राधे प्रेम चेरिटेबल ट्रस्ट + सेवा भारती: नेत्र चिकित्सा शिविर, 350 रोगियों की जांच

अजमेर | राधे प्रेम चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती राजस्थान, जिला अंधता नियंत्रण सोसायटी व जेएलएन मेडिकल रिलीफ सोसायटी के तत्वावधान में गुरुवार को सरवाड़ में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 350 रोगियों की जांच की गई। इनमें सौ से अधिक रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया।
चयनित रोगियों के ऑपरेशन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में किए जाएंगे। श्रीमती प्रेमलता एवं राधेश्याम पोरवाल की स्मृति में सरवाड़ के केशव आदर्श विद्या मंदिर में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टरों ने रोगियों के नेत्रों की जांच की। दल ने ऑपरेशन के लिए सौ से अधिक का चयन किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ एवं जेएलएन नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु माथुर, डॉ. डीके बेदी, डॉ. राकेश पोरवाल और डॉ. नेनीवाल ने सेवाएं दी। चयनित रोगियों के मोतियाबिंद, नासूर, जाला आदि रोगों का इलाज व ऑपरेशन कर कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर में समाजसेवी संस्थाओं की ओर से रोगियों के लिए आवास, बिस्तर, भोजन, फल, दूध, दवा व लेंस की निशुल्क व्यवस्थाएं की गई है। शिविर में 350 रोगियों को पंजीकृत किया गया है।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger