लायंस क्लब ने दो करोड़ रुपए से किडनी रोग निदान अस्पताल प्रारंभ करने की घोषणा की

इंदौर। विभिन्न संस्थाओं ने शहर में तीन स्थानों पर सेवा कार्यों के लिए शिविर लगाए। इनमें सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया। लायंस क्लब ने दो करोड़ रुपए से किडनी रोग निदान अस्पताल प्रारंभ करने की घोषणा की है। इसमें गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। लायंस क्लब इंदौर यूनिक ने 16वीं चार्टर वर्षगांठ पर सेवा कार्यों के साथ शिविर लगाया। इसमें संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरीश अग्रवाल, वाइस गवर्नर रमेश काबरा, एसपी नामदेव आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।


अतिथियों ने सेवा कार्यों से सुकून मिलने व इन्हें सतत संचालित करने की बात कही। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष सुभाष जैन, गोपाल गोयल, रघुवीरसिंह छाबड़ा, दिनेश पालीवाल, चंद्रकुमार चौहान आदि के सहयोग से जरूरतमंदों को 5 ट्राइसिकल, 101 कंबल, 30 आधुनिक श्वेत छड़ी आदि प्रदान की गई। अध्यक्ष सुभाष जैन ने कहा कि यूनिक क्लब किडनी रोग निदान अस्पताल (डायलेसिस सेंटर) प्रारंभ करेगा। दो करोड़ के इस अस्पताल में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को मुμत सुविधा मिलेगी। यूनिक की वेबसाइट, पत्रिका सृजन का विमोचन भी किया गया। क्लब के प्रमुख कुलभूषण मित्तल कुक्की, एसएन माहेश्वरी, डॉ. आरएल जैन, निर्मल जैन भीकनगांव व अन्य पदाधिकारी शामिल थे। तीन कैम्पस क्लब व लायंस क्लब आफ बेटमा प्रारंभ करने की भी घोषणा की गई। संचालन प्रदीप काबरा ने किया। आभार माना राधेश्याम काबरा ने।

बच्चों को मिली सौगात

लायंस क्लब आफ इंदौर अरिहंत ने सर्वोदय बाल विनय मंदिर में यूनिफार्म वितरण के लिए शिविर लगाया। इस मौके पर दो बच्चों की सालाना फीस का चेक भी संस्था प्रमुख को प्रदान किया गया। अतिथि डॉ. जवाहर बियाणी, बीएम जोशी, प्रेमलता जैन, नेमीचंद जैन, रमेश कासलीवाल, हीरालाल पाटनी, कमलकुमार काला आदि थे। क्लब सचिव कमल कुमार काला ने आभार माना।

अनमोल हैं हमारी आंखें

दिगंबर जैन महिला परिषद् इंदौर ने वासन आई केयर हास्पिटल के सहयोग से दो दिवसीय नेत्र जागरूकता व उपचार शिविर लगाया। इसमें क्लब अध्यक्ष हेमलता अजमेरा, क्लब की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा विनायका, आरके जैन ने कहा कि आंखें अनमोल हैं, हमें इनकी हिफाजत गंभीरता से करना चाहिए। आयोजन में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सोलंकी, मिलिंद रोकड़े, रवींद्र प्रसाद, प्रतीक महाजन ने सेवाएं प्रदान कर सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में आईएल जैन, लता डोसी, शकुन जैन, संध्या जैन का विशेष सहयोग रहा।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger