रोटरी क्लबों का सामूहिक स्नेह मिलन

श्रीगंगानगर। रोटरी क्लब की जिला मुख्यालय की चारों इकाइयों का सामूहिक दीपावली स्नेह मिलन 'उत्सव-2011' रविवार रात सिटी गॉर्डन में रखा गया। मुख्य अतिथि, क्लब के आगामी जिला प्रांतपाल एसआर पासी ने आपसी एकजुटता को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि सुख-दुख सांझा किए जाने चाहिए। मुख्य अतिथि पासी तथा रोटरी क्लब ईस्ट, श्रीगंगानगर सिटी, मेन एवं रोटरी क्लब मारवाड़ के अध्यक्ष विनोद चमडिय़ा, जगदीश बंसल, डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्रीकृष्ण मील, रोटरी सिटी के आगामी अध्यक्ष सीताराम शेरेवाला आदि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

स्नेह मिलन कई मायने में अनूठा रहा। महिलाओं-बच्चों, बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लिए रोचक प्रतियोगिताएं रखी गईं थीं। कुछ मौकों पर तो ठहाके लगे। जोगेन्द्र कोचर एंड ग्रुप ने भी प्रस्तुति दी। संजय गुप्ता प्रोजेक्ट चेयरमैन थे। स्नेह मिलन के आखिर में आकर्षक आतिशबाजी हुई। संयोजन ललित डोडा एवं मधु ग्रोवर ने किया।
 
आपसी मेलजोल पर जोर देंगे पासी 
रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक 3090 के आगामी जिला प्रांतपाल एसआर पासी अपने कार्यकाल में आपसी मेलजोल पर सर्वाधिक जोर देंगे। श्रीगंगानगर दौरे के समय 'सांध्य बॉर्डर टाइम्स'  से बातचीत में उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब में 'फैलोशिप' को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पोलियो मुक्ति का सपना रोटरी इंटरनेशनल के प्रयास से संभव हो पाया है। क्लब के प्रयास से अब पाकिस्तान में भी पोलिया मुक्ति का आंदोलन गति पकड़ा है। रोटरी क्लब की इकाइयां लगभग 200 देशों में कार्यरत है, इस अंतरराष्ट्रीय संगठन से जुडऩा सौभाग्य की बात है। आज क्लब में दान के क्षेत्र में भारत दुनिया में अमेरिका, जापान के बाद तीसरे नम्बर पर है, यह देश के लिए गौरव की बात है। श्रीगंगानगर में क्लब की चारों इकायों के सामूहिक स्नेह मिलन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए पासी ने कहा कि इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। चारों इकाइयों के अध्यक्षों का प्रयास प्रशंसनीय है, इस तरह आगे भी सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होने में उन्हें असीम खुशी मिलेगी।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger