लायंस क्लब नोएडा ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया

नोएडा : लायंस क्लब नोएडा ने रविवार को भवानी शंकर इंटर कॉलेज में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया, जिसमें लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर तमाम लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

 

सेवा परिवर्तन का माध्यम है न कि दिखावे का

उदयपुर। किसी भी स्मरणीय कार्य का प्रारंभ राजमार्ग से न होकर पगडंडी से ही होता है। हम उन महापुरू षों की प्रेरणा से कार्य कर रहे हैं जिन्होंने समाज की सबलता का सपना देखा था। मनुष्य में देवत्व पहले से ही है उसे जगाना है, पैदा नहीं करना है। सेवा भारती ने अपने सेवा कार्य से स्वाभिमान का भाव जगाने का लक्ष्य रखा है। यह विचार सेवा भारती चिकित्सालय, हरिदासजी की मगरी, उदयपुर में आयोजित प्रथम मार्गदर्शन, चिकित्सक, संचालन व शुभेच्छु समिति के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश सदाशिव राव उपाख्य भैयाजी जोशी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में चिंतन व नीतियों के आधार पर चलने वाला प्रकल्प ही वास्तविक सेवा प्रकल्प है।
 

महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का साठ से अधिक संस्थाओं द्वारा अभिनन्दन

महावीर इंटरनेशनल: धीरज कोठारी का अभिनन्दन समारोह
बीकानेर। सेवा का कार्य न किसी जाति का भेद देखता है और न किसी सम्प्रदाय का। बिना किसी भेदभाव के मानव मात्र के कल्याण के लिए की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। इसी तरह की सेवा महावीर इंटरनेशनल कर रहा है। उक्त विचार रविवार को यहां हंसा गेस्ट हाऊस में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किए। समारोह में महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर धीरज कोठारी का उनकी सेवाओं के लिए लगभग साठ से अधिक संस्थाओं की ओर से अभिनन्दन किया गया।
 

रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन तथा विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से रक्तदान शिविर

शिमला। रविवार को विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए। शिविर में स्वेच्छा से लोगों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब शिमला मिडटाउन तथा विश्व हिंदू परिषद के सौजन्य से रोटरी क्लब शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने भी उत्साह दिखाया। रोटरी मिड टाउन के अध्यक्ष पंकज डढवाल ने बताया कि शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कमला नेहरू अस्पताल शिमला से आई डाक्टरों की टीम ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।

 

रोटरी क्लबों का सामूहिक स्नेह मिलन

श्रीगंगानगर। रोटरी क्लब की जिला मुख्यालय की चारों इकाइयों का सामूहिक दीपावली स्नेह मिलन 'उत्सव-2011' रविवार रात सिटी गॉर्डन में रखा गया। मुख्य अतिथि, क्लब के आगामी जिला प्रांतपाल एसआर पासी ने आपसी एकजुटता को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि सुख-दुख सांझा किए जाने चाहिए। मुख्य अतिथि पासी तथा रोटरी क्लब ईस्ट, श्रीगंगानगर सिटी, मेन एवं रोटरी क्लब मारवाड़ के अध्यक्ष विनोद चमडिय़ा, जगदीश बंसल, डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्रीकृष्ण मील, रोटरी सिटी के आगामी अध्यक्ष सीताराम शेरेवाला आदि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
 

शोभा बजाज नही रही

रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य पवन बजाज की पत्नी शोभा बजाज का देहांत हो गया। रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं उद्योगपति पवन बजाज की धर्मपत्नी शोभा बजाज का रविवार को स्वर्गवास हो गया। वह काफी समय से लीवर की बीमारी से पीडि़त थी। जिसके लिए उनका इलाज कई महीनों से गुड़ग़ाव के हास्पिटल मेदांता मेडीसिटि में चल रहा था। रविवार को आखिरकार जिंदगी और मौत की इस लड़ाई से थककर उन्होंने अपने प्राण छोड़ दिये। इनकी मौत की खबर सुनते ही राजस्थानी समाज में दुख की लहर दौड़ गयी।

 

ईंट से ईंट जुड़ती गई और बन गया अस्पताल

जालंधर. गांव में जब भी खुशी का कोई मौका आता है, लोगों को आयुवेर्दिक डिस्पेंसरी की याद आ जाती है। एक नमूना जानिए, गांव के दर्शन सिंह सौ साल की उम्र पार कर गए। उम्र के इस पड़ाव में भी सेहतमंद बने रहने पर वे वाहेगुरु का सजदा करते हैं। जब दुआ के लिए उनके हाथ उठते हैं तो वे दूसरों को सेहत बख्शने की प्रार्थना भी करते हैं।

 

सेवाभारती का मनोनेत्र प्रकल्प

भारत में करीब देड करोड नेत्रहीन है| योग्य प्रशिक्षण और शिक्षा देने पर ये नेत्रहीन कई काम कर सकते है; यह बात ध्यान में रखकर सेवाभारती का मनोनेत्र प्रकल्प काम कर रहा है|  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता श्री सूर्यनारायण राव जी ने हैदराबाद में 2001 में इसकी स्थापना की| यहॉं नेत्रहीनों के लिए आवश्यक सुविधाओं से परिपूर्ण एक ऑडिओ (श्राव्य) ग्रंथालय है| छात्रावास और सेवाभारती के कार्यालय में नेत्रहीनों को आवश्यक वैद्यकीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है| करीब 250 अंध छात्र इसका लाभ लेते है|
 

पटियाल रोटरी क्लब में साप्ताहिक इनडोर गेम की शुरुआत

पटियाल. रोटरी क्लब में साप्ताहिक इनडोर गेम की शुरुआत शनिवार को हुई। इस संबंध में प्रधान सोमनाथ चोपड़ा ने बताया हर साल की तरह इस बार भी सर्दी इनडोर गेम की शुरुआत की गई है। चार नवंबर तक चलने चलने वाले गेम में 400 के करीब युवा खिलाड़ी भाग लेंगे।
 

रहली में रोटरी क्लब की शुरुआत

रहली. नगर में रोटरी क्लब की शुरुआत भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। इस संस्था से जुडऩा गर्व की बात है। यह बात रोटरी क्लब के गठन पर देवलिया मंदिर में हुई प्रथम बैठक में पूर्व रोटरी गवर्नर नरेशचंद जैन ने कही। उन्होंने कहा कि इस संस्था का राजनीति से कोई संबंध नहीं है, इससे अच्छे और प्रत्येक प्रोफेशन के लोग जुड़ सकते हैं। संस्था के गठन के बाद नियमित बैठक करें तथा एक-दूसरे की समस्या पर सलाह करें।

 

सफेद छड़ी का परिचय करवाने का श्रेय लायंस क्लब इंटरनेशनल को

अमेरिका में सफेद छड़ी का परिचय करवाने का श्रेय लायंस क्लब इंटरनेशनल के जियोर्ज ए. बोनहम को जाता है। 1930 में लायंस क्लब के सदस्यों ने काले रंग की छड़ी लिए हुए दृष्टिहीन व्यक्तियों को सडक़ पार करते हुए देखा। काली सडक़ पर यह छड़ी ठीक ढ़ंग से दिखाई नहीं देती थी। सदस्यों ने छड़ी को सफेद रंग से रंगने का निर्णय लिया ताकि छड़ी ज्यादा दृश्यमान हो सके। 1931 में लायंस क्लब ने दृष्टिहीन लोगों के प्रयोग के लिए सफेद छड़ी को बढ़ावा देने का कार्यक्रम शुरू किया। 6 अक्तूबर, 1964 को अमेरिकी सरकार द्वारा 15 अक्तूबर को सफेद छड़ी दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्णय के बाद से विश्व भर में इस दिवस को मनाए जाने का सिलसिला चल रहा है।
 

लायंस क्लब पिनाकल का दीपावली मिलन

भिलाई. लायंस क्लब पिनाकल ने शनिवार को होटल ग्रांड ढिल्लन में दीपावली मिलन मनाया। इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड लहंगा रखा गया था तथा सदस्यों को दिवाली की तरह तैयार होकर आना था। सदस्यों के चार समूह बनाए गए थे -फुलझड़ी, एटम बम, धमाका व पटाखा। धमाका ग्रुप को पहला पुरस्कार मिला। इस ग्रुप में तृप्ता कौर कैंबों, सिमरन बेदी, बाली सिंह व बलविंद कौर दोसाग थे।

 

साहू समाज: इकाइयों को करेंगे मजबूत

भोपाल। रोटरी क्लब नार्थ टीटी नगर में साहू समाज का प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए। इन्होंने समाज को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां कर्मा की पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ किया गया।
 

समाजसेवी लेखराज सराफ का निधन

बांसवाड़ा. समाजसेवी लेखराज सराफ का गुरुवार को रात्रि 10.30 बजे निधन हो गया है। लेखराज सराफ के निधन पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों आदि ने उनके निवास पर पहुंच कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को निकाली गई, जिसमें शहर के संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। मुक्ति धाम पर दिवंगत लेखराज सराफ के बड़े पुत्र अनिल सराफ ने चिता को मुखाग्नि दी।

 

रोटरी क्लब की अनोखी दुकान सजाओ स्पर्धा

रतलाम. दीपावली पर रोटरी क्लब की अनोखी दुकान सजाओ स्पर्धा ने व्यवसायियों में नया जोश भर दिया। बुधवार को हुई स्पर्धा के बाद शुक्रवार को क्लब ने विजेताओं के नाम घोषित किए। इसमें साड़ी व कपड़ा वर्ग में सुफलम, बर्तन में वस्तीमल कसेरा और सराफा में जुझारमल प्रथम रहे। स्पर्धा में करीब 101 दुकानें शामिल हुई। इसमें मुख्यत: साड़ी, बर्तन, सराफे की दुकान रही।
 

भारत विकास परिषद की रुद्राक्ष शाखा का दीपावली उत्सव

सहारनपुर. भारत विकास परिषद की रुद्राक्ष शाखा की ओर से अंबाला रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन राज्य मंत्री संजय गर्ग ने किया। शाखा अध्यक्ष मनोज बंसल, सचिव संजय गोयल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, विजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने संयुक्त रूप से वंदेमातरम गान किया।

 

लायंस क्लब बांदा: साढ़े तीन सौ बच्चों को चश्मे वितरित

बांदा। राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में चिह्नित किए गए आठ से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को चश्मे बांटे गए। इसका आयोजन जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग ने किया था।

 

व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

अनूपगढ़। व्यापार मण्डल नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 24 अक्टूबर सोमवार सायं व्यापार मण्डल भवन में रखा गया। इसके मुख्य अतिथि राधेश्याम विधायक श्रीगंगानगर, समारोह अध्यक्ष महेन्द्र मील सचिव कांग्रेस कमेटी, स्वागताध्यक्ष कुलदीप इन्दौरा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि हेतराम ज्याणी अध्यक्ष कृ.उ.म.स., बूलचंद चुघ उपाध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति, सुखबीर सिंह उप जिला कलेक्टर, दीवानचन्द चुघ अध्यक्ष श्रीगोशाला, देवेन्द्र बिश्रोई अति. पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर, निर्मला गोदारा पूर्व पालिकाध्यक्ष, इकबाल सिंह जाखड़ अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति, भजनलाल कामरा अध्यक्ष अरोड़वंश संस्था, जंगीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा थे।

 

रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब सोलन: पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली

सोलन: रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब सोलन के सौजन्य से पल्स पोलियो दिवस के मौके पर सोमवार को शहर में पोलियो उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेंद्र शर्मा ने रेस्ट हाउस में एकत्र छात्रों व क्लब से जुड़े सदस्यों को पोलियो उन्मूलन की शपथ दिलाई।
 

समाज सेवा केन्द्र से रिहा कराई गई बंधक महिलाएं

देवरिया : महिलाओं की मदद के लिए कार्य करने वाली संस्था द्वारा कथित रूप से बंधक बना कर रखी गई दो महिलाओं सास-बहू को रविवार को कोतवाली पुलिस ने रिहा करा लिया। बाद में महिलाओं ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उन पर देह व्यापार के लिए दबाव डाला जा रहा था और शौचालय में बंद कर भारी यातनाएं दी गई। पुलिस अधीक्षक डीके चौधरी ने पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।

 

रोटरी क्लब अम्बाला सैंट्रल: चार्टर्ड-डे व दीपावली कार्यक्रम

अम्बाला शहर: रोटरी क्लब अम्बाला सैंट्रल की ओर से क्लब चार्टर्ड-डे व दीपावली अवसर पर शहर के एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चमनवाटिका स्कू ल के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ ने की।

 

रोटरी क्लब का चार्टर प्रजेंटेशन व अधिस्थापना समारोह

बगरू। रोटरी क्लब का चार्टर प्रजेंटेशन व अधिस्थापना समारोह रविवार को वल्र्ड ट्रेड पार्क जयपुर के चेयरमैन अनूप भरतरिया की मौजूदगी में हुआ। भरतरिया ने कहा कि बंधुत्व की भावना व समाज सेवा ही रोटरी का पर्याय है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब की 33 हजार शाखाएं इस काम को बखूबी अंजाम दे रही हैं।
 

बनबसा में लायंस दीपावली मेला शुरू

बनबसा। लायंस क्लब का दो दिनी दीपावली मेला रविवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर स्थानीय एवं नेपाली बच्चों ने डांस एवं फैंसी ड्रेस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। क्लब द्वारा शानदार आतिशबाजी भी की गई।
 

सच्च सुख समाज सेवा में ही है : रामरतन जोशी

नोहर की भूमि से उठकर प्रवासी बने अनेक उद्यमियों ने अपनी मेहनत, लगन व बुद्धि से व्यापार व उद्योग में अपना नाम रोशन किया है। ऐसे ऊर्जावान व्यवसायी आमतौर पर वणिक समाज से होते हैं मगर वर्तमान में जयपुर में बसे नोहर के प्रवासी पं. रामरतन जोशी ने मेन्यूफेक्चरिंग क्षेत्र में कदम रखकर अपनी उद्यमिता का परिचय दिया है। 5 अगस्त 1942 को नोहर के पं. गणेशाराम जोशी के सामान्य परिवार में जन्मे पं. रामरतन जोशी ने 1961 में दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद कलकत्ता की प्लास्टिक फैक्टरी में नौकरी से अपना व्यावसायिक जीवन आरम्भ किया।
 

लिया समाजसेवा का संकल्प

सर पद्मपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी भटेवर के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने डिग्री, मेडल के साथ समाजसेवी का भी संकल्प लिया। एमबीए के गोल्ड मेडलिस्ट हिमांशु अरोरा ने सभी डिग्रीधारियों को संकल्प दिलाया कि मैं अपनी सेवा भावनाओं से अपने परिवार के साथ साथ अपने राज्य, राष्ट्र और देश का भी नाम रोशन करूंगा। जनसेवा की भावनाओं और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए विचारों का आदान प्रदान करूंगा।
 

ऑफीसर्स बाइफ क्लब की ओर से वस्त्र और दीपावली की मिठाई का वितरण

शिवपुरी। निराश्रित भवन मंगलम् में निवासरत् निराश्रितों को ऑफीसर्स बाइफ क्लब की ओर से वस्त्र और दीपावली की मिठाई का वितरण किया गया। सामग्री वितरित करने शुक्रवार की दोपहर 3 बजे निराश्रित भवन पहुंची क्लब की पदाधिकारियों ने बताया कि निराश्रितजन के लिए जितना किया जाए उतना कम है।
 

लायंस क्लब सेंट्रल शाहजहांपुर द्वारा नेत्र जांच शिविर

शाहजहांपुर : लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा अंगीकृत गांव जलालपुर में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 200 लोगों के आखों का परीक्षण सीतापुर आइ हॉस्पिटल से आई टीम ने किया।

 

विद्या एजुकेशन सोसायटी ने महिलाओं को सिलाई मशीनें दी

पठानकोट. विद्या एजुकेशन सोसायटी ने बुधवार को सैली रोड स्थित थाउजेंड कैंडल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सोसायटी के प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में जरूरतमंद महिलाओं को 3 सिलाई मशीनें दी गई।

 

लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी तराई ने कन्याओं को वस्त्र बांटे, भोजन कराया

सिलीगुड़ी : कुंवारी कन्याओं में साक्षात् दुर्गा का वास होता है. इसलिये नवरात्र में इनकी पूजा होती है. लायंस क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी तराई ने इसी उद्देश्य से बुधवार को सिटी गार्डन में 600 गरीब बच्चियों के बीच वस्त्र, श्रृंगार का सामान वितरित किया.

 

ठा.युगराज सिंह डिग्री कालेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

फतेहपुर. चाहे जितने पुण्य कर डालिए यदि रक्तदान नहीं किया तो सब बेकार है, क्योंकि आपके खून की एक एक बूंद किसी के जीवन रूपी चिराग को बुझने से बचा सकती है।
 

रोटरी क्लब टोंक का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

टोंक. रोटरी क्लब टोंक का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार रात को टैगोर बाल निकेतन स्कूल में आयोजित किया गया। क्लब के नवनिर्वाचित सचिव एमडी भगत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल अजय काला व प्रांत सचिव रमेश अग्रवाल की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग व उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

 

रोटरी क्लब विवेक ने धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव


मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब विवेक ने बड़े धूमधाम के साथ दीपावली उत्सव मनाया। लेडीज क्लब नई मंडी में आयोजित दीपावली उत्सव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

 

पालमपुर में संचालित समाजसेवा कार्यो को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली: रोटरी गर्वनर

पालमपुर. रोटरी 3070 के डिस्ट्रिक गर्वनर संजीव सेठी ने पालमपुर का दौरा कर रोटरी संस्था पालमपुर की ओर से संचालित विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाल आश्रम, वृद्धा आश्रम, रोटरी आई अस्पताल, आईटीआई व कंडबाड़ी में निर्माणाधीन अस्पताल का दौरा भी किया।

 

जो पैसा बचता है इंडिया विजन फाउंडेशन में जाता है: किरण बेदी

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी और पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने गुरुवार को कहा कि जो संस्थाएं उन्हें आमंत्रित करती हैं वे स्वैच्छा से बिजनेस श्रेणी (महंगे) के हवाई टिकट का खर्च देती हैं, लेकिन वह इकॉनॉमी श्रेणी (सस्ते) के टिकट पर यात्रा करती हैं और इससे जो पैसा बचता है वह उनके गैर सरकारी संगठन, इंडिया विजन फाउंडेशन में जाता है।
 

लॉयन्स क्लब: 35 यूनिट रक्त एकत्र किया

फगवाड़ा : समाज सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं, जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें जिस आनंद की अनुभूति होती है उसका एहसास सर्वोत्तम अनुभव है। यह बात लायंस क्लब डिस 321 डी के गर्वनर हरीश बांगा ने लायंस क्लब किंग्ज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही।
 

यूनाईटेड स्कूल गांधी जंयती के अवसर पर दिलाई नशा न करने की शपथ

शिवपुरी. राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जन्मतिथि पर यूनाइटेड पब्लिक हायर सैकेण्डरी स्कूल शिवपुरी में आयोजित बाल सभा में शिवपुरी विकास समिति एवं आनन्द महिला विकास समिति की ओर से नशामुक्ति पर एक भाषण प्रतियोगिता की आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने नशे की बुरी आदतों पर अपने विचार रखे । स्कूल के लगभग 250 बच्चों एवं 20 षिक्षको नें भी नशा न करने की शपथ ली ।
 

छात्र-छात्राओं ने रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

कांकेर. जिला एडस नियंत्रण समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को किया गया। आयोजन समिति के तत्वावधान में शहर के पीजी कालेज और कन्या कालेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। रैली शासकीय कन्या कालेज से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए जिला अस्पताल में संपन्न हुई। जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के संबंध में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

भारत विकास परिषद धौलपुर की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित

धौलपुर. कमला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डॉ. आरएपी सिंह ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संभागियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. आरआरएल शर्मा ने भी विचार रखे। बाद में प्रभारी राम अवतार शर्मा, किशोर श्रीवास्तव, सुरेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह परमार, विवेक शर्मा व संजय सिंह ने सामान्य चिकित्सालय में जाकर रक्तदान किया। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना शर्मा, गोमती शर्मा, बालकिशन शर्मा, नीरज बाबू, डॉ. नीरू शर्मा, रामप्रसाद, गोविंद आदि उपस्थित थे।

 

रोटरी क्लब: बुजुर्गों को मान-सम्मान, मेडिकल जांच

Una. जिलामुख्यालय में वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में 90 से अधिक आयु के 15 बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। डीसी केआर भारती ने उन्हें शाल, हिमाचली टोपी और टॉनिक किट प्रदान की। इनमें स्वतंत्रता सेनानी सत्यमित्र बख्शी, प्रीतो देवी, हरो देवी, सहदेव सिंह, रामप्यारी, हंसराज, वैद्य राम, रामलोक शर्मा, अमी चंद, अच्छर सिंह, बिहारी सिंह, गिरधारी लाल, संत राम और हंसराज शामिल हैं।

 
 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger