हम लोग अनछुए सेवा कार्यों पर भी गौर करें

जलालपुर: लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर नामनी पीएमजेएफ लायन जगदीश गुलाटी ने कहा कि पदाधिकारी सेवा के नए प्रस्तावों को सामने लाएं। संस्था नेत्रदान, स्वास्थ्य परीक्षण, पौधरोपड़, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए नित नए प्रयास कर रहा है जिससे लाखों लोगों का लाभ हुआ है। लेकिन अब आवश्यकता है कि हम लोग अनछुए सेवा कार्यों पर भी गौर करें। श्री गुलाटी रविवार को जलालपुर स्थित ग्रीन विला में आयोजित कैबिनेट बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेवा के कार्य तभी संभव हैं जब संस्था मजबूत बनी रहेगी। कहा इस समय व्यापक स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है लेकिन आप लोग यह भी सुनिश्चित करें कि सभी पौधे बड़े होकर पर्यावरण सुधार में काम आएं। बताया कि आगामी दिसंबर-जनवरी में लायंस एक नये कार्यक्रम के साथ आ रहा है जिसके अंतर्गत भूखे को भोजन के लिए अभियान चलाया जाएगा। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एमजेएफ लायन नितिन यशार्थ ने कहा कि लायंस क्लब के प्रत्येक कार्य में हमारे छोटे छोटे क्लबों का योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इन इकाइयों को चाहिए कि आपस में विचार विमर्श बढ़ाएं ताकि नई नई चीजें निकल कर सामने आएं। उन्होंने कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के कार्यों से कभी संतुष्ट होकर नहीं बैठना चाहिए। इससे शिथिलता आती है। उन्होंने सदस्य संख्या पर संतोष जताया लेकिन कहा कि इसे बढ़ाने के निरंतर प्रयास होते रहें। पर्यावरण सुधार कार्यक्रम में उन्होंने सबका सहयोग मांगा।

इसके पूर्व पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों ने अपने अपने क्लबों की रिपोर्ट प्रस्तुत किए। बैठक में क्लबों की संख्या बढ़ाने तथा क्लबों में सदस्य संख्या 20 से अधिक करने की रणनीति पर विचार किया गया। सभा का संचालन एमजेएफ लायन उमेश भल्ला और संगीता मिश्र ने किया। प्रथम वाइस चेयरपरसन पुष्पा स्वरूप, पीएमजेफ मुकुंद लाल टंडन, बीपी मिश्रा, पूर्व गवर्नर पीएमजेफ पीसी जायसवाल व निधि कुमार, सतीश श्रीवास्तव, निधि यशार्थ, डा.अनुपम जायसवाल, राजेंद्र गुप्ता, हरीश अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger