ओशो प्रेम ध्यान शिविर का समापन, 14 ओशो प्रेमियों का सन्यास हुआ

ओशो प्रेम ध्यान शिविर
शिवपुरी-ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय 9वां ओशो प्रेम ध्यान साधना शिविर का आयोजन स्थानीय होटल शुभम पैलेस खिन्नी नाका पर आयोजित किया गया। जहां सैकड़ों ओशोप्रेमियों ने इस शिविर में शामिल होकर ओशो की ध्यान, साधना, सत्संग और ओशो भक्ति की। शिविर के समापन अवसर पर 14 ओशोप्रेमियों का दिल्ली से आई मॉं राबिया व शिविर संचालक स्वामी रामगोविन्द ने सन्यास कराया।

कार्यक्रम समापन के अवसर पर जानकारी देते हुए ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी के भूपेन्द्र विकल ने बताया कि ओशो प्रेमियों के लिए तीन दिवसीय ओशो प्रेम ध्यान साधना शिविर 16,17,18 सितम्बर को आयोजित किया गया। इस शिविर में दिल्ली से मॉं राबिया एवं संचालन के लिए स्वामी रामगोविन्द विशेष रूप से पधारे थे। जिनके निर्देशन में प्रतिदिन प्रात: 6:30 बजे से रात्रि 8:45 बजे तक ओशो की विभिन्न ध्यान विधियों का प्रयोग ध्यान साधना करके नृत्य महोत्सव मनाते हुए समस्त ओशो प्रेमी, मॉं, स्वामी आनन्द उत्सव मनाते रहे। गत दिवस शिविर के समापन अवसर पर सायंकाल 7 बजे नव सन्यास महोत्सव बड़े ही उल्लास व उत्सव के माहौल में नृत्य ध्यान करते हुए संपन्न हुआ। शिविर के समापन पर 14 ओशो प्रेमियों राजेन्द्र जैन, रामकृष्ण, राजकुमार माथुर, संदीप जैन, गिर्राज द्विवेदी, कमलेश, मुनि शर्मा, अदिति जैन, श्रीमती नीलू गुप्ता, सतपाल, लीलूराम व दिव्यांशी शामिल है और इनका नामांकरण भी किया गया। देशभर से आए 182 ओशोप्रेमी इस शिविर में शामिल हुए। साथ ही नगर के गणमान्य व आध्यात्मिकजनों ने भी शिविर स्थल पहुंचकर उत्सव में हिस्सेदारी निभाई साथ ही ओशो प्रदर्शनी को अवलोकन भी किया। समापन अवसर पर आभार भूपेन्द्र विकल द्वारा प्रदर्शित किया गया।

ओशो प्रेम ध्यान शिविर

ओशो प्रेम ध्यान शिविर

ओशो प्रेम ध्यान शिविर
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger