'एक शाम गोमाता के नाम' में श्रद्धालु झूमे

श्रीगंगानगर। 'आज घोर कलयुग में देखो गऊओं की लाचारी रे, रोज कतलखाने में कटती गऊएं ये बेचारी रे...', 'झालर शंख नगाड़ा बाजे रे, सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे', 'श्रीराम की गली में चले आना यहां नाचते मिलेंगे हनुमाना' जैसे दिल को छू लेने वाले भजन। गोमाता, श्याम बाबा एवं वीर बजरंग बली के जयकारे। भजनों के साथ बजती तालियां और झूमते श्रद्धालु। गुरुवार रात को यह नजारा था सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगोशाला का।


गोपाष्टमी के पावन पर्व पर 'एक शाम गोमाता के नाम' भजन संध्या में श्रीश्याम हनुमान मंडल, श्रीबालाजी भजन मंडल एवं बृज गोपिका मिशन ने भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति बीडी अग्रवाल, श्रीगोशाला के महामंत्री संजय महीपाल, गो भक्त बनवारीलाल गोयल, गोपाल मित्तल, आदि भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाए। बीडी अग्रवाल, 'आशादीप' के अध्यक्ष समाजसेवी देवेंद्र मित्तल, मनोज गुप्ता, वेदप्रकाश लखोटिया सहित कई प्रमुख दानदाताओं एवं सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया।
राजकुमार सिंगल एवं सुरेंद्र सिंगल 'पुजारी' भजन संध्या के मुख्य आकर्षण रहे। 'पुजारी' ने 'भक्त के वश में है भगवान' प्रसंग के माध्यम से तो भाव विभोर कर दिया। रतन गुप्ता, मदनगोपाल अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल आदि ने भजन एवं संगत के माध्यम से भजन संध्या को यादगार बनाया। श्रीगोशाला के अध्यक्ष गोरीशंकर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष बंशीराम बंसल, महामंत्री संजय महीपाल ने गतिविधियों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम संयोजक चंद्रेश जैन ने संयोजन किया। देर रात तक चली भजन संध्या में पं. तनसुखराम शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कई संस्थाओं का सहयोग : भजन संध्या को सफल बनाने में कई संस्थाएं जुटी हुईं थी। युवा अग्र समिति, मारवाड़ी युवा मंच, सेठ मेघराज जिन्दल चैरिटेबल ट्रस्ट, गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन, कच्चा आढ़तिया संघ, जनरल मर्चेन्ट्स एसो., श्री माहेश्वरी सेवा समिति, अग्रवाल चेतना समिति, जैन सभा, रोटरी क्लब ईस्ट आदि के बैनर लगे हुए थे। युवा अग्र समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सह सचिव अनुराग बंसल, उपाध्यक्षदीपक बंसल, विजय सरावगी आदि का विशेष सहयोग रहा।

सभी की सहभागिता
 
सामाजिक कार्यकर्ता महेश पेड़ीवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश राजपाल, सीटीओ रमेश लखोटिया, मंडी समिति के डायरेक्टर राजेश पोकरणा, रमेश खदरिया, शिवप्रसाद शाह, विजय बंसल, नरेश अग्रवाल 'मुन्ना', साधुराम बंसल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राजेश लीला, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र लीला, मुख्य सलाहकार वेदप्रकाश लखोटिया, रोटरी क्लब के नागर मित्तल, श्रीकृष्ण मील, श्याम कांडा, प्रेम गर्ग, संजय गुप्ता, डॉ. एसएम लाहिड़ी, ललित डोडा, लवभूषण गुप्ता, व्यापारी नेता हनुमान गोयल, तरसेम गुप्ता, श्यामसुंदर मूंधड़ा, एसपी बहल, भीम सिंगल, संदीप शेरेवाला, विनोद गोयल, नवल खेमका, सीए पवन मित्तल, नंदकिशोर अग्रवाल, बनवारीलाल वर्मा, अमरचंद बोरड़, नरेंद्र जैन, वरिष्ठ पत्रकार महेश गुप्ता, पीलीबंगा एकता मंच के महासचिव महेश गुप्ता सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी आदि भजन संध्या में उपस्थित थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger