शहर के विकास में भागीदारी करने वालों का होगा सम्मान

शिवपुरी. युवा एकता संगठन द्वारा खेल महोत्सव के रूप में युवा ओलंपिक-2011 का आयोजन आगामी 12 से 17 नवम्बर तक स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जिला खेल अधिकारी एवं जिला स्कूल क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है साथ ही इस महोत्सव के साथ-साथ शिवपुरी के विकास में अपना अमिट योगदान देने वाली होनहार प्रतिभाओं के लिए भी आगामी समय में युवा एकता संगठन के अध्यक्ष इंजी.विनीत शर्मा ने एक नई पहल का आयोजन किया है। इस पहल में जो भी शहर के विकास में अपना योगदान करता है उसका चयन एक वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा जिसमें चयनित समाजसेवा, पत्रकार, वकील, चिकित्सक, राजनीतिज्ञ, प्रमुख समाचार पत्र, चिकित्सक, विद्यालय, कॉलेज, अंग्रेजी शिक्षक, गणित शिक्षक, समाजसेवी, समाजसेवक, खेल प्रशिक्षक, जिम, बैंक व पार्षद और भी ऐसा कोई शख्स जिसने शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण दिया है ऐसी शख्सियतों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए युवा एकता संगठन के अध्यक्ष इंजी.विनीत शर्मा ने बताया कि युवा एकता संगठन का उद्देश्य युवा ओलंपिक-2011 के आयोजन के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति जागरूकता लाना है। उक्त आयोजन के शुभारंभ के पूर्व 11 नवम्बर को पोलोग्राउण्ड से खेल परिसर तक एक मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया है जो कि सायं:5:00 बजे से प्रारंभ होगी। युवा ओलंपिक के साथ इस आयोजन में एक सिटी अवार्ड शो का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवार्ड शो के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को सम्मान दिलाया जाएगा जिनका चयन एक वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से होगा। इन प्रतिभाओं ने शहर के विकास में निरंतर कार्यरहत रहकर अपना योगदान दिया है ऐसी प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा।
शहर में प्रतिष्ठा प्रदान करने वाला होगा सम्मान  
कार्यक्रम के बारे में विनीत शर्मा ने बताया कि युवा एकता संगठन द्वारा जो सम्मान प्रदान किया जाएगा वह नागरिकों एवं संस्था के लिए शहर में नम्बर वन संस्था, व्यक्ति होने का प्रतीक होगा जो कि जनता द्वारा डाले गए वोटों के आधार पर निर्भर करेगा। इस हेतु वोटिंग 10 व 11 नवम्बर को माधव चौक चौराहे पर प्रात: 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक की जाएगी। जिनमें विभिन्न श्रेणीयों में शहर शिवपुरी के व्यक्ति एवं संस्थाओं के लिए सर्वाधिक वोट डाले जाऐंगे। उन्हें खेल परिसर में 17 नवम्बर को भव्य समारोह में अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा जो कि शिवपुरी शहर के सर्वश्रेष्ठ होने का द्योतक होगा। इस आयोजन को भव्य बनाने की दृष्टि से इसमें एक अंतर्राष्ट्रीय महिला हस्ती, प्रसिद्ध डांस ग्रुप एवं बैण्ड भी शिरकत करेंगे।
होंगी बच्चों की प्रतियोगिताऐं 
शहर के बच्चों के लिए भी अपनी प्रतिभा व हुनर को प्रदर्शित करने के लिए भी  अलग-अलग भागों में दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें वर्ग व आयु अनुसार बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने होगा और सभी भाग लेने वाले बच्चों के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा का मानना है कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में जागरूकता आएगी और वह बढ़-चढ़कर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेंगे साथ ही बच्चों के लिए अच्छी खासी पुरूस्कार राशि भी आयोजन संस्था द्वारा प्रदान की जाएगी।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger