लायंस क्लब बांदा: 15 नेत्र रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण

बांदा। राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 नेत्र रोगियों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया। लायंस क्लब की मदद से पुलिस अधीक्षक ने नेत्र रोगियों को कंबल बांटे। उधर, ठंड बढ़ते ही सर्राफा व्यवसायी ने गरीबों, असहायों व विकलांगों को कंबल वितरित किए।

दुरेड़ी गांव में जिला स्वास्थ्य समिति व लायंस क्लब द्वारा चयनित 50 मोतियाबिंद रोगियों में 15 का आपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। बृहस्पतिवार को जिला नेत्र चिकित्सालय में आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने नेत्र रोगियों को सावधानी बरतने को कहा। उन्होंने इन सभी मरीजों को कंबल बांटे। नेत्र सर्जन डा.एसपी गुप्ता ने नेत्र रोगियों को जरूरी एहतियात बताए।
 
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष उमाशंकर रुपौलिहा, सचिव अवधेश गुप्ता, सुरेश भारद्वाज, राममोहन गुप्ता, कमरुद्दीन, जेके सिंह, लव तिवारी आदि उपस्थित रहे। उधर, प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी राज गोयल ने रेलवे स्टेशन व संकट मोचन मंदिर में ठंड से सिकुड़े बैठे गरीबों, असहायों व विकलांगों को कंबल ओढ़ाया। बजरंग पुरवा में भी गरीबों को कंबल बांटे। श्री गोयल ने बताया कि बुधवार की रात 50 कंबल बांटे गए हैं। आगे भी गरीबों की मदद की जाएगी।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger