लॉयन्स क्लब: 18 मरीजों की आंखों का सफलता पूर्वक आपरेशन

फरीदकोट. स्थानीय समाज सेवी संस्था लायंस क्लब गंगसर जैतो द्वारा रविवार को गऊशाला रोड पर स्थित लायंस आई केयर सेंटर में आंखों का नि:शुल्क जांच व आपरेशन शिविर लगाया गया। कैंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पंजाब जलस्त्रोत प्रबंधन निगम के सीनियर इंजीनियर सुरजीत सिंह ने किया। जबकि जनरल समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोयल बठिंडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मुख्य अतिथी ने गत दिनों दिल्ली में लायंस क्लब गंगसर जैतो को वर्ष 2009-10 का 'अंधों का शूरवीर' अवार्ड मिलने पर क्लब को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा उत्तम सेवा है, इस से बड़ा कोई धर्म नहीं है।


संस्था चेयरमैन राम अवतार वर्मा व सचिव व प्रोजैक्ट चैयरमैन नरेश मित्तल ने बताया कि कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रूपेश सिंगला व उनकी टीम के सदस्यों राजू सिंह, इन्द्रजीत कौर, केवल भगतुआना, बाबू सिंह ने 165 मरीजों की आंखों का निरीक्षण किया और जाच के बाद 18 मरीजों की आंखों का सफलता पूर्वक आपरेशन किया गया। शिविर के दौरान जरूरतमंद मरीजों को खाना व दवाइयां संस्था द्वारा नि:शुल्क दी गई। संस्था द्वारा आए मेहमानों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष लोकेश गर्ग, पूर्व चेयरमैन लायन राकेश रोमाना, कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल, प्रसिद्ध एडवोकेट पुरुषोत्तम सिंगला, राजीव गोयल बिटटू बादल, नरेश कुमार गर्ग, रघुनंदन पराशर, कुलभूषण महेश्वरी आदि मौजूद थे।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger