रेडक्रास हरयाणा: महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर, 32 यूनिट रक्त एकत्र

जींद/हरयाणा. स्थानीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में रेडक्रास सोसायटी की ओर से सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीसी एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने किया। शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
डीसी ने महाविद्यालय की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमने हर क्षेत्र में आशातीत प्रगति की है। हमारे वैज्ञानिक आज तक मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं ढूंढ पाए हैं। मानव रक्त की भरपाई सिर्फ मानव रक्त से ही की जा सकती है। रेडक्रास सोसायटी के सचिव रणदीप श्योकंद ने बताया कि सोसायटी द्वारा हर रोज एक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस के आहूजा ,एनएसएस के डा. वजीर सिंह ,प्रोफेसर रमेश गर्ग,निधि गुप्ता ,सोनल जैन डा.सुमन,महावीर ,कमलेश ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में राजेश्वरी कौशिक ,शीला दहिया, सहित अनेक प्राध्यापक मौजूद थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger