रोटरी क्लब ने ब्लड बैंक की स्थापना की

नोएडा। सेक्टर-31 स्थित रोटरी क्लब ने ब्लड बैंक की स्थापना की है। आज इसका विधिवत रूप से उद्घाटन रोटरी क्लब के उच्च पदाधिकारियों ने किया। जिला गौतमबुद्घनगर में आस-पास कोई ब्लड बैंक न होने के कारण रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने शहर में एक अत्याधुनिक ब्लड बैंक स्थापित किया है ताकि जरूरतमंदों तक खून पहुंचाया जा सके।



इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सतीश सिंघल ने बताया कि ब्लड बैंक स्थापित करने का उनका उद्देश्य है कि रक्त की गुणवत्ता एवं कमी की वजह से नोएडा एवं आसपास के क्षेत्र में किसी की आकस्मिक मृत्यु न हो। उन्होनें बताया कि रोटरी नोएडा ब्लड बैंक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बिना किसी लाभ के उद्देश्य से रक्त वितरण एवं रक्त संग्रह केन्द्र है जिसमें 100 प्रतिशत नैट न्यूक्लीक एसिड टेस्टिंग तथा 100 प्रतिशत कम्पोनेन्टस 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं। सड़क दुर्घटनाओं में अधिक रक्त निकल जाने के कारण लोगों की जान चली जाती है। मगर, अब खून उपलब्ध होने से उनकी जान बचाई जा सकती है।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger