लॉयन्स क्लब चर्म रोग परीक्षण शिविर: 80 लोगों ने कराया परीक्षण

डबरा। लॉयन्स क्लब द्वारा लगाए गए चर्म रोग परीक्षण शिविर में नगर के 80 लोगों ने ग्वालियर के प्रसिद्ध चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. खोजेमा सैफी से परीक्षण कराया। शनिवार को लॉयन्स अटेंडर हॉल में चर्म रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 लोगों ने पंजीयन उपरांत अपना परीक्षण कराया। शिविर में क्लब द्वारा उपलब्ध दवाएं नि:शुल्क प्रदान की गर्इं।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष भीष्म हवलानी, सचिव केवल कृष्ण सूरी, नारायण दास मांडिल, महेश सदाना, दामोदर गुप्ता, डॉ. सुधांशु गुप्ता, गंगाराम रोहिरा, अशोक गर्ग, कमल मोदी, पवन अग्रवाल, अशोक नैना, रमेश रोहिरा, बसंत वाधवानी, अनिल जैन, जयपाल हवलानी आदि उपस्थित थे। दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न डबरा। शनिवार को तहसील कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में जनपद की दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संतोष कुशवाह ने की। जनपद की दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें नियमित खाद्यान का वितरण न करने वाली समिति के खिलाफ कार्रवाई न करने पर एसडीएम ने सहायक खाद्य अधिकारी धाकरे को फटकार लगाई। तथा जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। स्कूलों में गणवेश वितरण, मध्याह्न भोजन, पोषण आहार पर भी चर्चा हुई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पडेÞ हैंडपम्पों के संधारण के लिए पीएचई के सहायक यंत्री को निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम डॉ. अनुज रोहतगी, तहसीलदार रूपेश उपाध्याय, नायब तहसीलदार सियाराम धाकड़, बीआरसीसी डीके गुप्ता, एसएडीओ महेश बाबू शर्मा, बीईओ शिवशंकर श्रीवास्तव, सिंचाई विभाग के उपयंत्री जेपी नामदेव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger