छात्र-छात्राओं ने रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली

कांकेर. जिला एडस नियंत्रण समिति के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन 1 अक्टूबर को किया गया। आयोजन समिति के तत्वावधान में शहर के पीजी कालेज और कन्या कालेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। रैली शासकीय कन्या कालेज से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए जिला अस्पताल में संपन्न हुई। जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के संबंध में परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया।



कार्यक्रम अधिकारी जिला मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन पांडे ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है। अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें जिससे लोगों को जरूरत के समय रक्त के लिए न भटकना पड़े। रक्तदान से किसी को नया जीवन मिलता है। सिविल सर्जन डॉ. डी के तुर्रे ने कहा कि रक्तदान के प्रति बहुत ज्यादा गलतफहमी है जिससे लोग रक्तदान करने से कतराते है। इन भ्रान्तियों को दूर करना जरूरी है। रक्तदान करने से उर्जा बढ़ती है। पूरे अक्टूबर माह में रक्तदान के लिए लोगों को पे्ररित किया जाएगा। इस संबंध में कार्ययोजना भी बनाई जा रही हैं। जिला एड्स नियत्रंण समिति के नोडल अधिकारी एस के राव ने कहा बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंद को रक्तदान करें। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। जिला अस्पताल में बहुंत से केस खून की कमी के संबध में पहुंचते है। इस कारण सभी को रक्तदान करने आगे आना चाहिए। रक्तदान करना सभी का कर्तव्य है। रक्तदान मानवता से जुड़ा हुआ है। पीजी कालेज के सहायक प्राध्यापक डा राजकुमार ठाकुर ने बताया वे 16 बार अपने जीवनकाल में रक्तदान कर चुके है। वे आगे भी बिना किसी स्वार्थ के लोगों को रक्तदान करते रहेगें। सभा को सहायक प्राध्यापक डॉ. एस आर बंजारे, सुनील साहू, पीएम दास ने भी संबोधित किया। शेषत्नपेज-१६
रक्तदान दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में एडस काउन्सलर निर्भय साहू, सुनीता पाठक सहित अस्पताल स्टाफ के एस आर नाग, एच आर साहू, रवि सिंग, नरेन्द्र चतुर्वेदी ने विशेष योगदान दिया।
निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता हुई
रक्तदान दिवस के अवसर पर 30 सितम्बर को शहर के पीजी कालेज और शासकीय कन्या कालेज में निंबध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निंबध में 25 और चित्रकला प्रतियोगिता में छह विद्यर्थियों ने भाग लिया। निबंध में मिश्री लाल सिन्हा प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर छैलेन्द्र नायक और तृतीय स्थान पर छात्रा स्वर्णा सोनी रही। चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर अभिषे जैन, द्वितीय स्थान पर परमांनद पटेल और तृतीय स्थान पर स्वर्णा सोनी रही। वही शासकीय कन्या कालेज में हुए निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शहाना शेख, द्वितीय स्थान पर रश्मि मंडावी और तृतीय स्थान पर रिचा ठाकुर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पद्ममिनी मंडावी, द्वितीय स्थान पर दीक्षा गढ़पाले तथा तृतीय स्थान पर वंदना बघेल रही। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया।
13 लोगों ने किया रक्तदानरक्तदान दिवस पर कुल 13 रक्तदाताओं ने शाम 5 बजे तक रक्तदान किया। जनसहयोग समाज सेवी संस्था से जुड़े शत्रुघन सोनी, सरजु यादव के अलावा विश्वश्वर कोरार्म, भागवत शोरी, सुभाष, अरूण नेताम, नंदलाल मातलाम, श्रीकांत दास, संजय मंडावी, राजेश साहू, भोजराज जैन, बनस राम नाग तथा भाऊराम नेताम ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
मंच संचालन अस्पताल स्टाफ के ईश्वर देव नरेटी ने किया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger