भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत प्रश्न मंच का आयोजन

जालोर: भारत विकास परिषद की ओर से रविवार को भारत को जानो प्रतियोगिता के तहत प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं से भारतीय संस्कृति से जुड़े सवाल पूछे गए। बच्चों ने उत्साह के साथ इन सवालों के जवाब दिए। प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक विद्यालय में हुआ।



इस मौके आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता केके शाह थे। इससे पूर्व परिषद के सचिव इंजीनियर पदमाराम चौधरी ने सभी का स्वागत करते हुए परिषद के कार्यकलापों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य ना केवल भारतीय ज्ञान से
नई पीढ़ी को अवगत करवाना है बल्कि प्रतिभाओं को आगे लाना भी है।
मुख्य अतिथि केके शाह ने कहा कि परिषद के यह कार्य सराहनीय हैं और इससे देश में जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण होगा। प्रतियोगिता संयोजक प्रमोद दवे ने बताया कि प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक के छात्र ध्रुव गुप्ता व राजकुमार भट्ट की टीम प्रथम और विवेकानंद सैकंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र हितेष राजपुरोहित व बालिका अंकिता टेलर की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में ज्योतिबा फूले उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र महेंद्रकुमार व दिलीप गेहलोत ने प्रथम, जबकि वीएस महावीर सीनियर सैकंडरी स्कूल के छात्र नरेंद्रसिंह व मिथिलेश सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. हरिसिंह राजपुरोहित ने किया। इस अवसर पर रजनीकांत सोनी, अमित माथुर, आदर्श विद्या मंदिर बालिका के प्रधानाचार्य छगनलाल सोलंकी और रमेश गेहलोत सहित कई लोग मौजूद थे।
भीनमाल. भारत विकास परिषद शाखा भीनमाल की ओर रविवार को शिवराज स्टेडियम प्रांगण में भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी बाबूलाल सुंदेशा थे। जबकि अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में मोहनकिशन बिस्सा मौजूद थे। इस अवसर पर बिस्सा ने कहा कि परिषद द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को पुरातन संस्कृति, धर्म, इतिहास, भूगोल, प्राचीन मान्यता, साहित्य, वेद, पुराण, महाभारत और रामायण विभिन्न विषयों और समसामयिक घटनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है। जो युवा पीढ़ी के लिए लाभदायक साबित होगी। सचिव मीठालाल जांगिड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर के छात्र श्रवण विश्नोई व प्रशांत देवासी प्रथम, विद्या भवन के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे।

वरिष्ठ वर्ग में विद्या भवन माध्यमिक के छात्र हिमांशु बारड़ व सुनील विश्नोई प्रथम व राउमावि के छात्र द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 5 सौ रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शाखा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम 20 नवंबर को बाड़मेर में होने वाली प्रांत प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता बीएल सुथार, नैना राम चौहान, नरेन्द्र आचार्य, डा. जगदीशप्रसाद आर्य, जगदीश रामावत, पूनमाराम खिलेरी, धनराज अग्रवाल, श्रवण वैष्णव और गुमानसिंह राव सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। मंच का संचालन मीठालाल जांगिड़ ने किया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger