महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का साठ से अधिक संस्थाओं द्वारा अभिनन्दन

महावीर इंटरनेशनल: धीरज कोठारी का अभिनन्दन समारोह
बीकानेर। सेवा का कार्य न किसी जाति का भेद देखता है और न किसी सम्प्रदाय का। बिना किसी भेदभाव के मानव मात्र के कल्याण के लिए की गई सेवा ही सच्ची सेवा है। इसी तरह की सेवा महावीर इंटरनेशनल कर रहा है। उक्त विचार रविवार को यहां हंसा गेस्ट हाऊस में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने व्यक्त किए। समारोह में महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर धीरज कोठारी का उनकी सेवाओं के लिए लगभग साठ से अधिक संस्थाओं की ओर से अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भगवान महावीर ने समाज में बनी जाति-सम्प्रदाय, ऊंच-नीच की दीवारें तोडऩे का काम किया है। महावीर इंटरनेशनल व इसके अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कोठारी भी इसी भावना से सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। जो सराहनीय है। सांसद ने मलेरिया की रोकथाम के लिए किए गए महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर निगम मेयर भवानीशंकर शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर जरुरतमंदों की सेवा करना बड़े पूण्य का कार्य है। उन्होंने बीकानेर की पांच सौ साल पुरानी सदï्भाव की परम्परा का उल्लेख करते हुए महावीर इंटरनेशनल जैसी संस्थाओं के इनमें योगदान की सराहना की। महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कोठारी ने अपने सम्मान के प्रति विभिन्न संस्थाओं का आभार जताया। उन्होंने बीकानेर केन्द्र के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए बेबी किट वितरण की तारीफ की तथा संस्था के ‘ग्रीन इंडया प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति हो तो धन की कोई कमी नहीं आती। दूसरों के काम आने वाले ठोस काम होने जरुरी है। धीरज ने सीखने की प्रवृत्ति को बलवती करने पर जोर देते हुए एक उदाहरण के साथ कहा कि हालांकि अच्छे काम की बुराई भी होती है मगर उसकी चिंता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निंदा हमेशा जिंदे आदमी की ही होती है लेकिन सेवा सदैव तन्मयता भरा सुकून देती है। समारोह में संस्था की बीकानेर इकाई की ओर से कोठारी को एक चैक भी भेंट किया गया। इससे पूर्व महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केन्द्र के अध्यक्ष बच्छराज कोठारी ने बीकानेर केन्द्र ने सेवाभावी संस्थाओं के सहयोग से पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण, मलेरिया नियंत्रण, रोग नियंत्रण के लिए चिकित्सा शिविर के आयोजनों में बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक आर.के.दासगुप्ता, गुलाम रसूल शाद, हीरालाल हर्ष, प्रो. सुमेरचन्द जैन, भवानीशंकर आदि ने भी विचार रखे। इस मौके पर अतिथियों ने महावीर इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज कोठारी को अभिनन्दन पत्र भेंट किया। पत्र का वाचन डा. किरण नाहटा ने किया। विभिन्न संस्थाओं की ओर से कोठारी का सम्मान किया गया। अतिथियों ने कोठारी को शॉल, श्रीफल भेंट किया गया व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष सोमचन्द सिंघवी, ख्यातनाम उद्योगपति सुमेरमल दफ्तरी, युवाओं के मार्गदर्शक मुकेश अग्रवाल, पूर्व न्यासी हीरालाल हर्ष, गेवरचन्द मुसरफ, मुक्ति के राजेन्द्र जोशी, सुरेन्द्र सेठिया ‘उत्सव, धरणीधर संस्था के भंवर आचार्य, भारत विकास परिषद के गणेश गुप्ता, रोटरी क्लब के मनमोहन कल्याणी, स्काऊट गाईड संघ के मनोज व्यास, संजय पुरोहित, बुलाकी शर्मा, सुमेरचन्द जैन, पार्षद राजेश भोजक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरेहित व राजेन्द्र जोशी ने किया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger