लायंस क्लब: निर्धन महिलाओं को बांटी साडिय़ां

राजगढ़/ राजस्थान. प्रांतपाल शशि गोयल ने कहां कि निष्काम भाव व श्रद्धा के साथ की गई सेवा ही श्रेष्ठ सेवा है। वे लायंस क्लब की ओर से बुधवार को खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित निर्धन महिलाओं के साड़ी वितरण समारोह में बोल रही थी। गोयल ने कहां कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा सेवा कार्य में लगाना चाहिए। प्रांतपाल ने श्रद्धा से सेवा का नारा देते हुए समग्र सेवा, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुए क्लब की ओर से एम्बुलेंस सेवा व नेत्र चिकित्सालय खोलना प्रस्तावित बताया।



क्लब के अध्यक्ष खेमसिंह आर्य ने पांच माह में आयोजित गतिविधियों की जानकारी व आगामी योजनाओं के बारे में बताया। इससे पूर्व प्रांतपाल शशि गोयल, एमजेएफ अशोक गोयल व जोन चेयरमैन जिनेंद्र जैन का बैंड बाजों के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में सीमा गुप्ता, रमा आर्य, बादामी वर्मा सहित पांच महिलाओं ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की जिनको प्रांतपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि आयकर आयुक्त बीपी मीणा ने क्लब के कार्यों की सराहना करते राशन किट वितरण को अनुकरणीय बताया।

इस अवसर पर 111 महिलाओं को साड़ी वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. केएम गुप्ता, एनएल वर्मा, साड़ी वितरण संयोजक प्रो. एसडी मीणा, मातादीन तिवाड़ी, डॉ. आरडी मीणा, वैश्य महिला समिति अध्यक्ष मीना खंडेलवाल, चेतन जैफ, कुलदीप आर्य, मदनलाल शर्मा व अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक मिश्रा ने किया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger