लायंस क्लब सिरसा: रक्तदान शिविर

सिरसा। लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से नववर्ष के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिला के नोहर कस्बा के गांव ढाणी लाल खां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान का पूरा कार्य रक्तदान वाहिनी नामक वाहन में ही सम्पन्न करवाया गया। इस रक्तदान शिविर में अमर सिंह नायक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 22 लोगों ने अपनी इच्छानुसार रक्तदान किया। शिविर को संबोधित करते क्लब के चार्टर प्रधान लायन संजय खन्ना ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हम रक्तदान करके किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नए रक्त का संचार होता है। इस अवसर पर लायंस क्लब सिरसा स्टार की ओर से रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर व रैडक्रॉस सोसयटी की तरफ से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रैडक्रॉस से अश्वनी शर्मा, लायन क्लब के चार्टर प्रधान संजय खन्ना, लायन प्रवीन सचदेवा, लायन गुरूराज करन सिंह, क्लब के अध्यक्ष मिलन कालड़ा, सचिव नरेन्द्र रातुसरिया व कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger