रोटरी क्लब की अनोखी दुकान सजाओ स्पर्धा

रतलाम. दीपावली पर रोटरी क्लब की अनोखी दुकान सजाओ स्पर्धा ने व्यवसायियों में नया जोश भर दिया। बुधवार को हुई स्पर्धा के बाद शुक्रवार को क्लब ने विजेताओं के नाम घोषित किए। इसमें साड़ी व कपड़ा वर्ग में सुफलम, बर्तन में वस्तीमल कसेरा और सराफा में जुझारमल प्रथम रहे। स्पर्धा में करीब 101 दुकानें शामिल हुई। इसमें मुख्यत: साड़ी, बर्तन, सराफे की दुकान रही।

देखने में लगे चार घंटे- बुधवार रात क्लब के निर्णायकों की टोलियों ने दुकानों पर जाकर संचालकों द्वारा की गई सज्जा को देखा। दुकानों का अवलोकन करने में चार घंटे लगे। निर्णायकों में उषा रमेश चोपड़ा, अमिता आर.सी. अय्यर, वनीता हीरालाल चोपड़ा, रुचि अनुराग लोखंडे, संगीता संजय पिरोदिया, इंदु विनोद मेहता शामिल थीं। सर्वाधिक दुकान साडिय़ों की थीं इसलिए क्लब को दो सांत्वना पुरस्कार भी देने पड़े।

जीवित हुई परंपरा- रोटरी क्लब की इस स्पर्धा ने दुकान सजाने की वर्षों पुरानी परंपरा को फिर से जीवित कर दिया है। बर्तन व्यवसायी बंटी कसेरा के मुताबिक 90 के दशक तक माणकचौक के आसपास के बाजारों में स्थित सभी दुकानदार दीपावली पर दुकानें सजाते थे। उस समय स्पर्धा नहीं होती थी। धीरे-धीरे यह परंपरा बंद हो गई। क्लब ने अच्छी शुरुआत की है। दुकानदारों का भी पुराना जोश जाग उठा है।
ये रहे विजेता
साड़ी व कपड़ा व्यवसाय
प्रथम - सुफलम, नौलाईपुरा
द्वितीय - परिधान, न्यू क्लॉथ मार्केट
तृतीय -फैशन घर, माणकचौक
सांत्वना -अजय साड़ी तोपखाना, संध्या साड़ी चौमुखी पुल
बर्तन व्यवसाय
प्रथम -वस्तीमल उदयचंद
द्वितीय - कृष्णकुमार रणछोड़लाल कसेरा
तृतीय - सुखलाल झमकलाल गांधी
सराफा व्यवसाय
प्रथम - जुहारमल झमकलाल
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger