लायंस क्लब सोलन वैली: रेलवे स्टेशन को गोद लिया

सोलन। लायंस क्लब सोलन वैली ने रविवार को बड़ोग रेलवे स्टेशन को गोद लेते हुए एक अनुपम तथा अनोखे सेवाकार्य की ओर से पखवाडे़ को चार चांद लगा दिए। बिजली की लड़ियों तथा रुईं की बर्फ के साथ खासतौर पर क्रिसमस व बड़े दिन के लिए स्टेशन को सजाया। यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन मदन शर्मा ने रविवार को जारी बयान में दी।
उन्होंने बताया कि स्टेशन उस समय चमचमा उठा जब रात का अंधेरा ढलने से पहले छह बजकर पंद्रह मिनट दिन की पहली रेलगाड़ी के मुसाफिरों का क्लब के सदस्यों ने चाय व नाश्ते के साथ स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर होने के कारण लगभग 500 यात्रियों से खचाखच भरी हुई रेलगाड़ी के प्रत्येक यात्री ने सुबह-सुबह नींद खुलते ही एक नहीं दो-दो सांता क्लोज के दर्शन किए तथा उनके हाथों से भेंट स्वीकार किए।

उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों ने बडे़ उत्साह के साथ प्रत्येक यात्री को नाश्ते के साथ-साथ प्लेटफार्म स्वच्छता तथा पर्यावरण सुरक्षा संबंधी पर्चे बांटे तथा हिमाचल का प्रदूषण रहित तथा कालका शिमला विश्व धरोहर रेलवे लाइन पर कूड़ा कचरा न फेंकने की अपील की। देशभर से आए हुए सैलानियों ने क्लब के इस अनूठे प्रयास को बहुत सराहा तथा बहुत उत्साहित होकर क्लब के सदस्यों, प्रधान रमिंदर बावा तथा डा. रविकांत सूद जो सांजा क्लास के रूप में सभी सैलानियों का भरपूर मनोरंजन कर रहे थे, उनके साथ सैकड़ों फोटो खिंचवाई।

इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य डा. रविकांत सूद, सुरेश बंसल, राजीव कोहली, विजय वर्मा, कृपाल सिंह, विनोद गुप्ता, चंद्रकांता, शिवानी वर्मा, मीना सूरी, अजय, शर्मा, रश्मि शर्मा, मदन शर्मा, अनूप सूद, अमरजीत कोहली, केडीएस रंधावा, डा. रविकांत सूद, डा. विनोद सूरी आदि मौजूद थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger