भारत विकास परिषद की भारत जानो प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत जानो प्रतियोगिता देश के कई क्षेत्रों में आयोजित की गई। देखिए कहां कहां क्या क्या हुआ। 


अलवर अलवर पब्लिक स्कूल तथा ओसवाल जैन स्कूल प्रथम

भारत विकास परिषद की ओर से ओसवाल स्कूल में सोमवार को भारत जानो प्रतियोगिता के दूसरे चरण में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में प्रश्नमंच आयोजित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में अलवर पब्लिक स्कूल तथा वरिष्ठ वर्ग में ओसवाल जैन स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नमंच में 31 स्कूलों के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सचिव प्रदीप गोयल ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में अलवर पब्लिक स्कूल की अनुष्का गोयल और राहुल गुप्ता ने प्रथम स्थान, ओसवाल जैन स्कूल के प्रवीण गुप्ता और भारत गुप्ता ने द्वितीय स्थान तथा बाल भारती स्कूल की मुस्कान अग्रवाल और श्रेयांश जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में ओसवाल जैन स्कूल के आदर्श प्रताप व वरुण गुप्ता प्रथम, बाल भारती स्कूल के आशीष और आदेश खंडेलवाल द्वितीय तथा एपीएस के करण अरोड़ा और नितिन कठपालिया तृतीय स्थान पर रहे।

कपासन कैंब्रिज और आदर्श मॉडल स्कूल प्रथम

भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित प्रांत स्तरीय भारत जानो प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कपासन शाखा ने प्रान्त स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शाखा अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पलोड़ के अनुसार भारत विकास परिषद राजस्थान (दक्षिण) प्रान्त की ओर से प्रतियोगिता बांसवाड़ा में आयोजित की गई। प्रत्येक चक्र एवं चरण में अपना चर्वस्व कायम रखते हुए प्रान्त स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कनिष्ठ वर्ग में रा.मा.वि. उचनार खुर्द के महेन्द्रकुमार सुथार एवं कानसिंह राजपूत की टीम ने प्रान्त स्तर का खिताब जीता है। प्रकल्प प्रभारी रघुवीरसिंह चौधरी के अनुसार जनवरी २०१२ में हरिद्वार में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में यह टीम प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेगी। इस बीच हेप्पी पब्लिक माध्यमिक विद्यालय कपासन के संचालक सुल्तानसिंह कोठारी ने घोषणा की कि आगामी सत्र में विजेता दोनों छात्रों के स्थानीय विद्यालय में प्रवेश लेने पर पूर्णतया नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

गर्विश प्रान्त स्तर पर द्वितीय रहा पालोदा। भारतीय शिक्षा प्रचार समिति के तहत संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के गर्विश जानी प्रांतीय विज्ञान मेले में द्वितीय स्थान पर रहा। प्रधानाध्यापक नारायणलाल ने बताया कि शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय भगवानगंज अजमेर में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले में प्रादर्श चार्ट प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रान्त स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger