अमित सिंह, जो मिसाल बन गए हैं

मनीष तिवारी. राजनांदगांव
पांच साल पहले एक टे्रन दुर्घटना में राजनांदगांव के युवा ने अपना आधा शरीर गंवा दिया। फिर हौसले के दम पर संतुलन पाया। अब ट्यूशन के जरिए छात्रों को इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचाकर अपने ख्वाब पूरे कर रहे हैं। ये कहानी है 30 वर्षीय अमित सिंह, जो मिसाल बन गए हैं।
 

एक फाइव स्टार अस्पताल जहां फीस नहीं लगती

सोनिया तोमर. बेंगलुरु 
जसपाल की हृदय गति सामान्य से आधी रह गई थी। दूसरे अस्पतालों ने ऑपरेशन का खर्च पांच लाख बताया,तो हमने उम्मीद छोड़ दी। भगवान की शुक्रगुजार हूं कि ऐसी भी कोई जगह इस दुनिया में है। यह बताते हुए फिरोजपुर से आईं जसपाल की मां परमजीत कहती हैं, बेटे के दिल का ऑपरेशन हो चुका है। अब वह ठीक है। सुविधाएं ऐसी हैं कि एहसास नहीं होता है कि मुफ्त में इलाज करा रहे हैं। सत्यसाईं बाबा के डिवाइन हेल्थ मिशन से जुड़े इस अस्पताल के डॉक्टर और वालेंटियर भी अनूठे हैं।
 

जरूरतमंदों के लिए हमेशा खुले रहते हैं उसके दरवाजे

आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी जिसमें किसी को किसी से बात करने तक की फुर्सत नहीं है, हर व्यक्ति तनावग्रस्त है, पेट पालने का जुगाड़ करने की सोचने के अतिरिक्त मन में कोई बात नहीं है। उसके लिए वृद्धों, अपंगों, गरीबों की सहायता करना तो दूर इस के बारे में सोचना भी असंभव है। वहीं इसी भागदौड़ भरी  जिन्दगी में करनाल जिले की एक महिला जिसने अपना ध्येय मानव सेवा बना रखा है। नर सेवा को नारायण सेवा मानने वाली यह महिला मानव सेवा के साथ-साथ  अपनी घरेलू जिन्दगी का भी बडी़ बेखूबी से निर्वाह कर रही है।

 

लायंस क्लब इंटरनेशनल का सम्मान समारोह

भरतपुर. लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत रीजन की ओर से कांफ्रेंस व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. दिगंबर सिंह थे।

 

लायंस क्लब: बीएल गुप्ता व वीआर अरोड़ा विदेश रवाना

थांदला/ मध्यप्रदेश। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर परशन बीएल गुप्ता व लायन वीआर अरोड़ा द्वारा क्लब में सर्वोच्च कार्य किए जाने पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 323 जी- 1 लायन हरीश अग्रवाल, लायन हरीश शुक्ल के आतिथ्य में उन्नति तृतीय मीटिंग जो कि थाईलैंड के बैंकांक में 8 फरवरी को आयोजित होगी, में शामिल होने के लिए थांदला से रवाना हुए। प्रथम बार थांदला से बैंकांक जाने पर रोटरी क्लब, पत्रकारों व क्लब सदस्यों ने बधाई दी।
 

उदयपुर में रोटरी इंटरनेशनल का महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्रुप स्टडी एक्सचेंज

उदयपुर. रोटरी इंटरनेशनल के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्रुप स्टडी एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए आज उदयपुर पहुंचे जहां रोटरी क्लब एलिट द्वारा उनके सम्मान में क्लब महिन्द्रा होटल फ्लोरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैथी ने कहा कि भारत विविधता में एकता वाला देश है और यह इसकी सबसे बडी खूबी है।
 

लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक सर्वश्रेष्ठ संस्था के पुरस्कार से पुरस्कृत

मदनगंज-किशनगढ़/ राजस्थान. लायन्स क्लब किशनगढ़ क्लासिक को रविवार को अजमेर में आयोजित संभागीय अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ संस्था के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। संभागीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि मल्टीपल चेयरमेन अरविन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि आर के अजमेरा, सुधीर सोगानी ने इस संस्था को हर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ संस्था का पुरस्कार दिया।

 

लायंस क्लब जयपुर मधुरम के सदस्यों ने सीखे कानूनी दांवपेंच

लायंस क्लब जयपुर मधुरम के विशेष आमन्त्रण पर भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ने क्लब के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सजग, सतर्क और जागरूक नागरिक बनने के लिये प्रेरित किया .
 

युवा प्रहरी सेवा समिति जुलूस-ए-मोहम्मदी के स्वागत में

कानपुर. युवा प्रहरी सेवा समिति (रजि.) ने  जुलूस-ए-मोहम्मदी  के स्वागत में रहमानी मार्केट में शिविर लगाया.जिसमे युवाओ ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया.शिविर में संस्था ने ब्रेड, बिस्कुट, पानी के पाउच, इत्यादी सामग्री का वितरण किया.
 

रोटरी सेंट्रल ने पांच कंप्यूटर दिये

रामगढ़ : रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के सौजन्य से मंगलवार को सुभाष चौक स्थित छावनी कन्या मध्य विद्यालय में तरुणी स्वावलंबन परियोजना का उदघाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के जिला 3250 के जिलापाल योगेश गंभीर उपस्थित थे. उदघाटन के मौके पर सुभाष चौक स्थित छावनी कन्या मध्य विद्यालय में समारोह का उदघाटन किया गया. समारोह में छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी जेएस साल्वी विशेष रूप से उपस्थित थीं.
 

स्टीलमैन डॉ. सिंघल को मिलेगा पद्मश्री

हिसार. स्टीव जॉब्स की तरह कुछ नया करने की सोच रखने वाले 68 वर्षीय डॉ. लोकेश कुमार सिंघल को भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्हें यह सम्मान विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए दिया जा रहा है। डॉ. सिंघल कहते भी हैं कि ‘मुझे कुछ नया करने में ही आनंद आता है।’ यही वजह है कि आज वे स्टेनलैस स्टील की अनेक नई किस्म तैयार कर चुके हैं।
 

लायंस क्लब ने दी गरीब छात्रा को साईकिल

 छतरपुर। लायंस क्लब के सौजन्य से गल्र्स स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा कु. सपना अहिरवार के साईकिल प्रदान की गई। लायंस क्लब अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कु. सपना अहिरवार सटई रोड पर छुई खदान पर रहती है। उसने 8वीं कक्षा ए ग्रेड में उत्तीर्ण की है। उसके माता-पिता अत्यंत गरीब है एवं दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। लडक़ी छुई खदान में किराये के मकान में रहती है।

 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger