अजमेर रोटरी क्लब: गीत-संगीत की जुगलबंदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया

अजमेर. रोटरी क्लब के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में गीत-संगीत की जुगलबंदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की शुरुआत सप्तक के संरक्षक नरेंद्र जैन ने भजन ‘मन रे तू काहे न धीर धरे’ से की। उन्होंने अगली प्रस्तुति में ‘संसार की हर शै का इतना फसाना है’ गीत पेश कर समां बांध दिया। एलएस जैन ने ‘तुमको देखा तो ये ख्याल आया’ गजल पेश कर कार्यक्रम को परवान पर पहुंचाया।

रोटरी भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बृजेश माथुर ने ‘जलते हैं जिनके लिए तेरी आंखों के दिए,’ डॉ. विक्रम डाबी ने ‘आते जाते खूबसूरत आवारा’, डॉ. प्रवीण परिहार ने ‘ मैं यह सोचकर उसके दरसे उठा था,’ जैसे गीत पेश कर फिल्मी संगीत के सदाबहार दौर की याद ताजा करा दी।

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में गीत-संगीत के बाद नृत्य के रंग भी बिखरे। समारोह में कनिका गुप्ता, राशिका और खुशबू ने नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके बाद शुरू हुआ ठहाकों का दौर। रोहन और रोहित परिहार ने चुटकले सुनाकर सदस्यों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।

दीपावली स्नेह मिलन समारोह का निर्देशन रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. अवध बिहारी पांडे ने किया। इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ एलके सोगानी ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। समारोह में सप्तक परिवार के संरक्षक नरेंद्र जैन सहित अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के बोर्ड डायरेक्टर के सदस्य डॉक्टर बृजेश माथुर का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का अधीक्षक बनने पर अभिनंदन किया गया। दीपावली स्नेह मिलन समारोह का संचालन निशा शेखावत ने किया। समारोह के अंत में सचिव हरीश कुमार पालीवाल ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger