लिया समाजसेवा का संकल्प

सर पद्मपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी भटेवर के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने डिग्री, मेडल के साथ समाजसेवी का भी संकल्प लिया। एमबीए के गोल्ड मेडलिस्ट हिमांशु अरोरा ने सभी डिग्रीधारियों को संकल्प दिलाया कि मैं अपनी सेवा भावनाओं से अपने परिवार के साथ साथ अपने राज्य, राष्ट्र और देश का भी नाम रोशन करूंगा। जनसेवा की भावनाओं और राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए विचारों का आदान प्रदान करूंगा। 
शाम छह बजे शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन टाइम लाइन के आधार पर हुआ। विवि परिसर के खुले ऑडिटोरियम में स्टूडेंट्स और अभिभावकों के बैठने की अलग अलग व्यवस्थाएं की गई थी। दीक्षांत समारोह के लिए तैयार की गई विशेष धुन के साथ स्टूडेंट्स, बोम सदस्यों तथा एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों ने ऑडिटोरियम में प्रवेश किया। इस दौरान सभी ने समारोह के लिए आवश्यक गाउन धारण किया हुआ था। प्रतिवेदन के बाद डिग्रियां प्रदान की गईं।

यूके के टिसाइड यूनिवर्सिटी के चांसलर लॉर्ड लॉरेंस सॉयर ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब शिक्षा में वैश्विक स्तर के मुद्दों को जोड़ा जाए। देश में समय समय कर उभरने वाले इन मुद्दों के निराकरण को लेकर पाठ्यक्रम तैयार किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विवि को भी चाहिए कि वे अपने यहां से ऐसे विद्यार्थियों को तराशें, जो आगे चलकर राष्ट्र और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger