, लेकिन सिद्धार्थ का सपना खुद का बिजनेस मॉडल तैयार करना है।
 

नदियों को प्रदूषण मुक्त करने का प्रभावी प्रकल्प : पुष्पांजलि प्रवाह

एक समाजसेवी पर आधारित विशेष रिपोर्ट 2012
 धार्मिक आधार -- धराएत इति धर्मः अर्थात जो धारण किया जाए ,वही धर्म है. यह श्लोक हमारे शाश्वत सनातन धर्म के व्यापक दृष्टिकोण को प्रमाणित करता है.सनातन धर्म किसी रूढ़िवादिता या कट्टरपंथी का नाम नहीं , बल्कि यह धर्म मानव सभ्यता के उत्थान और प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण का एक माध्यम है, हमारे सामान्य रीति- रिवाज सबके पीछे एक तर्क है- विज्ञानं का , विचारों की प्रखरता एवं विद्वानों के निरंतर चिंतन से मान्यताओं व आस्थाओं में भी परिवर्तन हुआ. पुष्पांजलि प्रवाह की व्यवस्था आदि पूजा अर्चना के दौरान अनादि काल से चली आ रही है.
 

रोटरी क्लब सीकर: ‘एक दवा निराली, 15 सैकंड की ताली’ कार्यक्रम आयोजित

सीकर. आप अक्सर किसी खास बात या जोक सुनने के बाद ताली जरूर बजाते हैं। अगर ताली बजाने की स्टाइल में थोड़ा परिवर्तन कर दें तो यह स्वस्थ जीवन के लिए निराली दवा बन सकती है। आयुष्मान भव ट्रस्ट उज्जैन (मध्यप्रदेश) के संस्थापक अरुण ऋषि ‘स्वर्गीय’ ने दो घंटे के अपने कार्यक्रम में पैरों के तलवे व हाथों की हथेली में छुपे सेहत के राज बताए।
 

लायंस क्लब घाटो वैली: बारूघुटू उत्तरी पंचायत में कंबल वितरण समारोह

वेस्ट बोकारो : समाज के असहायों व निर्धनों की सेवा सबसे बड़ी पूजा है। ये बातें लायंस क्लब घाटो वैली की लायंस लेडी सुनीता रजोरिया ने शुक्रवार को बारूघुटू उत्तरी पंचायत में कंबल वितरण समारोह के दौरान मध्य विद्यायल बंजी में कही। उन्होंने कहा कि हर धर्म के वेद पुराण में गरीबों को मदद करने की बात कही गई है।
 

रोटरी क्लब मिड टाऊन की टीम घोषित

अमृतसर: रोटरी इंटरनैशनल के नियमों के अनुसार रोटरी क्लब मिड टाऊन की तरफ से वर्ष 2012-13 के लिए आयोजित बैठक में सीनियर रोटेरियन भोला नाथ अग्रवाल को अध्यक्ष, वङ्क्षरद्र ङ्क्षसह गुलाटी सचिव, डा. शामलाल गुप्ता उपाध्यक्ष, विवेक दुग्गल संयुक्त सचिव, आर.एस. सोढी, बलदेव ङ्क्षसह, डा. के.के. भल्ला, आई.पी. खन्ना, एस.एम. रल्हन व राजेश महाजन को क्लब का निदेशक नियुक्त किया गया।
 

रोटरी क्लब फरीदकोट: मेघावी बच्चे सम्मानित

फरीदकोट: रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत सरकारी हाई स्कूल कोट सुखिया में मेधावी बच्चों को सम्मानित करने व जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए एक समागम किया गया।

 

भाविप: वृहद शोभायात्रा

अलीगढ. भाविप अलीगढ की उत्कर्ष, नारी शक्ति, प्रतिभा, प्रतिज्ञा, सुन्दरम, शिवम् और अलीगढ शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद की 150 वी और परिषद् की स्वर्ण जयंती दिवस पर वृहद शोभायात्रा में राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं शाखाओं के पदाधिकारी, सदस्य और स्कूलों के छात्र-छात्रों ने वाहन रैली, पदयात्रा में बढ-चढ़कर भाग लिया.
 

भारत विकास परिषद: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई

भारत विकास परिषद् हाथरस शाखा ने आज लहरा वाली बगीची आगरा रोड हाथरस पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गयी जिसमे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया और एक मानव श्रंखला भी बनायीं गयी.वही कुछ कवियों ने भी अपना काव्यपाठ किया तथा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लिया.
 

जैन पाश्र्वपाठशाला ने किये गर्म वस्त्र वितरण

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था जैन पाश्र्व पाठशाला द्वारा फतेहपुर स्थित निशक्त आवासीय विद्यालय में जाकर गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। वस्त्र वितरण के इस कार्यक्रम में पाठशाला के सदस्य एवं विद्यालय परिवार मौजूद था। कार्यक्रम की जानकारी  देते हुए संस्था अध्यक्ष अनिल सांड ने बताया कि प्रतिवर्ष की संस्था द्वारा सर्दियों के दिनों में कम्बल वितरण, गर्म वस्त्र वितरण आदि कार्यक्रम किये जाते हैं।
 

रोटरी क्लब शिवपुरी का विशाल स्वास्थ्य शिविर 8 को

शिवपुरी- शहर में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी एवं महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8 जनवरी 2012 रविवार केा एकदिवसीय विशाल मेगा सुपर कैम्प(स्वास्थ्य शिविर) आयोजित होने जा रहा है। यह शिविर स्थानीय परिणय वाटिका शिवपुरी में प्रात: 10 बजे से दोप.3 बजे तक जारी रहेगा। जिसमें हर बीमारी से ग्रसित मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पंजीयन करने के पश्चात परीक्षण किया जाकर उन्हें दवा व अन्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की जाएगी। पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
 

सेवा का पर्याय बन चुका रोटरी क्लब

रतलाम. सेवा का पर्याय बन चुका रोटरी क्लब तेजी से दुनिया में फैल रहा है। रोटरी ने जो पोलियो को भगाने का अभियान हाथ में लिया उसे पूरा भी किया। सभी रोटेरियन हमेशा मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। यह बात रोटरी क्लब के मंडल 3040 के अध्यक्ष अतुल गार्गव ने सहायक मंडल मंत्री डॉ. पुरुषोत्तम गुप्ता, सीओएल अशोक तांतेड़ की उपस्थिति में आयोजित रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के रजत जयंती वर्ष समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने रतलाम में संचालित प्रोजेक्टों की सराहना की।

 

लायंस नेत्र चिकित्सालय: 170 मरीजों को मिली रोशनी

गुना। लायंस नेत्र चिकित्सालय द्वारा ईसागढ़ में लगाए शिविर में 170 मरीजों के आंखों की जांच की गई। इनमें से 43 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए। शिविर का शुभारंभ तहसीलदार सेमिल ने किया। इस मौके पर मरीजों की जांच की गई।

 

लायंस क्लब दिल्ली किरण: अनाथ आश्रम बच्चों के साथ नए साल का जश्न

नई दिल्ली।। लायंस क्लब दिल्ली किरण ने पटौदी हाउस के आर्य अनाथ आश्रम बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाया। इस अवसर पर आश्रम के पूर्व छात्र खास तौर से आमंत्रित थे। मुख्य अतिथि के. एल. खट्टर ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की।

 

आर्ट ऑफ लिविंग, लायंस क्लब यूनाइटेड के संयुक्त तत्वावधान में गर्म वस्त्र वितरित

रेवाड़ी. आर्ट ऑफ लिविंग, लायंस क्लब यूनाइटेड के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों के लिए गर्म वस्त्र वितरित किए गए। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। लायंस क्लब यूनाइटेड की प्रधान उर्मिला भारद्वाज, ज्योति सचदेवा, चंद्रप्रभा मुच्छाल, बबीता बंकल, प्रोमिला, हितेश गाबा, भूपेंद्र सिंह बंकल, नरेश कालरा, सुनील अरोड़ा, बीपी भारद्वाज सहित अनेक पदाधिकारियों ने ऐसे आयोजनों से मानव सेवा को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
 

लायंस क्लब सिरसा: रक्तदान शिविर

सिरसा। लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से नववर्ष के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिला के नोहर कस्बा के गांव ढाणी लाल खां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान का पूरा कार्य रक्तदान वाहिनी नामक वाहन में ही सम्पन्न करवाया गया। इस रक्तदान शिविर में अमर सिंह नायक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
 

युवा प्रहरी के युवा रक्तदान शिविर का आयोजन

कानपुर. 1 जनवरी 2012 को जब देश के तमाम युवा नए साल का जश्न मना रहे थे  तब कानपुर की समाजसेवी संस्था युवा प्रहरी के युवा रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे थे । यह शिविर हरिहरनाथ शास्त्री भवन, खलासी  लाइन, कानपुर में आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया जिसमे की बारिस के बावजूद भी काफी संख्या में लोग आये और अपना रजिस्टेसन करा कर गए.
 

रोटरी क्लब मेवाड़ को बेस्ट क्लब सहित कुल तीन अवार्ड

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की जयपुर में आयोजित वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स में रोटरी क्लब मेवाड़ को 50 से कम सदस्य वाले क्लबों की श्रेणी में बेस्ट क्लब सहित कुल तीन अवार्ड प्राप्त हुए।

 

रोटरी क्लब पांवटा: कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगा

पांवटा साहिब (सिरमौर)। रोटरी क्लब पांवटा क्षेत्र में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों का सहारा बनेगा। आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगा। वर व वधू दोनों परिवारों द्वारा पहले सहमति व विवाह तय किया गया हो। इसके लिए 19 फरवरी 2012 तक पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गई है। नगर पालिका मैदान पांवटा में 9 मार्च को कार्यक्रम होगा।
 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger