गाय के गोबर से जो घर लीपे गये थे वहीं घर भोपाल गैस काण्ड में सुरक्षित रहे

रमाकान्त अग्रहरि 
कानपुर। यदि आपके घर की बिजली चली गई है तो चिंता न करें आपका इनवर्टर गौमूत्र से चार्ज करने की तकनीकी अपने भारत में तैयार हो गई है तथा मच्छर से छुटकारा पाने के लिये बिना किसी रसायनि हानि के अब आप आल आउट के स्थान पर गौमूत्र और बनस्पति से तैयार तरल पदार्थ को आल आउट के मशीन पर लगाकर स्वस्थ नींद पा सकते है। ये बाते गौसेवा प्रमुख उमाकान्त गुप्ता ने कही है।

यूपी के महोबा जिले के सरस्वती शिशु मंन्दिर स्कूल में हुई गौसेवकों की एक बैठक में राष्टीय स्वयंसेवक संघ गौसेवा कानपुर प्रान्त प्रमुख श्रीगुप्ता ने बैठको को सम्बोधित करते हुये कहा कि यदि देश को स्वालम्बी बनाना है तो लोगों को देशी गाय के चरणों में आना ही पडेगा क्योंकि गौसेवा में अनेक प्रकार की बिमारियों के साथ ही घरों में समृद्वि शत प्रतिशत आयेगी ही। 1250 अवधि की कलयुग की 1200 अवधि समाप्ति हो गई है मात्र 50 वर्ष सतयुग आने में लगेगा यानि सतयुग तक वही मनुष्य पहुचेगा जो गौसेवा में लीन है और काम, क्रोध, लोभ आदि से परे होगा। ध्यान से सुन रहे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये आगे बताया कि गाय के गोबर से जो घर लीपे गये थे वहीं घर भोपाल गैस काण्ड में सुरक्षित रहे उनके बच्चे न तो बिकलांग पैदा होते है और न ही अपंग, बाकी आप सब ने देखा भोपाल के हाल क्या थे। अमेरिका ने भी सिद्व कर दिया है कि जर्सी गाय के दूध पीने से कैंसर होता है, अमेरिका ने अपने यहां जर्सी गाय पर रोक लगा दिया है।

प्रान्त के प्रत्येक जिलों में गाय की महिमा का प्रचार प्रसार के लिये चलाये जा रहे गौ महिमा कार्यक्रम इटावा, औरैया, फतेहपुर, महोबा, झांसी के बाद अब कानपुर में आयेाजित इस कार्यक्रम में उमाकान्त ने बताया कि रोजाना गौमूत्र पीने से मुख कैंसर तीन माह में जड़ से खत्म हो जायेगा और मात्र 41 दिन में स्नान के बाद गौमाता के सात परिक्रमा लगाने व पूजा करने से आप अपनी हर मनेाकामना की प्राप्ति कर सकते है। कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घरों में गौ महिमा का प्रचार करने को कहा गया। जिला कार्यवाह रामसिंह की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से श्री सनी कुमार, जुग्गा गुप्ता, राकेष, इम्तियाज भाई सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share this article :
 

+ comments + 2 comments

जब तक इन्हें पेटेंट कर बाज़ार में प्रतिष्ठित नहीं कर दिया जाता ये बातें तथाकथित 'पुराने समय के पुष्पक' विमान की सी ही लगती हैं..

Anonymous
March 9, 2012 at 7:48 AM

yeh hmaari govt. ki kamjori hai jo inper dhyan nahi deti hai. cow me bahut mahima hai.
R.K. Gupta
Ranjana gupta
Nirmala Gupta
Dipak Gupta
Satish Gupta
Radha Gupta
Fatehpur UP
8-3-2012

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger