रोटरी क्लब देशभर में 50 आई हॉस्पिटल खोलेगा

रोटरी क्लब देशभर में 50 आई हॉस्पिटल खोलेगा। जिसमें राजस्थान में 2 अस्पताल किशनगढ़, जोधपुर में शुरू होंगे। वहीं मध्यप्रदेश शिवपुरी, गुजरात भुज में यह हॉस्पिटल खोले जाएंगे और फिर इनके अ'छे परिणामों के बाद इन्हीं अस्पतालों को मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल में बदल दिया जाएगा। इस अस्पताल में गरीबों को निशुल्क और अन्य लोगों को कम से कम भुगतान पर उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
 

लायंस क्लब फरीदाबाद: पांच निर्धन कन्याओं का विवाह

फरीदाबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रूप सिंह नागर ने कहा है कि गरीब कन्याओं का विवाह कराना अपने आप में पुण्य का कार्य है। अगर इसी तरह से समाज की महिलाएं आगे आकर इस क्रम को जारी रखती है तो इससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। नागर आज सैक्टर-१४ स्थित कम्यूनिटी सैन्टर में लायंस क्लब फरीदाबाद सैन्ट्रल द्वारा आयोजित पांच निर्धन कन्याओं का विवाह समारोह बतौर मुख्यातिथि लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
 

एक ऐसी जगह, जहां मिलता है विकलांगों को सहारा

ग्वालियर। पोलियो के कारण मनीषा चलने में असमर्थ है। वह परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहती, इसलिए इन दिनों कम्प्यूटर का प्रशिक्षण ले रही है। अजय भी एक पैर से लाचार है लेकिन मोबाइल में रुचि होने के कारण अब वह रिपेयरिंग कोर्स कर रहा है। इसके पीछे उसका मकसद घर खर्च में हाथ बंटाना है।
 

भारत विकास परिषद् ने मिलवाया 14 मासूमों को उनके माता पिता से

भारत विकास परिषद् द्वारा अब तक 14 गुमशुदा बच्चों को उनके अभिवावकों के मिलवाया जा चूका है और संभव हो पाया है भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय नेटवर्क से ...जहाँ देश भर में फैली शाखाएं ऐसी मानवीय कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.....यह बालक कमालगंज उत्तर प्रदेश से था जो अपने माता पिता से 2 महीने तक जुदा रहा ...

 

IIM से डिग्री लेकर क्या कोई गांव लौटता है ?

लेकिन आईआईएम कलकत्ता से एमबीए करने वाली पूजा मिश्रा ने बड़ी कंपनी में मोटी तनख्वाह पर प्लेसमेंट को ठुकरा अपने गांव लौटने का फैसला किया है। सोमवार को आईआईएम-कलकत्ता का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है, जहां पूजा को एमबीए की डिग्री दी जाएगी।
 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger