रोटरी क्लब पांवटा: कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगा

पांवटा साहिब (सिरमौर)। रोटरी क्लब पांवटा क्षेत्र में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों का सहारा बनेगा। आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगा। वर व वधू दोनों परिवारों द्वारा पहले सहमति व विवाह तय किया गया हो। इसके लिए 19 फरवरी 2012 तक पंजीकरण की अंतिम तिथि रखी गई है। नगर पालिका मैदान पांवटा में 9 मार्च को कार्यक्रम होगा।
रोटरी क्लब पांवटा अध्यक्ष एनपीएस सहोता व महासचिव हरदेश बत्रा ने कहा कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण तिथि 19 फरवरी रखी गई है। तय की गई तिथि तक आवेदनों में पात्रता जांची जाएगी। इसके बाद कमेटी धार्मिक रीति रिवाज अनुसार विवाह की व्यवस्था होगी। विवाह के लिए दोनों परिवारों व पंचायत प्रधान द्वारा प्रमाण व सहमति पत्र जमा करवाना जरूरी होगा। रोटरी क्लब ने इस सामूहिक विवाह के समारोह में सहयोग करने वालों से भी आग्रह किया है। जिससे कन्यादान, धर्मार्थ व सेवा भावना कार्य को बढ़ावा मिल सके ।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया। बैठक में रोटरी क्लब पांवटा के सचिव हरदेश बत्रा, कोषाध्यक्ष तलविंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रिपूदमन कालरा, सामुदायिक विवाह काउंसलर डा. आरएम गुप्त, संयोजक एसएस गुप्ता, सह संयोजक सुमेश गुप्ता व मनमीत सिंह आदि मौजूद थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger