भा.वि.प. अलीगढ (उ.प्र) ने इंडिया में संस्कृति माह में चौथा स्थान

भारत विकास परिषद का 11वां अन्तर्राष्ट्रीय 26वां राष्ट्रीय अधिवेशन चंडीगढ़, 24,25 दिसम्बर 2011 को  चंडीगढ़, में सम्पन्न हुआ जिसमे अलीगढ शाखा, अलीगढ (उ.प्र) ने इंडिया में संस्कृति सप्ताह में सर्वाधिक एवं उच्चस्तरीय कार्यक्रम कराने वाली शाखाओं  में अन्तर्राष्ट्रीय अधिवेशन चंडीगढ़, में चौथा स्थान प्राप्त किया, और अलीगढ शाखा, अलीगढ को  पुरस्कृत किया गया.
 

लायंस क्लब सोलन वैली: रेलवे स्टेशन को गोद लिया

सोलन। लायंस क्लब सोलन वैली ने रविवार को बड़ोग रेलवे स्टेशन को गोद लेते हुए एक अनुपम तथा अनोखे सेवाकार्य की ओर से पखवाडे़ को चार चांद लगा दिए। बिजली की लड़ियों तथा रुईं की बर्फ के साथ खासतौर पर क्रिसमस व बड़े दिन के लिए स्टेशन को सजाया। यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन मदन शर्मा ने रविवार को जारी बयान में दी।
 

लायंस क्लब कोटकपूरा: नन्ही प्रतिभाओं के सम्मान में विशेष समारोह

कोटकपूरा. लायंस क्लब कोटकपूरा की ओर से नन्ही प्रतिभाओं के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन सरकारी प्राइमरी स्कूल सुरगापुरी में किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर लायन इंजीनियर डीके सूद शामिल हुए। समारोह की प्रधानगी स्कूल इंचार्ज दलजीत कौर ने की। लायन इंजीनियर सूद, सीनियर लायन सुरजीत सिंह घुलियानी ने कहा कि छोटी सी आयु में देश का गौरव ओर बढ़ाने की ओर से अग्रसर प्रतिभाओं की समय समय हौसला अफजाई अति जरूरी है।
 

रोटरी क्लब ने ब्लड बैंक की स्थापना की

नोएडा। सेक्टर-31 स्थित रोटरी क्लब ने ब्लड बैंक की स्थापना की है। आज इसका विधिवत रूप से उद्घाटन रोटरी क्लब के उच्च पदाधिकारियों ने किया। जिला गौतमबुद्घनगर में आस-पास कोई ब्लड बैंक न होने के कारण रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने शहर में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक स्थापित किया है ताकि जरूरतमंदों तक खून पहुंचाया जा सके।

 

रोटरी क्लब श्रीगंगानगर: पोलियो उन्मूलन में इतिहास रचा

श्रीगंगानगर। पोलियो उन्मूलन में रोटरी क्लब ने इतिहास रचा है। भारत से इसकी जड़ से समाप्ति की बस घोषणा होना बाकी है। पूरी उम्मीद है कि 13 जनवरी तक इसका कोई रोगी सामने नहीं आएगा। ऐसा होते ही रोटरी क्लब के इस महाभियान से जुड़ी टीम 14 जनवरी को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेगी। क्लब पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं नाइजीरिया में भी ऐसी स्थिति लाने की कोशिश कर रहा है। विश्व में सिर्फ ये चार देश ही पोलियो से त्रस्त माने जाते हैं, इनमें से भारत से इसके जाने की औपचारिक घोषणा शेष है। पोलियो संबंधी जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक टीम बुधवार को यहां पहुंची और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों आदि से मुलाकात की। टीम ने इस मुलाकात के समय उक्त जानकारी दी।
 

लायंस क्लब कण्व सिटी का मेला शुरू

कोटद्वार। लायंस क्लब कण्व सिटी के नव वर्ष मेला की गुरुवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। मेला 25 दिसंबर तक चलेगा। आखिरी दिन राज्य सूचना आयुक्त विनोद नौटियाल लोगों को सूचना के अधिकार के संबंध में जानकारी देंगे।
 

उदयपुर मैं छात्रों ने किया समाजसेवियों का चयन

उदयपुर. शहर में यह संभवत: पहला अवसर था जब स्कूली विद्यार्थियों ने समाज के ऐसे आधार स्तम्भों का चयन किया जिनसे समाज एंव शहर को आगे बढऩे की एक नयी प्रेरणा मिली। इन छात्रों ने रोटरी क्लब उदयपुर, आलोक समाज सेवा प्रकोष्ठ एंव इन्टरेक्ट क्लब उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक संगठन योजनान्तर्गत रोटरी बजाज भवन जैसे मंच पर आयोजित समारोह में अतिथियों के हाथों सम्मान करवाया।
 

लायंस क्लब: सप्ताह भर जनसेवा के कार्य

लखीमपुर खीरी। लायंस क्लब ने जनसेवा कार्यों में नगर के रेलवे स्टेशन पर अलावा जलवाया, क्लब की ओर से सप्ताह भर जनसेवा के कार्य किए जाएंगे।

 

मासूम के लिए चार युवकों ने चर्च के बाहर मोमबत्तियां बेचकर तीन हजार रुपए जुटाए

हिसार। क्रिसमस पर खुशियां बांटने वाला सेंटा असलियत में भले ही एक कल्पना हो। लेकिन इस मासूम के लिए तो वो चार युवा सेंटा बनकर ही आए हैं। इलाज के अभाव में जिंदगी और मौत से लड़ रहे एक तीन साल के मासूम रमन के लिए चार युवकों ने चर्च के बाहर मोमबत्तियां बेचकर तीन हजार रुपए जुटाए। डाक्टरों का कहना है कि बच्चे के इलाज के लिए रोज ढाई से तीन हजार रुपए चाहिए। मदद कर रहे युवक बेशक गरीब हैं, लेकिन वे अब पीछे नहीं हटेंगे। उन्हें उम्मीद है कि उनके इस कदम से और लोग भी मदद के लिए आगे आएंगे।
 

अब्दुल सत्तार ईदी’ Gandhi of Pakistan


जूनागढ़, (गुजरात)। ‘अब्दुल सत्तार ईदी’ यह नाम पाकिस्तान में पूरी अदब के साथ लिया जाता है। अब्दुल सत्तार इस देश की आवाम के दिलों पर इस तरह राज करते हैं कि उनके अनेकों नाम हैं.. ‘फरिश्ता’, ‘फादर टेरेसा’ तो ‘दूसरे गांधी’। पाकिस्तान में इनकी समाजसेवी संस्था की प्रतिष्ठा इतनी ऊंची है कि अगर संस्था का वाहन किसी फायरिंग क्षेत्र में भी पहुंच जाए तो वहां गोलीबारी रुक जाती है। दंगे-फसाद थम जाते हैं।
 

सुनहरी शाम: 1536 वस्त्र वितरित

सिरसा: समाजसेवी संस्था 'सुनहरी शाम' द्वारा आज स्थानीय डबवाली रोड स्थित झुग्गी-झोंपड़ीवासियों में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र किए गए। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान डॉ० ओ.पी. चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले पांच दिनों में हुडा सैक्टर की झोंपडिय़ों, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड के आस-पास जरूरतमंदों को पैंट, कुर्ता, गर्म-जर्सी, सलवार, कम्बल व रजाईयों सहित कुल 1536 वस्त्र वितरित किए जा चुके हैं।
 

श्रीधरन ने बदली धारणा "भारत में परियोजनाएं सही समय पर पूरी नहीं हो सकतीं"

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपारेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक ई़. श्रीधरन ने इस धारणा को बदल कर रख दिया कि भारत में परियोजनाएं सही समय पर पूरी नहीं हो सकतीं। उनके प्रेरणादायी नेतृत्व में दिल्ली मेट्रो का 65 किलोमीटर के विस्तार वाला पहला फेज अपने तय समय से पहले केवल दो साल और नौ माह में पूरा हो गया। यह तो काफी बाद की बात है। आज से करीब चार दशक पहले ही उन्होंने छह महीने के प्रोजेक्ट को सिर्फ डेढ़ महीने में पूरा कर संकेत दे दिया था कि आने वाले समय में वह भारत के गौरव साबित होंगे।
 

रोटरी क्लब रेवाड़ी: चलाएगा रक्तदान मुहिम

रेवाड़ी. रोटरी क्लब रेवाड़ी सिटी के चार्टर प्रधान डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया की क्लब की ओर से रक्तदान व चिकित्सकीय शिविरों की एक विशेष मुहिम चलाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। डॉ. अग्रवाल बीएमजी मॉल में आयोजित क्लब के चार्टर-डे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्लब समाजसेवा व अन्य कार्यों को लेकर अपनी कार्ययोजना तैयार कर चुका है तथा आने वाले वर्ष में ब्लड डोनेशन कैंप, निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन व गरीब तथा जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
 

अरविंद केजरीवाल: बचपन से समाजसेवा का जूनून

अरविंद केजरीवाल
टीम अन्ना का दूसरा चाणक्य है अरविंद केजरीवाल. केजरीवाल जानते हैं कि लोगों को भ्रष्टाचार के मुद्दे से कैसे जोड़ना है और आज अन्ना के साथ इतना बड़ा जन समर्थन शायद केजरीवाल की वजह से ही है.
 

भारत विकास परिषद् "अलीगढ शाखा" का परिवार मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

Parivar Milan: Bharat Vikash parishad Alighad
भारत विकास परिषद् "अलीगढ शाखा" का परिवार मिलन कार्यक्रम को बहुत धूम धाम के साथ रघुनाथ भवन,श्री वार्ष्णेय कॉलेज के प्रांगण में कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माँ और स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर पुष्प अर्पण, दीप प्रज्जलित तथा वन्देमातरम की प्रस्तुति  अध्यक्ष डॉ. एम् एम् गोयल, डॉ.गिरीश वार्ष्णेय, ब्रजप्रदेश अति. महासचिव डॉ.ब्रजेश कुमार सक्सेना, शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मनाया गया.
 

श्री गणेश समाजसेवी संस्था ने कराए 15 निर्धन कन्याओं के विवाह

इस्माइलाबाद. श्री गणेश समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में 15 जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह रविवार को हुआ। इस अवसर पर संत सुभाष व गणमान्य लोगों ने परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
 

लायंस क्लब कोटा: नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर

कोटा। लायंस क्लब कोटा तथा जिला अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में चल रहे नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का शनिवार को झालावाड़ रोड स्थित लायंस भवन में समापन हुआ।
 

पिता की पुण्यतिथि में नेत्र चिकित्सा कैम्प

अबोहर. सीतो रोड पर ढाणी सुच्चा सिंह में स्थित संत धर्म सिंह वृद्ध आश्रम के प्रमुख सेवादार सूबा सिंह व महेंद्र सिंह ने अपने पिता इकबाल सिंह की पुण्यतिथि में नेत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वीके छाबड़ा ने करीब 100 मरीजों की जांच की। इसमें ऑपरेशन योग्य पाए गए करीब 30 मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे।
 

लायंस क्लब बरही: एक दिवसीय मुफ्त दमा जांच शिविर

बरही(हजारीबाग): बरही लायंस क्लब के तत्वावधान में शनिवार को एनएच डाक बंगला में एक दिवसीय मुफ्त दमा जांच शिविर लगाया गया। उसमें करीब 68 लोगों का जांच के बाद परामर्श व विशेष जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवा दिया। मौके पर चिकित्सकों ने बताया कि दवा से पूरी तरह नियंत्रण में रखा जा सकता है।
 

रीजन चेयरमैन ने लायंस क्लब पिनाकल की जमकर तारीफ की

भिलाई. समाज सेवा का काम करने में लायंस क्लब से जुड़कर टीम वर्क का संतोष मिलता है। टीम भावना की यह सेवा अकेले आदमी के बस की नहीं होती। यह बातें कहीं राजनांदगांव से आए लायंस क्लब पिनाकल के रीजन चेयरमैन रूपचंद भिमनानी ने। वे अधिकारिक यात्रा पर भिलाई पहुंचे थे। उन्होंने लायंस क्लब पिनाकल की जमकर तारीफ की।

 

लायंस क्लब गन्नौर गोल्ड ने बांटी सिलाई मशीनें

गन्नौर. जन कल्याण समिति सभागार में सिलाई मशीनें बांटते हुए लायंस गोल्ड गन्नौर के संस्थापक प्रधान हरीश वधवा प्रधान नरेन्द्र जैन।लायंस क्लब गन्नौर गोल्ड की ओर से जनकल्याण समिति सभागार में जरूरतमंदों को 11 सिलाई मशीनें वितरित की गई।

 

लायंस क्लब बीकानेर: रैन बसेरे में रजाइयां भेंट

बीकानेर. लायंस क्लब की ओर से रेलवे स्टेशन पर स्थित रैन बसेरा में महापौर भवानीशंकर शर्मा की उपस्थिति में 50 रजाइयां तथा एक गीजर भेंट किया गया। क्लब की ओर से नि:शुल्क चाय प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही है।
 

जरूरतमंदों को कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण

बीकानेर. जागो पार्टी की ओर से रविवार को जरूरतमंदों को कपड़े एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संभाग अध्यक्ष इंजीनियर सैयद कासम अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नागणेचेजी मंदिर के पास जरूरतमंदों को कपड़े बांटे। इस अवसर पर कासम अली ने जरूरतमंदों की सेवा के लिए आमजन से आगे आने का आह्वान किया।

 

नागपुरी को समर्पित शकुंतला मिश्रा

शकुंतला मिश्रा
लता रानी/ prabhatkhabar.com
गुमला में पली बढ़ी शकुंतला मिश्रा की मातृ भाषा नागपुरी थी. अपनी भाषा को लेकर शुरु से ही कुछ करना चाहती थीं. लेकिन ब्राह्मण परिवार में पहले लड़कियों की पढ़ाई को खास तवज्जो नहीं दी जाती थी. शकुंतला अपने परिवार की पहली लड़की थीं, जिन्हें घरवालों ने पढ़ने दिया. उन्होंने एमए तक की पढ़ाई  की.
 

लायनेस साउथ ने किया कन्यादान

शिवपुरी. समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ ने एक युवती दीपा पुत्री पप्पू बाथम की शादी के कन्यादान हेतु कपड़े, वर्तन, गहने, एवं गिफ्ट आयटम बीते रोज सप्रेम भेंट किए। संस्था की अध्यक्ष कविता गोयल ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। कन्यादान का महत्व प्राचीन काल से हिन्दू विवाह में बताया गया है।
 

ईनर व्हील क्लब धूरी द्वारा गर्म कपड़े व बूट जुराबें बांटी

धूरी (संगरूर). रोटरी क्लब के महिला विंग ईनर व्हील क्लब धूरी द्वारा क्लब की प्रधान पूजा गर्ग की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर गर्म कपड़े व बूट जुराबें बांटी गई।

 

लायंस क्लब जालंधर: 675 मरीजों की आंखों की जांच

जालंधर.लायंस क्लब जालंधर ईस्ट द्वारा एसडी पब्लिक स्कूल संतोखपुरा में शुक्रवार को आंखों का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। क्लब प्रधान कुसुम धीर की अध्यक्षता में आयोजित कैंप में मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

 

लायनेस क्लब ने महिला सशक्तीकरण पर परिचर्चा की

रतलाम. 80 फीट रोड स्थित नारायणी पैलेस में शुक्रवार रात लायंस क्लब रतलाम समर्पण एवं लायनेस क्लब ने महिला सशक्तीकरण पर परिचर्चा की। अतिथियों ने कानूनी अधिकारों पर विस्तार से जानकारी देते हुए महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। समाजसेवा व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
 

इनरव्हील क्लब ने लगाया दंत परीक्षण शिविर, बच्चों को टूथब्रश वितरित किए

शिवपुरी. प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा गोद लिए गए पुरानी शिवपुरी स्कूल में बच्चों का नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ.दुष्यंत दुबे द्वारा करीब 250 बच्चों के दांतों का परीक्षण किया गया तथा साथ ही बच्चों को टूथब्रश नि:शुल्क वितरित किए गए।
 

मुंबई मैं सात समाज समाज सेवी सम्मानित

मुंबई। समाज सेवी संस्था श्री जैन समाज सेवा संघ, मुंबई की ओर से यहां वीर सावरकर हॉल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सात समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में न्यायाधीश जसराज चोपड़ा, पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी, सेलो ग्रुप के घीसूलाल बादामिया, दुलीचंद जैन, पर्यावरणविद किशोर मल खिमावत, राजमल एस. जैन व रसिक लाल माणिकचंद धारीवाल को पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रकाश जैन एवं प्रमुख वक्ता सुमति लाल कर्णावट, पारस गोलेछा एवं प्रकाश मूथा थे।

 

जागरण जनसेवा मंडल: नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

डूंगरपुर. जागरण जनसेवा मंडल वागदरी एवं जिला अंधता निवारण समिति द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। समारोह में सीईओ हेमसिंह चौहान ने जागरण के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अधिकाधिक लोगों से लाभ उठाने का आह्वान किया।

 

न्युरोथेरेपी एवं फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन

बठिंडा. सेवा भारती व लायंस क्लब बठिंडा के सहयोग से न्युरोथेरेपी एवं फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप 10 जनवरी तक जारी रहेगा। सोमवार को कैंप का शुभारंभ सेवा भारती अध्यक्ष कमल कुमार गर्ग ने किया।

 

फरीदाबाद में ब्लड डोनेशन कैंप

फरीदाबाद. सेक्टर -11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में रविवार को एनबीटी की मीडिया पार्टनरशिप में अग्रवाल सेवा सदन , रोटरी क्लब , भारत विकास परिषद व इनरव्हील संस्था की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप का शुभारंभ संयुक्त पुलिस कमिश्नर अनिल राव ने किया। उन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप लगाने वाली सभी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया और ऐसे सामाजिक कामों के लिए हमेशा लोगों को तत्पर रहने को रहा।

 

रोटरी क्लब धौलपुर: वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता

धौलपुर. रोटरी क्लब द्वारा आयोजित वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अब्दुल सगीर ने किया। इस अवसर पर विधायक सगीर ने कहा कि इंदिरा गांधी स्टेडियम में दर्शक दीर्घा का निर्माण विधायक निधि से कराएंगे। जिसका नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री बसुधरा राजे सिंधिया की माता विजया राजे सिधिंया के नाम पर रखा जाएगा। विधायक राजाखेड़ा रविंद्रसिंह बौहरा ने सभी वार्डों की टीमों को बधाई दी। रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रीतेश शर्मा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा मैदान को सुसज्जित किया गया है। आगे भी नगर पालिका युवाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी।
 

इनरव्हील क्लब मालपुरा ग्रीन का गठन

मालपुरा. रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा रविवार को महिला इकाई का गठन करते हुए इनरव्हील क्लब मालपुरा ग्रीन का गठन किया गया। इनरव्हील क्लब की महिला सदस्यों द्वारा विजयवर्गीय सेवा सदन के समक्ष प्रांगण में वटवृक्ष का पौधा लगाकर व राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर पीडि़त मानवसेवा का संकल्प लेते हुए क्लब का विधिवत शुभारंभ किया।

 

लायंस क्लब कन्नौज: निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

कन्नौज। शहर के केके इंटर कालेज में लायंस क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कानपुर से आए डाक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की।
 

लायंस क्लब ऑफ रांची: आटो एनालाइजर मशीन दान

रांची, लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट निरामय अस्पताल में आज खून जांच करने आधुनिक आटो एनालाइजर मशीन एवं एक बातानुकूलित केबिन रूम का मुख्य अतिथि सी.सी.एल के निदेशक कार्मिक राजीव कुमार मिश्र ने उद्धाटन किया। सेमी ऑटो एनालाइजर लायन सुशील वर्मा तथा केबिन लायन प्रमोद कुमार द्वारा प्रदत किया गया है।

 

लायंस क्लब झांसी: 280 लोगों का नेत्र परीक्षण

झांसी। लायंस क्लब झांसी वीरांगना एवं महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्ववाधान में स्व. राम भरोसे यादव (दऊआ जी) की स्मृति में गुरसशय में विशाल नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि दीप नारायण सिंह यादव विधायक गरौठा, विशिष्ट अतिथि ला. श्याम किशोर विजयवर्गीय पूर्व मडलाध्यक्ष एवं ला. वीरेश्वर शुक्ला पूर्व मंडलाध्यक्ष रहे। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश यादव ने सभी का स्वागत किया।

 

रेडक्रॉस की सफलता का राज

पंडित दयानन्द शास्त्री
स्वस्तिक के अर्थ, प्रभाव, परिणाम एवं कारणों का विश्लेषण – पंडित दयानन्द शास्त्री स्वस्तिक अत्यन्त प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में मंगल-प्रतीक माना जाता रहा है। इसीलिए किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले स्वस्तिक चिह्व अंकित करके उसका पूजन किया जाता है। स्वस्तिक शब्द सु+अस+क से बना है। ‘सु’ का अर्थ अच्छा, ‘अस’ का अर्थ ‘सत्ता’ या ‘अस्तित्व’ और ‘क’ का अर्थ ‘कर्त्ता’ या करने वाले से है। इस प्रकार ‘स्वस्तिक’ शब्द का अर्थ हुआ ‘अच्छा’ या ‘मंगल’ करने वाला। ‘अमरकोश’ में भी ‘स्वस्तिक’ का अर्थ आशीर्वाद, मंगल या पुण्यकार्य करना लिखा है।
 

इसे कहते हैं समाजसेवा का जूनून

आगरा।आगरा की एक युवती ने इस पुरानी कहावत को सही साबित कर दिखाया कि बूंद-बूंद से समंदर बनता है। दो साल पहले उन्होंने 500 गुल्लक आगरा की इतनी ही दुकानों पर रखे थे और सभी से सिर्फ एक रुपये प्रतिदिन इसमें डालने का अनुरोध किया था। एक-एक रुपये कर आज उनके पास करीब ढाई लाख रुपये एकत्र हो चुके हैं।
 

रेडक्रास हरयाणा: महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर, 32 यूनिट रक्त एकत्र

जींद/हरयाणा. स्थानीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में रेडक्रास सोसायटी की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने किया। शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
 

रेडक्रॉस: नव विवाहिता को संतानवती भव का आशीर्वाद

अम्बाला यमुनानगर .हरियाणा के यमुनानगर जिले में नव विवाहिता को संतानवती भव का आशीर्वाद दिया जाएगा। ताकि कन्या भ्रूण हत्या को लेकर लोगों का मानस बदले। जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी ने यह पहल की है। इसमें धर्म प्रमुखों को भी जोड़ने की कोशिश हो रही है। विवाह के बाद धर्म प्रमुख पुत्रवती भव का आशीर्वाद दिया करते हैं। इससे बेटे के प्रति मोह का प्रदर्शन होता है।
 

रोटरी क्लब गुना: मैनेजमेंट गुरु का व्याख्यान

गुना/मध्यप्रदेश. बच्चों को स्कूल से कुछ नया मिलना चाहिए। उन्हें पढ़ाई के साथ क्रियात्मक, भावनात्मक और सामाजिक बदलाव की बात बताई जाना चाहिए। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छे नंबरों की मार्कशीट देना, डिग्री देना, पढ़ाई कराना यह तो हमारा कर्तव्य है ही जिसकी पूर्ति फीस के बदले हम करते ही हैं। लेकिन अच्छे स्कूल की यही पहचान है कि उसका बच्चा घर जाकर कहे कि मैं स्कूल से आज कुछ लेकर आया हूं।

 

रोटरी क्लब: देव आनंद को श्रद्धासुमन

बालोतरा/राजस्थान. सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार देव आनंद के निधन पर रोटरी क्लब ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। रोटरी निदेशक ओम बांठिया ने कहा कि देवानंद ने हिन्दी फिल्म जगत को नए आयाम दिए। रोटरी के पूर्व सह प्रांत पाल डॉ. संतोषसिंह शिवनानी ने कहा कि एक युग समाप्त हो गया, अपनी अलग पहचान बनाने वाले धुन के पक्के, कलाकार, निर्माता, निर्देशक के कार्यों से देवानंद जन -जन में लोकप्रिय रहे।

 

प्रिया दत्त : एक प्रभावशाली व्यक्तित्व

स्वप्ना कुमार
भारत की सांसद और समाज सेविका प्रिया दत्त देश की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। प्रभावशाली व्यक्तित्व की धनी प्रिया फिल्म अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नर्गिस की सुपुत्री हैं। पिता केंद्रीय मंत्री रहे और इनकी मां भी राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा से जुड़ी रहीं। प्रिया उन चुनिंदा राजनेताओं में से हैं, जिन्होंने आम आदमी के दर्द को समझा और उन्हें इस दर्द से निजात दिलाने का प्रयास भी ‍किया।
 

इनरव्हील क्लब शिवपुरी: गरीबों में नि:शुल्क वस्त्र वितरण

शिवपुरी- सर्दी के मौसम में गरीब बस्ती के बच्चों व महिला-पुरूष व कल्याणी धर्मशाला में निवासरत महिलाओं व बच्चों के लिए समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती कविता बिन्दल, सचिव श्रीमती शशि शर्मा व अन्य सदस्यगणों श्रीमती ममता जैन, नीलम अरोरा, कुसुम गुप्ता, मृदुला राठी, रेणु जैन, निर्मला कोचेटा, अल्का सांड, रानी गोयल, नीतू गोयल एवं अन्य सदस्यों ने मिलकर गरम वस्त्र एकत्रित कर इनका वितरण किया गया।
 

रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर

बुरहानपुर। रोटरी क्लब द्वारा ग्राम जम्बुपानी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेदिक कार्यालय एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में लगाये गये इस शिविर में करीब 127 रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। इस शिविर की शुरुआत में रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटरी संदीप शर्मा ने शिविर में नि:शुल्क सेवा प्रदान करने आये जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल का स्वागत रो. डॉ सतीश कापड़िया ने किया। डॉ.दीपिका सिल्वे का स्वागत प्रोजेक्ट चेयरमेन गेंदालाल प्रजापति ने किया। रमेश विश्वकर्मा का स्वागत रो प्रवीण चापोरकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन रो. प्रवीण चापोरकर ने किया।
 

रोटरी क्लब फगवाड़ा: आई व शूगर टेस्ट कैंप

फगवाड़ा : रोटरी क्लब फगवाड़ा साऊथ ईस्ट की ओर से सोमवार को गाव नारगपुर में आई व शूगर टेस्ट कैंप लगाया गया। कैंप में लगभग 350 मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया। इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष मनोज ने बताया कि कैंप में 38 मरीजों की आपरेशन के लिए चुना गया है।

 

रोटरी क्लब भिवाड़ी: रक्तदान शिविर, 135 युनिट रक्तदान

भिवाड़ी. रोटरी क्लब भिवाड़ी की ओर से खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पैरामाउंट केबल कम्युनिकेशन कंपनी में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 135 युनिट रक्तदान हुआ। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य कार्य है। इससे व्यक्ति केड्ड स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ता है।
 

रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स "उड़ान"

सीटीएई कॉलेज के डीन प्रो. एन. एस. राठौड़ ने कहा कि इस प्रतियोगी शिक्षा के दौर में सिर्फ डिग्री पाना ही शिक्षा नहीं कहलाती है उसके लिये सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का होना जरूरी है। वे रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा अशोकनगर स्थित विज्ञान भवन में इन्टरेक्ट कॉन्फ्रेन्स उड़ान के अंतिम दिन आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जीवन में बौद्धिक विकास की सख्त आवश्यकता है इसके बिना छात्र द्वारा अर्जित की गई शिक्षा अधूरी है। छात्र जब डिग्री पाने के साथ-साथ जीवन में अपने मस्तिष्क का उपयोग कर नये अनुसंधान करेगा, तभी वह शिक्षा पूर्ण कहलायेगी।

 

लायंस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई

फिरोजपुर/पंजाब. जिला लायंस क्लब एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शनिवार को बार रूम में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आयोजित समारोह में सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राकेश नागपाल बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए।
 

रोटरी क्लब झाबुआ: स्वास्थ्य मेगा कैम्प मार्च में, 50 हजार मरीजों के आने की संभावना

झाबुआ: रोटरी मंडलाध्यक्ष अतुल गार्गव ने शुक्रवार को झाबुआ में घोषणा की कि माह मार्च में रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य मेगा कैम्प लगाया जाएगा। इस तरह के कैम्प वर्ष भर में देश में एक या दो बार लगाए जाते हैं। इस बार झाबुआ का चयन किया गया है।
 

महावीर इंटरनेशनल: भगवानी देवी के मरणोपरांत नेत्र दान

करणीदानसिंह राजपूत
सूरतगढ़. महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से भगवानीदेवी पत्नी स्व.कुशालचंद चिलाना निवासी वार्ड नं 30 के  मरणोपरांत नेत्रों का दान हुआ। उनका निधन 28 नवम्बर को हो जाने पर चन्द्रप्रकाश ने उनके नेत्रों के दान के लिए परिवारजनों को प्रेरित किया। उनके पुत्रों राजकुमार व गुरदित्ताराम की स्वीकृति मिलने पर  महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष नरेन्द्र चाहर व विजय रॉयल ने नेत्रों को उत्सारित किया व श्री जगदम्बा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय श्रीगंगानगर भिजवाया। इस कार्य में संस्था के नीरज डांग व संजय बैद का सहयोग रहा।

 

रेडक्रॉस फरीदाबाद करने जा रहा है ब्लड बैंकों को ऑनलाइन

फरीदाबाद: शहर में खून की कमी से किसी व्यक्ति की जान न जाए , इसलिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर कई प्रयास शुरू किए हैं। 1 दिसंबर को एड्स दिवस के अवसर पर जहां पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने ब्लड डोनरों के मास्टर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं 3 दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस पर जिला रेडक्रॉस शहर के सभी ब्लड बैंकों को ऑनलाइन करने जा रहा है। इससे घर बैठे ही लोगों को ब्लड बैंक में खून की स्थिति और मात्रा के बारे में पता चल जाएगा और लोग आसानी से उस जगह पहुंच सकेंगे जहां से जरूरत के वक्त वे ब्लड ले सकते हैं।

 

रोटरी क्लब उदयपुर: पुरूस्कार स्वरूप सेन्ट्रो कार दी

उदयपुर। कहा गया है कि भाग्य में लिखे हुए को कोई चुरा नहीं सकता और वह प्राप्त हो कर ही रहता है। यह बात एयरलाईन टिकिट का ऑनलाइन व्यवसाय करने वाले भुवाणा निवासी जॉ सी जॉनी के संदर्भ में सही साबित हुई। जॉ ने रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गत अक्टूबर माह में आयोजित किये गये रोटरी मेला-2011 में ईनमी कूपन के रूप में रखे गये अपनी तीन संतानों के नाम से तीन रेफल टिकिट लिये।

 

लायंस क्लब मंदसौर: स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण

मंदसौर। किसी भी जरूरतमंद तक पहुँचकर सहायता करना ही सच्ची समाज सेवा है। लायंस क्लब निरंतर इस कार्य को पूर्ण समर्पण व तत्परता के साथ कर रहा है।

 

राधे प्रेम चेरिटेबल ट्रस्ट + सेवा भारती: नेत्र चिकित्सा शिविर, 350 रोगियों की जांच

अजमेर | राधे प्रेम चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती राजस्थान, जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी व जेएलएन मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में गुरुवार को सरवाड़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 350 रोगियों की जांच की गई। इनमें सौ से अधिक रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया।
 

रोटरी क्लब फगवाड़ा: कैदियों को दी एड्स की जानकारी

फगवाड़ा : रोटरी क्लब फगवाड़ा साउथ ईस्ट की ओर से ब्लड बैंक सिविल अस्पताल के सहयोग से विश्व एड्स जागरूकता दिवस पर सब जेल में रक्तदान कैंप एवं एड्स जागरूकता पर सेमिनार लगाया गया। कैंप में 20 से अधिक कैदियों ने रक्तदान किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए क्लब प्रधान डा. एसपीएस सूच ने कैदियों को एड्स के प्रति जागरूक कर इससे बचने हेतु बरती जाने वाली सावधानियां बताई।

 

रोटरी क्लब: विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जन चेतना रैली

फरीदकोट. रोटरी क्लब की ओर से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जन चेतना रैली निकाली गई। इस रैली को जिला और सेशन जज फतेहदीप सिंह व एसएसपी सतपाल सिंह सिद्धू ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। रैली का नेतृत्व कर रहे क्लब प्रधान डॉ. बिमल गर्ग ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस साइकिल रैली में महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, दशमेश पब्लिक स्कूल और गुरु तेग बहादुर स्कूल के विद्यार्थियों सहित दशमेश डेंटल नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने भी भाग लिया।

 

लायंस क्लब बांदा: 15 नेत्र रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण

बांदा। राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 नेत्र रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया। लायंस क्लब की मदद से पुलिस अधीक्षक ने नेत्र रोगियों को कंबल बांटे। उधर, ठंड बढ़ते ही सर्राफा व्यवसायी ने गरीबों, असहायों व विकलांगों को कंबल वितरित किए।

 

इनर व्हील एवं रोटरी क्लब लखनऊ: महिला कार रेस

लखनऊ। लखनऊ महोत्सव की श्रंृखला में पहली बार इनर व्हील एवं रोटरी क्लब लखनऊ राजधानी के तत्वाधान में रविवार 04 दिसम्बर, 2011 को प्रातः 9.00 बजे एम0बी0क्लब से महिला कार रेस होगी।

 

जरूरतमंद बच्चों को बांटीं जर्सियां

रोहतक/ हरियाणा. समाजसेवी संस्था श्री सनातन धर्म रामलीला क्लब महम के सौजन्य से जर्सी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ। समाजसेवी एवं क्लब के सहयोगी लक्की तागरा व प्राचार्य सुरेश नैन ने शुभारंभ किया। क्लब द्वारा कार्यक्रम के पहले दिन स्कूल व ईंट-भ_े पर सैकड़ों जर्सियां एवं जूते वितरित किए।
 

रोटरी क्लब ने किया छात्रों का सम्मान

फरीदकोट/ पंजाब. रोटरी क्लब की ओर से बुधवार को अडाप्ट किए गए सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल वीरेवाला खुर्द में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेशन 2010-11 की वार्षिक परीक्षाओं में अग्रणी कारगुजारी दिखाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

 

लायंस क्लब: निर्धन महिलाओं को बांटी साडिय़ां

राजगढ़/ राजस्थान. प्रांतपाल शशि गोयल ने कहां कि निष्काम भाव व श्रद्धा के साथ की गई सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है। वे लायंस क्लब की ओर से बुधवार को खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित निर्धन महिलाओं के साड़ी वितरण समारोह में बोल रही थी। गोयल ने कहां कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा सेवा कार्य में लगाना चाहिए। प्रांतपाल ने श्रद्धा से सेवा का नारा देते हुए समग्र सेवा, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुए क्लब की ओर से एम्बुलेंस सेवा व नेत्र चिकित्सालय खोलना प्रस्तावित बताया।

 

लायंस क्लब ने दो करोड़ रुपए से किडनी रोग निदान अस्पताल प्रारंभ करने की घोषणा की

इंदौर। विभिन्न संस्थाओं ने शहर में तीन स्थानों पर सेवा कार्यों के लिए शिविर लगाए। इनमें सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया। लायंस क्लब ने दो करोड़ रुपए से किडनी रोग निदान अस्पताल प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसमें गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। लायंस क्लब इंदौर यूनिक ने 16वीं चार्टर वर्षगांठ पर सेवा कार्यों के साथ शिविर लगाया। इसमें संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरीश अग्रवाल, वाइस गवर्नर रमेश काबरा, एसपी नामदेव आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger