पुल से परेशान 10 वार्डों के प्रतिनिधियों की बैठक

बीकानेर। बीकानेर के गजनेर रोड़ पर बने पुल से परेशान 10 वार्डों के प्रतिनिधियों की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पुरोहित के निवास पर मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक शिवनामसिंह की अध्यक्षता में रखी गई। जिसमें यह तय किया गया कि आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती को गांधीवादी तरीके से पुल के दोनों के रास्ते पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर अपनी मांगे प्रशासन के समक्ष रखेंगे।

सभा में पुल से हो रही परेशानियों से घिरे मुख्य रुप से अमरसिंहपुरा, विवेकनगर, पजाबगिरान, भुट्टावास, सुभाषपुरा, गिन्नाणी, धावड़िया, रानीसरबास व धर्मकांटा व सर्वोदय बस्ती चौराहे के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं व अपने-अपने विचार रखे तथा आगामी 25 सितम्बर को पुन: इस धरने के सम्बन्ध में आचार्य भवन में आम नागरिकों की आम सभा रखने व धरने में समाजसेवी संस्थाओं, वार्डपार्षदों, स्कूली छात्रों, सांसद व विधायकों को आमंत्रित कर धरने में जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया। मोहल्लेवासियों की इस पुल के घटिया निर्माण व ऊपर लेवल सही नहीं होने, पुल के दोनों ओर सर्विस रोड़ का निर्माण अभी तक नहीं होने, बारिश के समय पानी निकासी की कोई सुचारु व्यवस्था नहीं होने, थोड़ी सी बारिश से पानी पुल से दोनों तरफ पानी बहकर चौधरी भीमसेन सर्किल व दूसरी ओर कोठारी अस्पताल तक पानी भरने व प्रस्तावित सर्विस रोड़ के बीच के अवरोध अभी तक नहीं हटाने व चार वर्षों तक पुल के निर्माणाधीन होने के दौरान हुई क्षतिग्रस्त पास के मोहल्ले की सड़कों का पुन:निर्माण नहीं करवाने तथा पुल के पास की सड़कें सी.सी. रोड़ की बनाने, पुल निर्माण के बाद हो रही अत्यधिक दुर्घटनाओं को रोकने बाबत् पुलिस लाईन चौराहे, सर्वोदय बस्ती रोड़ व धर्मकांटा पर सर्किल व ट्रेफिक लाईट के बनाने की प्रशासन द्वारा समय सीमा निर्धारण करने के लिए, पुल के नजदीक कॉलेज व स्कूलें होने से उनके नजदीक शराब का ठेका हटवाने व रात्रि में पुल के नीचे असामाजिक तत्वों के जमावड़े व पुलिस गश्त की व्यवस्था करने के साथ-साथ पुल के दोनों और मोहल्लेवासियों की सुविधा हेतू सीढ़ियों अथवा रैम्प की व्यवस्था हेतू तथा पूल के नीचे से दोनों तरफ आने-जाने के लिए रास्ता उपलब्ध करवाने जैसे मुद्दों पर विचार रखे जाएंगे। 
प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार सभा में मुख्य रुप से एडवोकेट अजय पुरोहित, शिवानाम सिंह, केसरीसिंह सैनी, रामगोपाल खड़गावत, बशीर अहमद, मोहम्मद रमजान एडवोकेट, राजा भाटी, दीपक हक्सर, सुधीश शर्मा, कालूराम भाटी, नवनीत सिंह भदौरिया, श्रवण सिंह सांखला, वेदप्रकाश रहेजा, किसनलाल गहलोत, अशोक सिंह भाटी, ओमप्रकाश भाटी, राजेन्द्र पुरोहित, मालमसिंह मांगलिया, प्रवीण आचार्य, देवकिसन सुथार, संजय पुरोहित, राजेश चावला व मोहम्मद इकबाल लोगों ने सक्रिय रुप से भाग लिया।
Share this article :
 

Post a Comment

 
Support : Creating Website | Johny Template | Mas Template
Copyright © 2011. Angels Express - All Rights Reserved
Template Created by Creating Website Published by Mas Template
Proudly powered by Blogger