रोटरी क्लब शिवपुरी का विशाल स्वास्थ्य शिविर 8 को

शिवपुरी- शहर में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब शिवपुरी एवं महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8 जनवरी 2012 रविवार केा एकदिवसीय विशाल मेगा सुपर कैम्प(स्वास्थ्य शिविर) आयोजित होने जा रहा है। यह शिविर स्थानीय परिणय वाटिका शिवपुरी में प्रात: 10 बजे से दोप.3 बजे तक जारी रहेगा। जिसमें हर बीमारी से ग्रसित मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पंजीयन करने के पश्चात परीक्षण किया जाकर उन्हें दवा व अन्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की जाएगी। पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
रोटरी क्लब शिवपुरी के अध्यक्ष सुबोध अरोरा व सचिव अजय बिन्दल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि  क्लब एवं महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में 'मेगा सुपर स्पेशियलिटीज हैल्थ कैम्पÓ (विशाल स्वास्थ्य शिविर) का आयोजन 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे से स्थानीय परिणय वाटिका छत्री रोड शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में पंजीयन का कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें पंजीयन के लिए डॉ.ओ.पी.शर्मा शर्मा क्लीनिक गुरूद्वारे के पास, डॉ.एम.डी.गुप्ता राजेश्वरी रोड, डॉ.दिलीप जैन अरिहंत पैथोलॉजी, डॉ.सुशील वर्मा वर्मा नर्सिंग होम छत्री रोड, डॉ.कविता गर्ग कविता नर्सिंग होम सदर बाजार, अग्रवाल मेडीकल स्टोर सदर बाजार, गोयल मेडीकल स्टोर गांधी मार्के ट शिवपुरी पर संपर्क किया जा सकता है। 

शिविर में स्त्री रोग के लिए विशेषज्ञ डॉ.श्रीमती शैला सप्रे, डॉ.श्रीमती सुषमा त्रिवेदी, डॉ.स्वाति जोशी, फिजीशियन/हृदयरोग एवं मधुमेह के लिए डॉ.शरद इन्द्रापुरकर, डॉ.सुनील गड़कर, डॉ.श्रीमती शिल्पा वुचके, डॉ.संजय धवंले, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ में डॉ.के.एम.वेलापुरकर, डॉ.अनन्त केटवर, डॉ.प्रवीण गर्ग, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ.ए.वी.सप्रे, डॉ.प्रदीप त्रिवेदी, डॉ.वीरेन्द्र मुंगी, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ.रवीन्द्र बंसल, त्वचा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.खोजेमा सैफी, न्यूरोसर्जन डॉ.अविनाश शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.शांतिस्वरूप मित्तल, डॉ.अपूर्वा जैन, न्यूरोफिजीशियन डॉ.के.बी.लोबलेकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश मजूमदार, डॉ.सुनील बूचके, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील भास्कर जोशी, आयुर्वेद वैद्य. प्रदीप घोड़के, वैद्य विट्ठल साराबाईकर, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.तुषार धाड़के, डॉ.ऐनी गुप्ता, होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ.अंकिता गुप्ता इस शिविर में अपनी सेवाऐं देंगे। जिले भर के समस्त विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों से रोटरी क्लब व महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल ग्वालियर का आह्वान है कि वह इस विशाल स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराऐं और शिविर का लाभ उठाकर स्वास्थ्य जीवन पाऐं।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger