रोटरी क्लब बनायेगा ब्लड बैंक

मुजफ्फरपुर: रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोटरी क्लब ऑफ लिच्छवी व रोटरी क्लब आम्रपाली की ओर से गुरुवार को रामदयालु स्थित एक होटल में आयोजित रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के विजिट नाइट में गवर्नर योगेश गंभीर ने क्लब के सदस्यों ने क्लब के विचारों व लक्ष्यों को आम जनता तक पहुंचाने की अपील करते हुए ब्लड बैंक की स्थापना करने की बात कही। समारोह में रोटरी के चालू सत्र के प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए अगले सत्र के प्रोजेक्ट पर चर्चा की गयी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने 15-17 दिसंबर को रांची में होने वाले महासम्मेलन की जानकारी देते हुए क्लब के सदस्यों को इसमें भाग लेने का आह्वान किया ताकि भावी जीवन-स्तर को सुधार की सीख मिले।
उन्होंने क्लब के तीनों विंग को संयुक्त रूप से सोशल सर्विस करने की सलाह दी और कम से कम एक बार संयुक्त रूप से मासिक बैठक करने की सलाह दी। इसके पूर्व डीजी ने दिन में सुस्ता माधोपुर स्थित शहीद प्रमोद स्कूल का भ्रमण करते हुए वहां के बच्चों के बीच गर्म कपड़े व पाठ्य सामग्री का वितरण किया। समारोह का संचालन रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष राजकमल ने किया। इस मौके पर रोटरी सचिव गौतम केजरीवाल, रोटरी लिच्छवी की अध्यक्ष मंजू सिन्हा, रोटरी आम्रपाली के अध्यक्ष उमाशंकर कहनानी, शेखर कुमार, संजीव ठाकुर, डा. एनके मिश्रा, डा. एसएन भारद्वाज, डा. विकास नारायण उपाध्याय, डा. एके शर्मा आदि मौजूद थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger