मेगा स्वास्थ्य मेले मे सैंकड़ो लोगों ने कराई जांच

नोएडा। डायबिटिक फोरम की नोएडा शाखा के तत्ववाधान में डायबिटिक माह के अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय सैक्टर-12 नोएडाए में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। मेले के आयोजन में भारत विकास परिषदए रोट्र्ररी क्लब नोएडा सेंट्र्रल और नोएडा इन्ट्र्रप्रिनियोर एसोसिएशन अपना सहयोग दिया.


यह मेला सुबह 9 बजे आरम्भ हुआ इसके समापन होने तक…..लोगों की ई सी जी, ब्लडग्लूको, लंग्स टेस्ट, ऑख-कान-गला, अल्ट्र्रासाउंड, बॉडी मांस इंडेक्स, इको की जांच की गई। ये जांच शहर के प्रमुख अस्पताल जिनमें कैलाश, एनएमसीए इंग्डोदृगल्फ, अपोलो के अलावा गाजियाबाद से पहली बार पुष्पांजली अस्पताल के 40 डॉक्टरों ने की  करेगे है। इस मेले में 20 से ज्यादा  फार्मास्टिकल कम्पनियों ने  अपने स्टाल लगाकर दवाओं का निशुल्क वितरण किया। नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डा जी सी वैष्णव और पंकज जिन्दल ने यह जानकारी दीं।

पंकज जिन्दल ने बताया कि नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला के उद्धाटन से पूर्व रन फार हेल्थ का आयोजन किया गयाए जो नोएडा स्टेडियम से शुरु होकर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय पर खत्म हुआ । रन फार हेल्थ में नोएडा के विभिन्न स्कूलो व कालेजों जिनमें मंगलम इन्सीट्यूट ऑफ मैनेजमैंटए ग्लोबल बिजनेस स्कूल, भावराव देवरस सरस्वती विद्यालय के छात्रए नगर की विभिन्न संस्थाओं जिनमें के लोग भारत विकास परिषद, रोट्र्ररी क्लब नोएडा सेंट्र्रलए नोएडा इन्ट्र्रप्रिनियोर एसोसिएशन और नोएडा डायबिटिक फोरम के सदस्य तथा विभिन्न फार्मास्टिकल के कर्मचारी और डॉक्टर भी बडी संख्या में शामिल हुई। सभी 3 लक्ष्य हमने ठाना है, मधुमेय को मिटाना है…. नारे लगाते हुए चल रहे थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger