Rotary Club: मेरठ के संजीव रस्तोगी बने नए गवर्नर

मुरादाबाद: रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3100 के तीन दिवसीय अधिवेशन 'आत्मआनंदम्' पर रविवार को अंतिम व तीसरे दिन विराम लग गया। अंतिम दिन हुए चुनाव में सत्र 2014-15 के रोटरी क्लब मेरठ कैंट से जुड़े संजीव रस्तोगी निर्विरोध नए गवर्नर चुने गए।
 

मुख्यमंत्री ने की रोटरी क्लब कांगड़ा की सराहना

कांगड़ा. रोटरी क्लब पुण्य के जो कार्य कर रहा है, उससे समाज का भला हुआ है। ये शब्द मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रोटरी क्लब कांगड़ा के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटरी क्लब अपने बूते पर जो समाज सेवा के कार्य कर रहा है, उससे एक मिसाल कायम हुई है। रोटरी क्लब कांगड़ा का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डा. बीके पाहवा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिला और क्लब की गतिविधियों की जानकारी उन्हें दी।

 

विरासत में मिली है समाज सेवा

मूलरूप से राजस्थान, नागौर के लेनी नामक गांव से संबंध रखने वाले धनराज अग्रवाल का जन्म सन् 1943 में मुंबई में हुआ था। बीएससी तक शिक्षा प्राप्त श्री धनराज अग्रवाल को समाज सेवा विरासत में मिली है। उनके पिता नंदलालजी अग्रवाल भी प्रसिद्ध समाज सेवक थे। इनका परिवार शुरूआत से ही जनसंघ से जुड़ा हुआ है इसलिए सादगी और अनुशासित रहना इनकी आदत में शामिल हो गया।

 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger